बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठे पीके और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी घोरनिंदनीय-- सुजाता
रिपोर्ट - के पी चौहान,
बाँका। बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पटना गाँधी मैदान में राष्ट्रपिता बापू के मूर्ति के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को पटना के पुलिस प्रशासन द्वारा रात के 4बजे गिरफ्तार करना और उन पर बुरी तरह लाठी बरसाना घोरनिंदनीय कार्य है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इन कृत्यों पर मुख्य मंत्री नितीश कुमार सहित उनके कुनवे के किसी मंत्री तक ने भी अब तक अपना मुँह नहीं खोला है।
जन सुराज के आला नेता सह बाँका नप के पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह ने कहा की नितीश कुमार के इसारे पर ही वहाँ के पुलिस प्रशासन ने यह कुकृत्य किया है अन्यथा सरकार द्वारा उनपर जरूर कार्रवाई की जाती।
जन सुराज पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य काशीनाथ चौधरी ने कहा की पुलिस प्रशासन के इस निंदनीय कार्य पर पार्टी समर्थक रोज धरना-प्रदर्शन करेंगे। अन्यथा उन पुलिस कर्मियों पर शीघ्रता-शीघ्र कार्रवाई करे।
इस के पूर्व जन सुराज के समर्थकों द्वारा मशाल जुलूस भी निकाला गया।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अविनाश यादव, मुन्ना मुन्ना कुमार, रणवीर यादव, मोहम्मद, रवी सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।


0 comments: