नगर परिषद के पूर्व सभापति विभिन्न संस्थान में झंडोत्तोलन किया
रिपोर्ट- के पी चौहान,
बाँका। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। से मनाया। समुखिया मोड़ स्थित " भवानी प्राइवेट आई टी आई " संस्थान में नप के पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के पश्चात श्री सिंह ने कहा की बाँका बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है। इलाके के पिछड़े छात्र को आई टी आई संस्थान में पठन-पाठन के लिए बाहर जाना पड़ता था, जो परिवार के सदस्यों पर बोझ के समान होता था।इस चीज को देखते हुए यहाँ की एक शिक्षाविद भवानी देवी के परिवार ने " आई टी आई " संस्थान खोलकर यहाँ के छात्रों को सुनहरा मौका दिया है जो सफलीभूत भी होता दिख रहा है। ये बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ई • निर्मल कुमार ,विश्वनाथ प्रसाद, बबलू सिंह, प्रीतम कुमार सिंह, राजीव दुवे, गिरीश मंडल सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।
इसके अलावे जगतपुर स्थित शिशु मंदिर शिक्षण संस्थान, अलिगंज स्थित इमामबाड़ा आदि स्थानों पर श्री सिंह झंडोत्तोलन कर अपने उद्गार व्यक्त किए।








































