thumbnail

सुरक्षित यात्रा हेतु मालदा मंडल द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे अग्नि सुरक्षा उपायों को किया गया सुदृढ़....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुरक्षित यात्रा हेतु मालदा मंडल द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे अग्नि सुरक्षा उपायों को किया गया सुदृढ़

संवाददाता - शाहिद आलम


गर्मियों की शुरुआत के साथ ही सूखी घास और वनस्पति के कारण रेलवे ट्रैक के किनारे आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने व्यापक अग्नि रोकथाम अभियान शुरू किया है।


*मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* के नेतृत्व में *भागलपुर और जमालपुर* सहित संवेदनशील खंडों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे की विशेष टीमें, मैनुअल और यांत्रिक उपकरणों से लैस होकर, रेलवे ट्रैक के किनारे से सूखी घास, झाड़ियों और वनस्पति को हटाने के कार्य में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं।


अग्नि सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेलवे कर्मचारियों और रेलवे परिसरों के आसपास रहने वाले स्थानीय नागरिकों के बीच नियमित निरीक्षण और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही, संभावित अग्नि खतरों की पहचान और रोकथाम के लिए रेलवे ट्रैक की गश्त और निगरानी को तेज किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाया गया है।


रेलवे प्रशासन यात्रियों और आम जनता से अपील करता है कि वे रेलवे ट्रैक के पास जलती हुई सिगरेट फेंकने, कचरा जलाने या अन्य किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जिससे आग लगने की संभावना हो। साथ ही, रेलवे परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में स्थानीय समुदायों से सहयोग करने की भी अपील की जाती है।


मालदा मंडल एक सुरक्षित और संरक्षित रेलवे वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे रेल परिचालन निर्बाध रूप से जारी रहे और यात्रियों को एक आरामदायक यात्रा अनुभव प्राप्त हो। यह पहल पूर्व रेलवे की सुरक्षा, दक्षता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करती है। रेलवे प्रशासन जनता से अनुरोध करता है कि वे रेलवे परिसर को स्वच्छ और अग्नि-मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें।

Read More»

thumbnail

भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर अतिरित लोकल ट्रेन चलाने के साथ इन रुटो पर चल रही लोकल ट्रैनों में अतिरिक्त डब्बा जोड़ने के संबंध में।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर अतिरित लोकल ट्रेन चलाने के साथ इन रुटो पर चल रही लोकल ट्रैनों में अतिरिक्त डब्बा जोड़ने के संबंध में।


संवादाता।फैजुल शेख 

भागलपुर बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने रेल।मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव जी से निवेदन करते हुए कहा है कि भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर लोकल ट्रेनें जो चलाई जारही है,उस में बहुत कम डब्बा लगा हुआ है,जिस से इन ट्रैनों में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा अधीक हो जाती है ,लोकल ट्रैनों में ज्यादातर मजदूर एवं रोजाना काम करने वाले लोग आते जाते है, लोकल ट्रेन में लोगों को बैठने की तो क्या खड़े होने की भी जगह नहीं मिलती है, ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण बहुत सारे यात्रियों को अपनी यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ती है,सब से ज्यादा ट्रेन में बुजुर्ग महिला और पुरुष यात्रियों को उठाना में पड़ता है, महोदय भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट में लोकल ट्रैनों की संख्या भी बहुत कम है ,जिस से रेल यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना हर दिन करना पड़ रहा हैं, यात्रियों को लोकल ट्रेन के लिए स्टेशन में काफी इंतेज़ार करना पड़ रहा है ,

रिज़वान खान ने श्रीमान महोदय से आग्रह करते हुए मांग करते हैं कि भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर चल रही लोकल ट्रैनों में 20 डब्बा लगाया जाय,ताकि किसी भी यात्रियों को ट्रेन में सीट और जगह ना मिलने के कारण अपनी यात्रा को बीच में छोड़ना पड़े,साथ ही भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर हर एक घंटे पर लोकल ट्रेन चलाने की कृपा कि जाय, ताकी रेल यात्रियों अपनी ट्रेन के लिये स्टेशन पर लम्बा इंतेज़ार न करना पड़े,इस कार्य के लिये हम आप श्रीमान महोदय के सदा आभारी बने।

Read More»

thumbnail

बुनकर एवं उद्यमियों को मिला मार्केट प्लेस*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बुनकर एवं उद्यमियों को मिला मार्केट प्लेस

संवादाता।फैजुल शेख 













भागलपुर, 11 मार्च 2025. रेशम भवन के 54 स्टॉल्स को भागलपुर के बुनकर और उद्यमियों को मार्केट प्लेस के रूप में दिया गया। यह स्टॉल एक महीने के लिए निःशुल्क दिया जा रहा है, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए किराए के आधार पर उनसे किराया लिया जाएगा।

    जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया।

यह स्टॉल एक महीने के लिए मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए किराए के आधार पर उनसे किराया लिया जाएगा। इस अवसर पर, कुछ कागजी प्रक्रियाएं जैसे कि किराया नामा आदि भी बनवाए जाएंगे।

   यह पहल जिला प्रशासन द्वारा बुनकर और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है। हस्तकरघा और पावर लूम बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेशम भवन में स्टॉल्स प्रदान किए जा रहे हैं।

   इस पहल का उद्देश्य हस्तकरघा और पावर लूम बुनकरों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें।

    इस अवसर पर बुनकरों एवं रेशम से जुड़े उद्यमियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उसके स्वरूप एवं डिजाइन में आमूल चूल परिवर्तन करना होगा। रेशम वस्त्र की मांग विश्व भर में है, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश इसका बहुत बड़ा बाजार है, इसके साथ ही इसे अन्य देशों में भी निर्यात किया जा सके, इस कदर इसे विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए इसके स्वरूप और डिजाइन में परिवर्तन करना होगा। श्रावणी मेला के दौरान यहां लगभग 2 करोड़ श्रद्धालु आते हैं, उनके वस्त्र के लिए भी डिजाइन किया जा सकता है। यह रेशम बुनकरों एवं उद्यमी उद्यमियों को सोचने की जरूरत है। श्रावणी मेला के दौरान रेशम वस्त्र का अच्छा व्यवसाय किया जा सकता है। उन्होंने एसबीआई के अधिकारियों से भी इस संबंध में वार्ता की है कि रेशम से जुड़े व्यवसाय को सुल्तानगंज में बढ़ावा दिया जाए।

    इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि रेशम की मांग विश्व भर में है भागलपुर की पहचान रेशम से है, आज प्रतियोगिता का बाजार है इसलिए अपने रेशम वस्त्र उत्पाद और उसकी डिजाइन को बेहतर बनाना होगा।

    कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक उद्योग सुश्री खुशबू कुमारी ने किया। 


संयुक्त निदेशक ज्ञान संपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

माहे रमजान में 10 वर्ष के दिलनवाज और 6 वर्ष की इनकी बहन उमरा परवेज रोजा रख रही है,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माहे रमजान में 10 वर्ष के दिलनवाज और 6 वर्ष की इनकी बहन उमरा परवेज रोजा रख रही है,

संवादाता।


फैजुल शेख 

रमजान के मुबारक महीने का दिन चल रहा है,इस मुबारक दिन बड़े हो या बच्चे अपनी तरफ से अल्लाह को खुश करने के लिये इबादत में लगे हुए हैं, मोहम्मद दिलनवाज खान उम्र 10 वर्ष इनकी छोटी बहन उमरा परवेज 6 वर्ष की है , यह तातारपुर भागलपुर के रहने वाले हैं,दोनों भाई बहन CE ACADEMY स्कूल भागलपुर में पढ़ाई कर रहे हैं दोनों बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा के साथ रमजान के मुबारक दिनों में दोनों भाई बहन रोजा रखने के साथ कुरान की तिलावत और तस्बीह कर रहे है, इनके पिता परवेज खान और मां तमन्ना अपने बच्चों के रोजा रखने पर खुश है,इन दोनों का कहना हैं कि दुनियां की शिक्षा के साथ दिन की भी शिक्षा बच्चों में दिलाना बहुत ज़रूरी है,जिस से समाज में भाईचारा और प्रेम कायम रहे ,

Read More»

thumbnail

भागलपुर जंक्शन सेंट्रल केबिन मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ के पास अंडर पास पुल के निर्माण कि मांग रिजवान खान ने की।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर जंक्शन सेंट्रल केबिन मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ के पास अंडर पास पुल के निर्माण कि मांग रिजवान खान ने की।



संवादाता।


फैजुल शेख 


भागलपुर, बिहार समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर मांग की है के पूर्व रेलवे मालदा डिविजन के अंतर्गत में पड़ने वाले भागलपुर जंक्शन के सेंट्रल केबिन मौलाना चक का रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता देश की आजादी के समय से भीं पहले बना हुआ है, भागलपुर में रेल पटरी बिछाने और स्टेशन बनाने के लिये जमीन अंग्रेज़ी हुकूमत को हज़रत शाहबाज मोहम्मद राहमुल्ला अलैय भागलपुरी के खानदान की ओर से दी गई ,आज हज़रत के खानदान की दी गई हुई जमीन पर भागलपुर में रेल पटरी बिछी हुई है ,और भागलपुर जंक्शन स्टेशन बना हुआ है, भागलपुर जंक्शन सेंट्रल केबिन के सामने मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता के दक्षिण ओर हज़रत शाहबाज मोहम्मद राहमुल्ला अलैय भागलपुरी की दरगाह और शाहजहांनी मस्जिद है,मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से हज़रत की दरगाह और मस्जिद में लोग हर समय आते जाते है, इसी मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से दक्षिण से उत्तर क्षेत्र की ओर से रोजाना हजारों आम लोगों का आना जाना हज़रत शाहबाज मोहम्मद के समय से बना हुआ है,जो आज भी जारी है ,इस मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता पर अंग्रेजों के समय से कोई सुरक्षा गेट नहीं दिया गया था,आज भी इस रेलवे क्रॉसिंग़ से ऐसे ही लोगों का आना जाना बना हुआ है, महोदय मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ का रास्ता बहुत ही जरूरी हो गया है,इस रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से मस्जिद दरगाह पर आने जाने वाले लोगों के साथ साथ भागलपुर की बहुत बड़ी आबादी का हर समय आना जाना होता है ,हम लोगों ने लगातार यह मांग करते आरहे हैं कि मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता को दुरुस्त पक्का कर रेलवे गेट लगाया जाय,ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बचाव हो सके, साथ ही रेल एवं आम जन के जानमाल का नुकसान होने से रोका जासके , महोदय आप से हम विनती करते हुए मांग करते है कि मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता के निकट अंडर पास पुल का जल्द से जल्द निर्माण करवाने की जाय, ताकी आम जनता को रेल पटरी रेलवे क्रॉसिंग़ का रास्ता पार कर के आने जाने किं ज़रूरत न पड़े,इस कार्य के लिये हम आपके सदा आभारी बने रहेंगे,

Read More»

thumbnail

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का होगा आयोजन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का होगा आयोजन*


*राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे भाग*


*सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न करवाने को लेकर हुई बैठक*

संवादाता। फैजुल शेख 




फैजुल शेख 

भागलपुर 06 मार्च 2025, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में *खेलो इंडिया यूथ गेम 2025* के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन (बालक एवं बालिका) तथा तीरंदाजी (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक सैंडीस कंपाउंड में कराया जाएगा।

     प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के साथ भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय खेल संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण तथा खेल मंत्रालय के अधिकारी गण भागलपुर में पधारेंगे। भागलपुर के लिए यह गौरवमयी अवसर होगा।

      जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि इस अवसर पर भागलपुर शहर एवं आयोजन स्थल की अच्छी तरह से साफ- सफाई कराई जाएगी ताकि ऐसा प्रतीत हो कि भागलपुर अपने आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। भागलपुर नगर निगम को यह जिम्मा दिया गया।

     इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, ताकि खिलाड़ियों को एवं अतिथियों को आगमन स्थल से आयोजन स्थल तक आवागमन करने में सुगम सुविधा हो। 

    खिलाड़ियों एवं आगत अतिथियों का रेलवे स्टेशन, अवसान स्थल एवं खेल आयोजन स्थल पर बैंड बाजे और फूलों के गुलदस्ता के साथ पूरे गर्म जोशी से स्वागत किया जाएगा।

    आयोजन स्थल के लिए प्रकाश, ध्वनि प्रणाली  आवश्यक विद्युत उपकरण, बिजली आपूर्ति, हाई स्पीड नेट की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, खिलाड़ियों एवं आगमन अतिथियों की सुरक्षा की व्यवस्था, खिलाड़ियों की पूर्ण उत्साह वर्धन करने हेतु पर्याप्त संख्या में दर्शकों की व्यवस्था, प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार करने, आयोजन स्थल पर अस्थाई चिकित्सा दल की व्यवस्था, उनके अवसान हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार कमरों की व्यवस्था, संपर्क पदाधिकारी नियुक्त करने, भीड़ प्रबंधन, वाहनों का आवागमन तथा पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु अलग-अलग समिति बनाई गई ।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुभांक मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण सिंह, सचिव, जिला बैडमिंटन संघ श्री सत्यजीत सहाय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

      

Read More»

thumbnail

डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि को कराया*गृह प्रवेश*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



 





*डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि को कराया*गृह प्रवेश*

संवादाता। फैजुल शेख 


भागलपुर जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25, पूर्व में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुक अमृता देवी, पंचायत खनकित्ता, प्रखंड सबौर द्वारा आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 

     5 मार्च 2025 को जिलाधिकारी, भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा चाबी हस्तानांतरित कर गृह प्रवेश कराया गया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : संस्थापक दिवस के अवसर पर आज यानि 3 मार्च को लेकर एक तरफ जहां टाटा स्टील ने पूरी तैयारी कर ली है. वही पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने भी ट्रैफिक को लेकर नो एंट्री के समय में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक रहेगा। नए समय परिवर्तन के अनुसार दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक नो एंट्री तीन चार और पांच मार्च तक लागू रहेगा, जिसमें बसों को छोड़कर सभी भारी-वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी।



वही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे हैं और सुरक्षा को लेकर जुबली पार्क के आसपास के चौक चौराहो में भारी पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी।इधर जुबली पार्क के गेट को भी 7 मार्च तक बंद रखा गया है,जिससे किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश न हो सके सिर्फ 5 मार्च तक ही पैदल दर्शनार्थी उसमें प्रवेश कर सकगे, जबकि 6 और 7 मार्च को लाइटिंग खोलने की सुरक्षा दृष्टिकोण से उसे पूरी तरह से बंद रखा गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 186वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जुबली पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित कर विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया. इस दौरान चेयरमैन ने शहरवासियों को जेएन टाटा की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे खुशी है, यह उनकी सोच का ही नतीजा है कि कंपनी लगातार ऊंचाइयों पर पहुंच रही है.


देश की आजादी से पहले स्टील उद्योग में औद्योगिक क्रांति लाने वाले दूरदर्शी जेएन टाटा की 186वीं जयंती पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जमशेदपुर में विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया. टाटा स्टील 3 मार्च को जेएन टाटा की जयंती को संस्थापक दिवस के रूप में मनाती है. हर साल शहर को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाता है.


आपको बता दें कि 3 मार्च 1839 को गुजरात में जन्मे जेएन टाटा बचपन से ही दूरदर्शी थे. सामाजिक, औद्योगिक और आर्थिक नीतियों में उनकी विशेष रुचि थी. उनके विजन ने भारत में इस्पात और ऊर्जा की नींव रखी. सौ साल से भी ज्यादा पुराना टाटा स्टील और जमशेदपुर शहर उनके सपनों का शहर है. हर साल 3 मार्च एक यादगार पल होता है. पूरे शहर के अलावा जुबली पार्क को खास तौर पर सजाया जाता है. पार्क में स्थापित जेएन टाटा की विशाल प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 2 मार्च को लाइटिंग का उद्घाटन किया जाता है.


इधर, 186वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जुबली पार्क में टाटा संस के चेयरमैन, टाटा स्टील के एमडी और जुस्को के एमडी समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. चेयरमैन ने जैसे ही लाइटिंग का उद्घाटन किया, पूरा पार्क रंग-बिरंगी रोशनी में डूब गया. चेयरमैन और एमडी ने पार्क की विद्युत सजावट का अवलोकन किया. मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जेएन टाटा को श्रद्धांज


लि दी.

Read More»

thumbnail

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के आगमन पर उनके द्वारा दिए गए भाषण के आलोक में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के  आगमन पर उनके द्वारा दिए गए भाषण के आलोक में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई

संवादाता।



संवादाता। फैजुल शेख 

आज 26 फरवरी 2025 को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के  आगमन पर उनके द्वारा दिए गए भाषण के आलोक में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम परिधि के उदय जी ने अपनी बातें रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम और उसपर पानी की तरफ पैसा बहाने पर आपत्ति उठाई। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल विभागीय कार्यक्रम नहीं बल्कि यह चुनावी कार्यक्रम था, यहां के आदमी ठगे महसूस कर रहे हैं क्योंकि लोग आशान्वित  थे की हवाई अड्डा DRM कार्यालय, ग्रीन फील्ड आदि की बातें प्रधानमंत्री करेंगे लेकिन इस संबंध में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।किसानों को 2000 देने की बात किसानों का ध्यान  वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए है। संपूर्ण विकास की धारा आज किसानों के शोषण के लिए बह रही है।

  मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने बताया कि कार्यक्रम से भागलपुर को घाटा हुआ है।दिहाड़ी मजदूर रिक्शा,ठेला वाले,फल बेचने वाले, साग सब्जी बेचने वाले को प्रधानमंत्री जी के आगमन के नाम पर पिछले एक  माह से फुटपाथ पर नहीं बेचने देने के कारण इन गरीबों को काफी क्षति पहुंची है।

जनप्रिय के गौतम जी ने आपबीती बताते हुए गरीबों को हुए क्षति का उल्लेखित किया और प्रशासन द्वारा छोटे वाहनों से वसूली करने की बातें बताते हुए सरकारी मशनरी के दुरुपयोग को सामने रखा। 

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के संजय जी ने इसके कुछ सकारात्मक पहलुओं को भी रखा और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से गली मोहल्ले का रोड की सफाई हो जाती है लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से भागलपुर वासियों का भ्रम भी टूटा है क्योंकि उन्हें यह भ्रम था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनके द्वारा यहां आकर बहुत कुछ दिया जाएगा लेकिन भागलपुर को कुछ नहीं मिला। तिलका माझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनियर सहायक प्राध्यापक डॉक्टर उमेश प्रसाद नीरज ने बताया कि इस कार्यक्रम में जो भीड़ थी वह स्वाभाविक नहीं बल्कि शासन- प्रशासन और राजनीतिक पार्टी द्वारा लाई गई भीड़ थी। सभी विभागों को भीड़ जुटाने, उसकी व्यवस्था करने का टारगेट दिया गया था। ऐसा नहीं करने पर उसे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही थी। वास्तव में यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। जिस कारण प्रधानमंत्री यहां आए थे, वह कार्य दिल्ली में भी बैठकर आसानी से किया जा सकता था ।इस तरह के कामों के लिए इस तरह पैसा बहाना किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं कहा जा सकता, साथ ही प्रधानमंत्री का उद्बोधन जिस स्तर का होना चाहिए वह दिखाई नहीं पड़ा बल्कि विपक्ष को कोसने से यह साबित होता है कि यह चुनावी कार्यक्रम था।

 प्रोफेसर डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आज नेताओं के बोलने का स्तर घटा है। उन्होंने बताया कि  किसान निधि के माध्यम से₹2000 देना किसान का सम्मान नहीं बल्कि और असम्मान है, किसान का सम्मान तो तब होता जब किसान के खेतों में  पानी पहुंचाने की व्यवस्था के संबंध में परियोजना का घोषणा होता, उत्तम बीज किसान  को सही दाम पर मुहैया हो सके इसकी बात की जाती। प्रधानमंत्री के आगमन पर चौक चौराहे पर नाच गांव डांस और सेल्फी आदि की व्यवस्था और जिसमें बच्चियों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम  में भाग लेना अपसंस्कृति को बढ़ावा देता है। विक्रमशिला विश्वविद्यालय यथा शीघ्र शुरू करने ,बौद्ध सर्किट पर बात ना करना यह इस क्षेत्र के पर्यटन विकास को नकारने जैसा है। वास्तव में अंग पौराणिक काल से उपेक्षित रहा है,प्रधानमंत्री के आगमन से यहां के लोगों ने जो आस लगा रखा था वह पूरा नहीं हुआ ।लगता है कि अंग क्षेत्र आज भी अपेक्षित है। अंगिका को कोड न मिलना और उस पर प्रधानमंत्री द्वारा कुछ बात नहीं करना अंग क्षेत्र के लोगों और अंगिका भाषा के साथ अन्याय है।

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के आगमन के पूर्व बिहार के मंत्रियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार सामाजिक संगठनों की बैठक होती रही, आवश्यक मांग हेतु मांग पत्र बनाकर भी सौपा गया।पार्टी पदाधिकारी और मंत्रियों को मांग पत्र सौंप कर प्रधानमंत्री तक इस मांग को रखने का कोशिश किया गया। मंत्री द्वारा आश्वासन भी मिला लेकिन मांग पत्र में उल्लिखित मांगों की घोषणा  प्रधानमंत्री के भाषण में नहीं हुआ ।यह स्पष्ट हो गया की भागलपुर वासियों के साथ अन्याय हुआ है।  भागलपुर से हवाई उड़ान की कोई घोषणा नहीं हुई, इससे भी भागलपुर वासियों को निराशा हुई। बैठक में भाग लेने वाले सभी साथियों ने इस पर सहमति जताई कि इस तरह के कार्यक्रम में आम लोगों को होने वाले कठिनाइयों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।बैठक में कई एक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन के लिए उठाए कड़े कदम....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन के लिए उठाए कड़े कदम

संवाददाता - शाहिद आलम



मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM), श्री मनीष कुमार गुप्ता* के मार्गदर्शन में, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। "भीड़ प्रबंधन के तहत यात्रियों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए एक व्यापक भीड़ प्रबंधन योजना लागू की गई है, जिसमें बुनियादी ढांचे में सुधार, सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सा तत्परता शामिल है।


*मुख्य कार्यान्वित उपाय*


1. *यात्री होल्डिंग एरिया*

प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ को रोकने और भीड़ की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए, *47 मीटर x 9 मीटर* का एक समर्पित यात्री प्रतीक्षालय क्षेत्र बनाया गया है। इससे भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।


2. *प्लेटफार्म नामांकन और ट्रेन का स्थान निर्धारण*

• आने वाली ट्रेनों के लिए प्लेटफ़ॉर्म आगमन से कम से कम 50 मिनट पहले निर्धारित किए जाते हैं ताकि जिससे यात्री आसानी से चढ़ और उतर सकें।

• यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार नामित किए गए प्लेटफार्म में कोई परिवर्तन नहीं किया जाता।

• प्रारंभिक (Originating) ट्रेनों को प्रस्थान से 90 मिनट पूर्व प्लेटफार्म पर लाया जाता है, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के चढ़ सकें।


3. *सुरक्षा व्यवस्था*

• रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के पर्याप्त जवान तैनात किए गए हैं, जो भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।

• राज्य पुलिस बल और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के जवान स्टेशन परिसर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किए गए हैं।

• प्रवेश और निकास द्वारों पर टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) और सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि अवैध प्रवेश को रोका जा सके।


*4. चिकित्सा तैयारियाँ*

• किसी भी चिकित्सा आपातकाल से निपटने के लिए दो एंबुलेंस स्टेशन परिसर में तैनात की गई हैं।

• चिकित्सकों और सहायक चिकित्सा कर्मचारियों की टीम व्यस्त समय के दौरान उपलब्ध रहेगी ताकि किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।


भीड़ प्रबंधन उपायों की कड़ी निगरानी *मंडल रेल प्रबंधक (DRM),मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी, स्टेशन निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों* द्वारा की जा रही है, जो मौके पर मौजूद रहकर भीड़ नियंत्रण को प्रभावी ढंग से संचालित कर रहे हैं।


इन सुव्यवस्थित उपायों के साथ, मालदा मंडल भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को *सुरक्षित, संरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान* करने के लिए संकल्पबद्ध है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने जहानाबाद एवं अरवल जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने जहानाबाद एवं अरवल जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की

संवाददाता - शाहिद आलम

• समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणायें




पटना, 14 फरवरी 2025 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में जहानाबाद एवं अरवल जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन, जहानाबाद में संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की।


समीक्षात्मक बैठक में जहानाबाद की जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय ने जहानाबाद एवं अरवल जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा हर पंचायत में 10+2 विद्यालय, ग्राम पंचायत/नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज / परिमार्जन /परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर तथा तालाबों की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं।


समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी का इस बैठक में अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं। जहानाबाद जिले की जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय ने जहानाबाद एवं अरवल जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी बातें रखी हैं। आज हमने कई जगहों पर जाकर विकास कार्यों को देखा है। हम अधिकारियों से कहेंगे कि यहां जो भी जरूरतें हैं, उसे ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रगति यात्रा के दौरान जिन जिलों का दौरा किया गया है और इस दौरान जो घोषणाएं की गई हैं, उन सबको मंत्रिपरिषद् द्वारा स्वीकृति दी गई है और जो घोषणाएं की जा रही हैं, उन सबको भी मंत्रिपरिषद् द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी। हमारा उद्देश्य है हर प्रकार से बिहार की तरक्की हो। वर्ष 2005 के बाद हमलोगों ने बिहार में विकास का जो काम किया है, उसे याद रखियेगा। हम प्रारंभ से ही पूरे बिहार का दौरा समय-समय पर करते रहे हैं। प्रगति यात्रा का कार्यक्रम जब बनाया गया तो अधिकारियों ने सभी जिलों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी और हमने उस पर काम करने के लिए कहा, उन सब चीजों पर काम किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 से हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू किया, तब से निरंतर हमलोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं। हमें श्रद्धेय स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। वर्ष 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, आप सभी इससे अवगत हैं। शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे। हिन्दू-मुस्लिम के बीच प्रायः झगड़े होते थे, जिसे हमने खत्म कराया। अस्पतालों में इलाज का इंतजाम नहीं था, सड़कें जर्जर थीं। शिक्षा की हालत ठीक नहीं थी। सड़कों का काफी अभाव था। अस्पतालों में मरीजों को दवा नहीं मिलती थी। जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति बदली है। हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं। बिहार में अब डर और भय का माहौल खत्म हो गया है। शांति एवं भाईचारा का वातावरण कायम है। बिहार में पहले बिजली की स्थिति काफी दयनीय थी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न के बराबर रहती थी। वर्ष 2006 से हमलोगों ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम शुरू कराया। अब तक 8 हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा दी गई है, 1273 और कब्रिस्तानों को चिह्नित किया गया है, जिसमें से 746 कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा दी गई है और शेष बचे कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जा रही है। हमलोगों ने देखा कि मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटनाएं हो रही हैं, इसे देखते हुए 60 वर्ष से पुराने मंदिरों की चहारदीवारी के निर्माण का निर्णय लिया ताकि मंदिरों में चोरी की घटनाएं न हो। हमलोगों ने कोई काम नहीं छोड़ा है। केंद्र सरकार से भी काफी सहयोग मिल रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से भी कई विकास कार्य किए जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पोशाक योजना की शुरुआत की गई। वर्ष 2009 से लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की गई थी लेकिन जब लड़कों ने मांग शुरू की तो वर्ष 2010 से उनके लिए भी साइकिल योजना शुरू की गई। पहले काफी कम संख्या में लड़कियां पढ़ने जाती थीं। लड़कियों को जब साइकिल दी गई तो वे समय पर स्कूल जाने लगीं। साथ ही शाम में अपने माता-पिता को भी बाजार ले जाती हैं, यह दृश्य देखकर काफी अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में विकास का काम हमलोग करा रहे हैं। बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है। जब हम सांसद थे और केंद्र में मंत्री थे, तब भी मुझे अपने क्षेत्र में पैदल ही चलना पड़ता था क्योंकि सड़कों की स्थिति खराब थी। हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है, जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले 6 घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर 5 घंटे किया गया है। इसके लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है। बिहार में बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई है। स्कूल भवनों का निर्माण कराकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने का प्रयास किया गया है। बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षकों की भी बहाली की जा रही है। इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों को परीक्षा के माध्यम से सरकारी मान्यता प्रदान की जा रही है। मदरसों को भी सरकारी मान्यता प्रदान की गई और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के अनुरूप वेतन दिया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक माह में सिर्फ 39 मरीज इलाज कराने आते थे। हमलोगों ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई, जिसके कारण अब एक माह में औसतन 11 हजार से अधिक मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। पहले बिहार में सिर्फ 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है। बिहार का सबसे पुराना अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पी०एम०सी०एच०) को 5400 बेड की क्षमता का बनाया जा रहा है। बाकी 5 पुराने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों का भी विस्तार कर 2500 बेड की क्षमता का अस्पताल बनाया जा रहा है। आई०जी०आई०एम०एस०, पटना का भी विस्तार कर उसे 3000 बेड की क्षमता का अस्पताल बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने वर्ष 2015 से सात निश्चय योजना के माध्यम से हर घर तक नल का जल, हर घर में शौचालय का निर्माण, हर घर तक पक्की गली नाली निर्माण, हर टोले तक पक्की सड़क का निर्माण, हर घर तक बिजली का कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक पहुंचा दी है। जो भी नई बसावटें बनी हैं, उनमें भी ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। खुले में शौच करने से लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियां होती थीं, जिन परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण के लिए जगह नहीं थी. उनके लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। वर्ष 2020 से सात निश्चय योजना-2 के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, टेलीमेडिसिन, बाल हृदय योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 से पंचायती राज संस्थाओं तथा वर्ष 2007 से नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। इसके बाद अब तक कुल 4 चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं चुनकर आई हैं। पहले बिहार में स्वयं सहायता समूह की संख्या काफी कम थी। जब हमलोगों की सरकार बिहार में बनी तो हमलोगों ने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की संख्या को बढ़ाया। बिहार में अब स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 61 हजार हो गई है, जिससे 1 करोड़ 35 लाख जीविका दीदियां जुड़ी हैं। हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की संख्या बढ़ानी शुरू की। हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया, जिससे प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने भी इसे अपनाया और इसका नाम आजीविका दिया। हमने जीविका से जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी नाम दिया। हमलोगों ने अब बिहार के शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह का गठन शुरू कराया है। अब तक शहरी इलाकों में 34 हजार स्वयं सहायता समूह का गठन हो चुका है, जिससे 3 लाख 60 हजार जीविका दीदियां जुड़ चुकी हैं। हमलोगों ने वर्ष 2013 से पुलिस की बहाली में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया, जिसका नतीजा है कि बिहार पुलिस बल में महिलाओं की संख्या देश में सबसे अधिक है। बिहार पुलिस में जितनी महिलाएं हैं, देश के किसी भी दूसरे राज्य के पुलिस बल में महिलाओं की संख्या उतनी नहीं है। वर्ष 2018 से हमलोगों ने सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से वर्ष 2020 के बीच में 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। हमलोगों ने वर्ष 2020 में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है। अब तक 9 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है। इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। वर्ष 2025 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जाएगा। हमलोगों ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। सभी पार्टियों के साथ बैठक कर बिहार में जाति आधारित गणना कराई गई, जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जाति से जुड़े हैं। ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जहानाबाद जिला एवं अरवल जिला में विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं। यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है। साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आई०टी०आई०, सभी अनुमंडलों में आई०टी०आई०, जी०एन०एम० संस्थान एवं अनेक सड़क तथा पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निर्माण कराया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का तथा अनुसूचित जाति कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। जहानाबाद में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल


की स्थापना की जाएगी। पटना-जहानाबाद-गया डोभी फोरलेन बनाया गया। जहानाबाद-घोसी-इस्लामपुर-राजगीर राज्य उच्च पथ का निर्माण कराया गया है। जहानाबाद-कल्पा-धुरिया आदमपुर पथ का निर्माण कराया गया है। मखसूदपुर-इस्लामगंज, मखदुमपुर-बराबर पहाड़ी पथ का निर्माण कराया गया है। सोन नदी पर अरवल भोजपुर पुल का निर्माण कराया गया है। पटना मुख्य नहर के बगल में बारुण-भुसौला पथ एवं नहर का पक्कीकरण किया गया है। अरवल-जहानाबाद पथ का निर्माण कराया गया है ताकि जहानाबाद पहुंचने में सुविधा हो। फरीदपुर-सोनारी पथ का निर्माण कराया गया है। जहानाबाद जिले में 717 ग्रामीण पथों तथा 14 पुलों का निर्माण कराया गया है। अरवल जिले में 420 ग्रामीण पथों तथा 8 पुलों का निर्माण कराया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 22 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है और शेष 87 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी जून, 2025 तक पूरा करा लिया जाएगा। अरवल जिला में 7 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है और शेष 64 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी जून, 2025 तक पूरा करा लिया जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरह हमने सम्मान देने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से एक ही छत के नीचे ग्राम पंचायत की सभी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। हम सबकी इज्जत करते हैं, सबका सम्मान करते हैं। जहानाबाद जिले में हर घर बिजली पहुंचा दी गई है। जहानाबाद में 3 विद्युत ग्रिड सब स्टेशन तथा 27 पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है। अरवल में 1 विद्युत ग्रिड सब स्टेशन तथा 10 पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है। जहानाबाद में 32 डेडिकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है, जिससे 3171 बिजली कनेक्शन किसानों को उपलब्ध कराया गया है। अरवल में 17 डेडिकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है, जिससे 1434 बिजली कनेक्शन किसानों को उपलब्ध कराया गया है ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत हो। जहानाबाद में 12 हजार 286 स्वयं सहायता समूह से 1 लाख 51 हजार जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं। अरवल में 7,888 स्वयं सहायता समूह से 1 लाख जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं। जहानाबाद एवं अरवल जिले में 2-2 जीविका दीदी की रसोई संचालित है। जहानाबाद की बराबर पहाड़ी में केव पेंटिंग, चित्रकारी तथा पर्यटकों के लिए धर्मशाला एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अरवल जिला के लारी गांव में पुरातात्विक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, इसे संरक्षित करने के लिए चहारदीवारी एवं साइट म्यूजियम का निर्माण कराया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जहानाबाद जिला एवं अरवल जिला में विकास के कई कार्य किए गए हैं, जो काम बाकी हैं, उसके साथ-साथ और नये काम भी जहानाबाद एवं अरवल जिले के लिए कराए जाएंगे।


अरवल एवं जहानाबाद जिले में लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री की


महत्वपूर्ण घोषणायें


जिला- अरवल


अरवल बस स्टैंड से जनकपुर धाम, एस०पी० आवास हेतु हुए बैदराबाद पथ का निर्माण किया जायेगा। इस सड़क के निर्माण से अरवल बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

माली से एकरौजा भाया तुर्कतेलपा पथ का निर्माण किया जायेगा। यह पथ जर्जर स्थिति में है, इसके निर्माण से अरवल से गया एवं औरंगाबाद की दूरी काफी कम हो जाएगी।


कुर्था प्रखंड अन्तर्गत सिनाने वीयर एवं सिनाने नहर का पुनर्स्थापन कार्य किया जायेगा, इससे किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी।


कुर्था प्रखंड अन्तर्गत मिर्जापुर से डकरा तक सड़क का निर्माण किया जायेगा, इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।


> अरवल में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा, इससे खेल का बढ़ावा मिलेगा।


अरवल जिला मुख्यालय में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा, इससे जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी। साथ ही स्थानीय सामाजिक कला संगठनों एवं कलाकारों को भी कला प्रदर्शन हेतु मंच मिल पायेगा।


अरवल में कोरियम में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा, इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा एवं लोगों को रोजगार मिलेगा।


अरवल जिले में अरवल, करपी, एवं कुर्था कुल 03 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।


जिला- जहानाबाद


अरवल मोड़ के नजदीक राजाबाजार आर०ओ०बी० का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण से जल जमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी।


एन०एच०-110 से एस०एस० कॉलेज, जहानाबाद तक सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज एवं अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्रों के आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही इस पथ में पड़ने वाले एरोड्रॉम स्टेडियम में प्रस्तावित हेलीपैड से विशिष्ट अतिथियों के आवागमन में सुविधा होगी।


बराबर पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगा। इस पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास से यहाँ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं, विशेषकर श्रवण माह में आवागमन की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त विश्रामगृह, रौशनी की व्यवस्था, शेड इत्यादि जैसी सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी, जिससे पर्यटकों / श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी एवं आसपास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


जहानाबाद में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा, इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा।


जहानाबाद जिले में काको, घोसी एवं मखदुमपुर कुल 03 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।


जहानाबाद जिले में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जायेगा। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके, इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि हों, उनके सुझाव का हमलोग सम्मान करते हैं। उनके इलाके की जो भी मांगें होंगी, उन सबको पूरा किया जाएगा। हमलोग किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हम सबके हित में काम करते रहेंगे। हम सभी लोगों के हित में शुरू से काम करते रहे हैं। आप सभी का मैं पुनः अभिनंदन करता हूं।


मुख्यमंत्री ने संयुक्त समीक्षा बैठक के पूर्व जहानाबाद समाहरणालय परिसर स्थित जीविका दीदी की रसोई का निरीक्षण किया और जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कामों की प्रशंसा की।


समीक्षा बैठक में जहानाबाद की जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय ने हरित पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।


समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री सह जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अशोक चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सह अरवल जिला के प्रभारी मंत्री श्री हरी सहनी, सांसद श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक श्री रामबली सिंह यादव, विधायक श्री महानंद सिंह, विधान पार्षद श्री प्रमोद चंद्रवंशी, विधान पार्षद श्री जीवन कुमार, जहानाबाद जिला परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती रानी कुमारी, अरवल जिला परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती संध्या कुमारी, अरवल जिला नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती साधना कुमारी, जहानाबाद जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री सागर कुमार, जहानाबाद जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय देव, अरवल जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार, अरवल जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री प्रेम सिंह मीणा, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री क्षत्रनील सिंह, जहानाबाद की जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय, अरवल के जिलाधिकारी श्री कुमार गौरव, जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह, अरवल के पुलिस अधीक्षक डॉ० इनाम उल हक मेंगनू सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

फेमस फिल्म निर्माता अनिल कुमार सिंह के जन्मदिन पर मुफ्त में सिलाई मशीन और व्हील चेयर वितरित की गई....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फेमस फिल्म निर्माता अनिल कुमार सिंह के जन्मदिन पर मुफ्त में सिलाई मशीन और व्हील चेयर वितरित की गई

संवाददाता - शाहिद आलम


मुंबई 13 फरवरी 2025 ! हिन्दी ,मराठी और भोजपुरी सिनेमा के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर और समाज सेवी अनिल कुमार सिंह ने कल यानी कि बुधवार की शाम को अपना 60वां जन्मदिन ठाणे के ब्लू रूफ क्लब में बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान फिल्मी सितारों और राजनीति से जुड़ी कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।


अनिल कुमार सिंह के जन्मदिन पर गरीबों में मुफ्त में सिलाई मशीन और व्हील चेयर वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह के कहा- हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगों की सेवा करूं। इस कार्य में मुझे बहुत ही आत्मिक संतोष मिलता है।


बता दें कि अनिल कुमार सिंह ने रवि किशन को लेकर भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' का निर्माण किया था। इस फिल्म से अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों में लॉन्च हुई थी। उन्होंने खेसारी लाल यादव को लेकर 'लाल दुपट्टा मलमल का' का भी निर्माण किया था। इसके अलावा उन्होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया जिसमें भोजपुरी सिनेमा के तमाम दिग्गज सितारे नजर आए थे। 


अनिल कुमार सिंह के जन्मदिन पर प्रताप सरनाईक (परिवहन मंत्री) कृपा शंकर सिंह ,विनोद कांबली, अरमान ताहिल ,पुष्पा वर्मा ,अवधेश मिश्रा ,अपूर्व दत्ता,स्मृति सिन्हा, अनारा गुप्ता,अमरीश सिंह, सूर्या सिंह ,सोनू सुरीला, रितिका शर्मा, विजय पांडे, रतनेश सिन्हा,विष्णु शंकर बेलू,श्वेता यादव, अनंत गुप्ता और फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला खास तौर पर मौजूद थे। जन्मदिन के अवसर पर सभी ने अनिल कुमार सिंह को जन्मदिन की शुभकामाएं दी और लंबी उम्र की कामना की।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top