झारखंड जमशेदपुर
PG में पुनः पोर्टल खोलने और सभी के दाखिला सुनिश्चित करने के मांग को लेकर एक दिवसीय धरना।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई विद्यार्थियों का नेतृत्व करते हुए
स्नातकोत्तर के सीट बढ़ाने की मांग को कारण
प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया गया ज्ञात हो विगत कई दिनों से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया जा रहा था लेकिन कोई उचित कदम न लिए जाने के कारण आज विद्यार्थी परिषद वर्कर्स कॉलेज इकाई के द्वारा धरना दिया गया जिसके फलस्वरूप सभी छात्रों को कुलसचिव के द्वारा अस्वस्थ किया गया है कि कल पर्याप्त संख्या में दाखिला लिया जाएगा।
जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शुभम राज, सौरभ ठाकुर,कृष्ण महतो, आदित्य भूमिज, राही गोप, अनुष्का कुमारी, आदि लोग उपस्थित थे।
एस एफ डी सौरव ठाकुर ने कहा विश्व विद्यालय में कुलपति न होने के कारण काफी परेशानी हो रही है बिना किसी कारण के पिछले साल से काफी कम दाखिला इस बार लिया गया, जब हम लोगों ने इसका विरोध दर्ज किया तब दाखिला लेने की बात किए। भूगोल विषय पर काफी छात्र है लेकिन एक मात्र वर्कर्स कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होती है अब उस में भी कम कर दिया सीट


0 comments: