संवादाता । फैजुल शेख
भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने आज वार्ड संख्या 33 के इस्लामनगर में गरीब परिवारों के बीच इस भीषण ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया
। इस क्रम में विधायक श्री शर्मा ने सैकड़ो परिवारों को कंबल उपलब्ध कराया इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि इस भीषण ठंड में कंबल का वितरण मानव सेवा की तरह है। मेरी कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जाए। इस अवसर पर उनके साथ मोo नियाज, मोo परवेज, दुलारी खातून, डॉo जयशंकर ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।



0 comments: