thumbnail

पेरिस ओलंपिक 2024 में श्री स्वप्निल कुसाले को कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पेरिस ओलंपिक 2024 में श्री स्वप्निल कुसाले को कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं


संवददाता - शाहिद आलम 

पटना, 01 अगस्त 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता के मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में देश के लिये कांस्य पदक जीतने पर श्री स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की


कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री स्वप्निल कुसाले ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, यह हम सभी के लिये गौरव की बात है।

Read More»

thumbnail

पिछले 24 घंटे में राज्य के 02 जिलों में वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पिछले 24 घंटे में राज्य के 02 जिलों में वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,


मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

संवददाता - शाहिद आलम

पटना, 01 अगस्त 2024 :- पिछले 24 घंटे में वज्रपात से रोहतास में 02 एवं जहानाबाद में 03 व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।


मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More»

thumbnail

ऑटो रिक्शा/ई- रिक्शा के परिचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ऑटो रिक्शा/ई- रिक्शा के परिचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक*

संवादाता । फैजुल शेख 





फैजुल शेख 

भागलपुर 31 जुलाई 2024, परिवहन विभाग बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में ऑटो रिक्शा एवं ई- रिक्शा के सुव्यवस्थित रूप से परिचालन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। 

   बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायत,  अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं ई-रिक्शा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

    उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा भागलपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न रूटों के लिए अलग-अलग जॉन निर्धारित करते हुए ऑटो रिक्शा का कोडिंग करने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। 

     जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग जॉन के लिए सड़क की वहन क्षमता के अनुसार ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा का निबंधन किया जाना है। अधिसूचना में बताया गया है कि इससे प्रदूषण कम होगा, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को भी सुरक्षा मिल सकेगी और सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी।

जिलाधिकारी ने जारी अधिसूचना में दिए गए निर्देश के आलोक में इस दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

    गौरतलब है कि 18 जुलाई 2024 को अधिसूचना जारी करते हुए परिवहन विभाग,बिहार सरकार द्वारा यह कहा गया है कि मोटरवाहन अधिनियम, 1988 की धारा-165 सह पठित धारा-176 के तहत राज्यसरकार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार के राज्यपाल निम्न नियम बनाते हैं, जिसका निम्नलिखित प्रारूप एतद् द्वारा उक्त अधिनियम की धारा-212 के अध्यापेक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रकाशित किया जाता है और उक्त प्रारूप के संबंध में आपत्तियाँ और सुझाव आमंत्रित करते हुए, उसके द्वारा प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की जानकारी के लिए, इसके द्वारा सूचना दी जाती है कि उक्त प्रारूप के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक परिवहन विभाग के वेबसाईट www.state.bihar.gov.in/transport पर उपलब्ध रहेगा। तदोपरांत प्राप्त आपत्ति / सुझाव के आलोक में सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया जायेगा।

प्रारूप

    मोटरवाहन अधिनियम, 1988 की धारा-67 (3) के अंतर्गत राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य के विभिन्न प्रमंडलीय एवं जिला मुख्यालय (यथा पटना आदि शहरी क्षेत्र) में परिचालित ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने संबंधी योजना दिनांक योजना का उद्देश्य की मध्यरात्रि से लागू किया जाता है।

(i) शहरों में ऑटो रिक्शा एवं ई०-रिक्शा का व्यवस्थित ढंग से परिचालन हो सकेगा। 1

(ii) ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के कारण होने वाले जाम की समस्या का भी निदान संभव हो सकेगा। (iii) शहरों में व्यवस्थित ढंग से ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के परिचालन से वाहनजनित प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा।

(iv) ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा पर क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाने से यात्रियों की यात्रा सुरक्षित होगी एवं उनके जान-माल की रक्षा हो सकेगी।

(v) रात्रि प्रहर में ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के परिचालन में ऑटो चालकों द्वारा यातायात नियमों का अनुपालन करने (हेड लाईट / इंडिकेटर का प्रयोग, यातायात चिन्हों का पालन करना) से सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सकेगी।

(vi) ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के पार्किंग स्थल एवं ठहराव के स्थल का निर्धारण होने से यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध हो सकेगा। (

(६) शहरी क्षेत्रों में विभिन्न रूटों के बीच Conflict/Overlapping को न्यून करने यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ऑटो रिक्शा एवं ई०-रिक्शा के सभी रूटों को जोनों में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग Colour Code निर्धारित किया जायेगा।

(ii) शहरी क्षेत्रों में सड़को की Carrying Capacity के अनुसार ही ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा का निबंधन किया जायेगा।

(iii) शहरी क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के कुल संभावित निर्धारण क्षमता का निर्धारित प्रतिशत रिर्जव ऑटो/ई०-रिक्शा के लिए सुरक्षित रहे। राज्य के प्रमंडलों एवं जिला मुख्यालय (यथा पटना एवं अन्य शहरी क्षेत्र) में रिर्जव ऑटो के तहत परिचालित ऑटो रिक्शा एवं ई०-रिक्शा पर अलग कलर कोड का स्टीकर अथवा पेंट अंकित किया जायेगा।

(iv) बिहार टैक्सी एग्रीगेटर परिचालन निदेश, 2019 के अंतर्गत अधिकृत सेवा प्रदाताओं को भी ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के परिचालन हेतु उक्त योजना के अंतर्गत लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। भविष्य में QR Code भी विकसित करने पर परिवहन विभाग कार्य करेगा।

(v) शहरी क्षेत्रों में निर्धारित प्रत्येक जोन में रूटों का Tagging करते हुए आवश्यकतानुसार संबंधित निकायों के समन्वय से ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जायेगा।

(vi) शहरी क्षेत्रों में निर्धारित प्रत्येक जोन में रूटों का Tagging करते हुए आवश्यकतानुसार संबंधित निकायों के समन्वय से ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जायेगा।

(vii) ऑटो रिक्शा / ई०-रिक्शा पर QR Code अंकित किये जाने से QR Code को स्कैन करने पर ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा एवं चालक से संबंधित सभी जानकारियाँ ट्रैफिक, अन्य प्रवर्तन पदाधिकारियों एवं सवारियों को सुविधापूर्वक प्राप्त हो जायेगा।

(viii) ऑटो रिक्शा / ई०-रिक्शा के जोन एवं रूट का निर्धारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि सभी स्तर के रूटों को समाहित करते हुए आवश्यकतानुसार विभाजित किया जायेगा, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने में सुविधा हो सके।

(ix) ऑटो रिक्शा एवं ई०-रिक्शा को संबंधित जोन एवं रूट के साथ पुलिस थानों का Tagging किया जायेगा।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर

Read More»

thumbnail

डीएम ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीएम ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की*

संवादाता । फैजुल शेख 









*डीएम ने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया*


भागलपुर, 31 जुलाई 2024, जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

    उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड /अंचल में प्राप्त आवेदन एवं विभागीय पत्रों के निष्पादन की जांच करेंगे एवं कार्यों में शिथिलता बरतने वाले लिपिक/ कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को देंगे। उन्होंने परसों (शुक्रवार) तक सभी लंबित आवेदनों एवं विभागीय पत्र का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

  अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार के द्वारा बैठक में बताया गया कि राजस्व शाखा में नौ कर्मी कार्यरत हैं प्रधान लिपि के पास पत्र लंबित है, उनके द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई है।

       जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व शाखा के प्रधान सहायक के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला स्तर से लेकर प्रखंड/ अंचल स्तर तक के सभी कार्यायल प्रधान को निर्देश दिया कि शुक्रवार तक सभी लंबित कार्य निष्पादन करवा लें । उन्होंने कहा कि उसके बाद जिला से लेकर प्रखंड/ अंचल तक के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा किसी भी स्तर पर यदि कोई आवेदन/ पत्र लंबित पाया जाता है तो संबंधित लिपिक/ कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व एवं विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री सुनील रंजन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कहलगांव, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। 


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

         भागलपुर

*डीएम ने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया*


भागलपुर, 31 जुलाई 2024, जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

    उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड /अंचल में प्राप्त आवेदन एवं विभागीय पत्रों के निष्पादन की जांच करेंगे एवं कार्यों में शिथिलता बरतने वाले लिपिक/ कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को देंगे। उन्होंने परसों (शुक्रवार) तक सभी लंबित आवेदनों एवं विभागीय पत्र का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

  अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार के द्वारा बैठक में बताया गया कि राजस्व शाखा में नौ कर्मी कार्यरत हैं प्रधान लिपि के पास पत्र लंबित है, उनके द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई है।

       जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व शाखा के प्रधान सहायक के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला स्तर से लेकर प्रखंड/ अंचल स्तर तक के सभी कार्यायल प्रधान को निर्देश दिया कि शुक्रवार तक सभी लंबित कार्य निष्पादन करवा लें । उन्होंने कहा कि उसके बाद जिला से लेकर प्रखंड/ अंचल तक के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा किसी भी स्तर पर यदि कोई आवेदन/ पत्र लंबित पाया जाता है तो संबंधित लिपिक/ कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व एवं विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री सुनील रंजन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कहलगांव, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। 


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

         भागलपुर

Read More»

thumbnail

कलाम के जादूगर और हिंदी साहित्य सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन मालदा मंडल के साहिबगंज स्टेशन पर किया गया.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कलाम के जादूगर और हिंदी साहित्य सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन मालदा मंडल के साहिबगंज स्टेशन पर किया गया

संवददाता -





शाहिद आलम 

हिंदी साहित्य सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन मालदा मंडल के साहिबगंज स्टेशन पर किया गया । अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद एवं राजभाषा अधिकारी बाल मुकुंद श्रीवास्तव एवं स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति साहेबगंज के अध्यक्ष और सहायक यांत्रिक इंजीनियर पवन कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से प्रेमचंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। 


अपने संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेमचंद को मिट्टी से जुड़ा हुआ साहित्यकार बताया। राजभाषा अधिकारी  ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की। अध्यक्ष स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह ने प्रेमचंद की कहानियों को आज भी प्रासंगिक बताया और उन्होंने कहा कि प्रेमचंद की कहानी हमें जीवन से जोड़ती है।


इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं में साहेबगंज से पधारे श्री विजय कुमार भारती,पूर्व राजभाषा संयोजक व प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद,दानापुर रेल मंडल में कार्यरत मैथली के सुप्रशिद्ध कवि विनय कुमार झा ,विमल सुप्रसिद्ध कवियत्री सपना चंद्रा,अभय कुमार प्रमुख थे।

आमंत्रित वक्ताओं ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व, उनकी कहानियों, उनकी लेखनी पर विस्तृत चर्चा की ।

मंच का संचालन  वरिष्ठ अनुवाद विद्या सागर राम और कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।


पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर रेलकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों और हिंदी निबंध टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता 2024 के सफल प्रतिभागियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

अंत में अजय कुमार साव कनिष्ठ अनुवादक पूर्व रेलवे मालदा, द्वारा  इस अवसर पर उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबंधक, राजभाषा अधिकारी और सभी आमंत्रित वक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Read More»

thumbnail

बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर आम जनताओ में भारी आक्रोश देखा गया आक्रोशित समाज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर आम जनताओ में भारी आक्रोश देखा गया आक्रोशित समाज


सेवी व आम जनता ने धोरैया प्रखंड कार्यालय का किया घेराव धोरैया प्रखंड कार्यालय में बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर 12:00 बजे दीन में सेकड़ौ सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ धोरैया प्रखंड मुख्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गया प्रदर्शन कार्यों के द्वारा जर्जर विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया गया धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही धोरैया जेई शिवी दास 12:30 बजे धरना स्थल पर पहुंचे वहीं 1:00 बजे धोरैया अंचल अधिकारी श्रीनिवास कुमार पहुंचे 2:00 बजे सकहारा के जेईई राजाराम पहुंचे वही बताया गया कि मैंने दूरभाष पर बांका D .M. अंशुल कुमार से बात कर बिजली से संबंधित सभी समस्याओं से अवगत कराया 3:00 बजे धोरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार पहुंचे तो 4:00 बजे बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार पहुंचे और सभी प्रदर्शन कार्यों से बिजली में गड़बड़ी होने के कारण पर सभी मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई कार्यपालक अभियंता के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी समस्या है उसे जल्द तत्काल दूर कर लिया जाएगा और अगर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया गया तो उन पर करवाई सुनिश्चित की जाएगी 4: 00 बजे लगभग सभी प्रदर्शन कार्य ने कार्यपालक अभियंता को मुख्य अभियंता के नाम से आवेदन दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिलाधिकारी महोदय के नाम से आवेदन दिया साथी साथ एक सप्ताह का अल्टीमेट भी दिया अगर एक सप्ताह में विद्युत संचालन की स्थिति सुधार नहीं होता है तो सभी आम जनमानस सड़क पर उतर कर उन दोलन करेंगे वही कार्यपालक अभियंता ने सभी को आश्वासन दिया की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा यही कह कर प्रदर्शन को समाप्त करने का निवेदन किया. 

Read More»

thumbnail

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आज स्थानीय सैंडीस कंपाउंड में मॉर्निंग वाकर्स के लिए एक निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आज स्थानीय सैंडीस कंपाउंड में मॉर्निंग वाकर्स के लिए एक निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।

संवादाता।






फैजुल शेख 

इस शिविर का 68 मॉर्निंग वाकर्स ने लाभ उठाया। सदस्यों ने मॉर्निंग वाकर्स को बताया कि नियमित जांच और सही आहार के साथ मॉर्निंग वॉक मधुमेह को नियंत्रित रखने में काफी लाभकारी सिद्ध हुई है।


रॉयल अध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया की हमारा देश पूरे विश्व का डायबिटीज कैपिटल बन चुका है और हम सभी को इस बीमारी से सजग रहने की जरूरत है। इसीलिए रॉयल लायंस ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सैंडीस कंपाउंड में प्रातः इस निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।


सभी लाभुकों ने संस्था का धन्यवाद दिया और नियमित तौर पर इस तरह के शिविर के आयोजन की जरूरत पर बल दिया। 


इस अवसर पर सचिन झा, रवि कुमार, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, प्रशांत गुप्ता, विक्की खेतान, बिनित अग्रवाल, रितेश सहेला, अमन शर्मा, वैभव बजाज, राजेश जैन, आलोक सिंहानिया एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

सांसद के हस्तक्षेप के बाद 36 किमी लंबे और 765 करोड़ की लागत वाले भागलपुर - ढाका मोड़ फोरलेन (एनएच-133E) के लिए भू-अर्जन का रास्ता साफ। एनएच ने जमीन की थ्रीडी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सांसद के हस्तक्षेप के बाद 36 किमी लंबे और 765 करोड़ की लागत वाले  भागलपुर - ढाका मोड़ फोरलेन (एनएच-133E) के लिए भू-अर्जन का रास्ता साफ। एनएच ने जमीन की थ्रीडी रिपोर्ट भेज केंद्र को भेजी। अब राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इसका प्रकाशन होगा। जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

संवादाता। फैजुल शेख 



माननीय सांसद भागलपुर को विकास की उंचाई पर ले जाना चाहते हैं जिसके लिए वे सड़क, रेल एवं हवाई सेवा के लिए कटिबद्ध रहते हैं। उसी प्रयास के तहत भागलपुर हसडीह भाया ढाका मोड़ फोर लेन परियोजना है जिसे वे हर हाल में जल्द से जल्द आरंभ करवाना चाहते हैं। इसी सिलसिले में सितंबर 2023 में केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने 765 करोड़ से भागलपुर से ढाका मोड़ के खड़हरा गांव तक एनएच-133ई के लिए टेंडर जारी किया था। लेकिन भू अर्जन को लेकर मामला अटक गया था। सांसद महोदय से आरसीडी के कार्यपालक अभियंता श्री बृज नंदन कुमार, डीसीएलआर, जगदीशपुर की सीओ सहित बांका के पदाधिकारियों से बात कर इस पेंडिंग कार्य को सुलझा लिया है। बांका के भू अधिग्रहण कार्यालय ने राजौन के 40 एकड़ और बाराहाट की 5 एकड़ सरकारी और निजी भूमि की थ्रीडी रिपोर्ट मोर्थ को भेज दी है। 


भागलपुर के बाइपास थाने के सामने से खड़हरा गांव (ढाका मोड़) तक 36 किलोमीटर फोरलेन के निर्माण किया जाएगा। भागलपुर से ढाका मोड़ तक फोरलेन सड़क में बायपास थाने के पास मेजर जंक्शन बनेगा। जो ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क से मिलेगा। इससे जगदीशपुर की ओर से आने वाले वाहन दोगच्छी की और आसानी से बिना रुके जा सकेंगे।

Read More»

thumbnail

DRM Malda Division Conducts Comprehensive Inspection at Malda-Sahibganj Section......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DRM Malda Division Conducts Comprehensive Inspection at Malda-Sahibganj Section





Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager (DRM) of Malda Division (MLDT), carried out a detailed inspection today at Farakka, Barharwa, Rajmahal, and Sahibganj railway stations. Accompanied by branch officers, supervisors, and railway staff, the inspection aimed to review facilities and ongoing projects thoroughly.


Reporter - Shahid Alam


At Farakka station, DRM/MLDT inspected the newly installed lift and subway facilities, which are expected to greatly enhance passenger convenience. He also reviewed the progress of the Amrit Bharat Scheme, which focuses on modernizing and upgrading station infrastructure.


In Barharwa, DRM/MLDT inspected the panel room and critical safety aspects, ensuring all protocols and standards are being strictly followed.


In Rajmahal, DRM/MLDT assessed the works under the Amrit Bharat Scheme, stressing the importance of maintaining high-quality standards and adhering to project timelines for timely completion.


At Sahibganj, the inspection included a review of the crew booking lobby to evaluate recent improvements and the ongoing Amrit Bharat works to ensure all developments align with expected standards and timelines.


The inspection by DRM/MLDT reflects the Malda Division’s continuous efforts to enhance railway infrastructure and passenger amenities.

Read More»

thumbnail

Team India Gears Up for World Hip Hop Dance Championship 2024.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Team India Gears Up for World Hip Hop Dance Championship 2024



(Mumbai)In a thrilling announcement, India is set to be represented by two exceptional teams at the upcoming World Hip Hop Dance Championship 2024. This prestigious competition will see dancers from 55 nations vying for top honors, and Team India is more determined than ever to secure the gold.

Reporter - Shahid Alam 

India has a proud history at the World Hip Hop Dance Championship, having won bronze medals twice in the past. This year, the goal is clear: to turn those bronze achievements into gold. The confidence and excitement surrounding the teams are palpable, with high hopes riding on their performances.


The driving force behind India's robust presence at the championship is Anjan Sivakumar, the director of the Indian Hip Hop Dance Championship. Over the past 12 seasons, Sivakumar has successfully organized this event, creating a platform that has discovered and nurtured immense talent across the country. Through rigorous multi-city auditions, the championship has offered thousands of dancers a chance to showcase their skills, ultimately selecting the crème de la crème to represent India on the global stage.


Each year, the Indian Hip Hop Dance Championship attracts around 4,000 participants, all competing for the coveted opportunity to represent their country internationally. The championship not only highlights top talent but also provides unwavering support to its gold medalists as they prepare for the world stage.


Anjan Sivakumar expressed his pride and optimism, stating, "The Indian Hip Hop Dance Championship has become a beacon for dancers across the country. Our goal is to not only showcase our talent on a global stage but also to inspire the next generation of dancers. We are confident that our teams will perform exceptionally and make India proud."


With a rich history and a promising future, Team India's journey to the World Hip Hop Dance Championship 2024 is a testament to the dedication, hard work, and passion of its dancers. As the countdown to the championship begins, all eyes will be on the Indian teams, hoping they bring home the gold.

Read More»

thumbnail

अजीत शर्मा ने कहा है कि आज बिहार विधान सभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से बिहार चिकित्सा सेवा के सभी वंचित चिकित्सकों को भी लेवेल जम्पिंग का लाभ देते हुए

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

अजीत शर्मा ने कहा है कि आज बिहार विधान सभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से बिहार चिकित्सा सेवा के सभी वंचित चिकित्सकों को भी लेवेल जम्पिंग का लाभ देते हुए


प्रोन्नति दिये जाने हेतु मामला उन्होंने उठाया । सरकार ने कहा कि तकनीकी कारणों से लेवेल जम्पिंग के लिये निर्धारित तिथि तक प्रोन्नति नहीं दी जा सकी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक 415 दिनांक 24.7.2024 द्वारा सामन्य प्रशासन विभाग से लेवेल जम्पिंग की सीमा को विस्तारित करने का अनुरोध किया गया है। सीमा विस्तार के बाद बिहार चिकित्सा सेवा के सभी वंचित चिकित्सकों को लेवेल जम्पिंग के साथ प्रोन्नति मिलेगी ।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की जमीन पर पावर सब स्टेशन का किराया विश्वविद्यालय को नहीं देकर बिजली बिल लगातार दिये जाते रहने के मामले को भी उन्होंने आज उठाया। बिजली बिल में डी0पी0एस0 घटा दिये जाने पर विश्वविद्यालय का किराया बिजली बिल से अधिक हो जायेगा इसलिये उसका समायोजन कर शेष राशि विश्वविद्यालय को दी जानी चाहिये । सरकार ने कहा कि विश्वविद्यालय से किराया संबंधी दस्तावेज की मांग की गयी है । 


श्री शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिये सबसे महत्वपूर्ण मामला  आज सदन में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से उन्होंने उठाया। आज अग्निपथ (अग्निवीर) योजना के कारण युवा चार साल ही नौकरी कर पा रहे हैं । अग्निवीर बनने से न उनका वर्तमान सुरक्षित है और न उनका भविष्य । सरकार की ओर से माननीय मंत्री ने कहा कि यह भारत सरकार का मामला है इसलिये यहां नहीं उठ सकता है लेकिन मैंने उन्हें स्पष्ट कहा कि चूंकि बिहार के युवा भारी संख्या में सेना में जाते हैं इसलिये बिहार का हित इसमें सन्निहित है और बिहार विधान सभा को तो सिफारिश करना है । केन्द्र के जिम्मे है कि वह माने या न माने लेकिन बिहार सरकार ने सिफारिश तक नहीं की ।

Read More»

thumbnail

कल सुबह 7:00 बजे थर्ड प्लेस (thard place ) के लिए मैच खेला जाएगा वह भागलपुर बनाम सिवान के बीच*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कल सुबह 7:00 बजे थर्ड प्लेस (thard place ) के लिए मैच खेला जाएगा वह भागलपुर बनाम सिवान के बीच*




संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 26 जुलाई 2024, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि खेल विभाग बिहार ,  बिहार राज खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में भागलपुर के सैंडिस  कंपाउंड मैं चल रहे राज्य स्तरीय  सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 15 बालक प्रतियोगिता के आज 26/07/24 का पहला सेमीफाइनल मैच पूर्णिया बनाम सिवान के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया ने सिवान को 4-0 से हराया और फ़ाइनल मे प्रवेश किया पूर्णिया की ओर से दो गोल जर्सी नंबर 5 रत्नेश टुडू ने किया जर्सी नंबर 14 मणिलाल टुडू एक गोल जर्सी नंबर 11 सोनित सोरेन  ने किया 

 दूसरा सेमीफाइनल मैच भागलपुर बनाम जमुई के बीच खेला गया जिसमे जमुई ने भागलपुर को 2-1 से हराया  जमुई की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 57 विकास मरांडी दूसरा गोल विशाल हांसदा जर्सी नंबर 7 भागलपुर की ओर से एक गोल सागर कुमार ने किया जर्सी नंबर 4 जमुई टीम फाइनल में प्रवेश किया जमुई का मुकाबला कल शाम 3:00 पूर्णिया के बीच होगा  कल सुबह 7:00 बजे थर्ड प्लेस (thard place ) के लिए मैच खेला जाएगा वह भागलपुर बनाम सिवान के बीच होगा। 


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

          भागलपुर

Read More»

thumbnail

INAUGURATION OF NEW ESCALATOR AT JAMALPUR STATION ENHANCES PASSENGER CONVENIENCE....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

INAUGURATION OF NEW ESCALATOR AT JAMALPUR STATION ENHANCES PASSENGER CONVENIENCE


Reporter -





Shahid Alam


In a significant move to enhance passenger convenience, a new escalator was inaugurated today at Jamalpur station by a bonafide passenger, Pihu Bharti, in the presence of the Service Improvements Group of Jamalpur station. This event marks the diligent efforts of the electrical department of the Malda Division, ensuring the successful commissioning of the escalator.


The newly commissioned escalator is strategically located in the circulating area, providing a seamless connection to the foot overbridge (FOB). The total cost of the escalator is approximately 2.6 crores.With the introduction of this escalator, passengers will experience significantly easier movement within the station premises. It will also ensure smooth access to various platforms, thereby enhancing overall efficiency and reducing travel time for commuters.



Malda Division is committed to continuously upgrading facilities to provide the best possible service to passengers. This development is a reflection of the Division's dedication to enhancing passenger experience and ensuring that the station's infrastructure keeps pace with modern requirements. The new escalator is expected to benefit thousands of passengers daily, making their transit through Jamalpur station more convenient and efficient.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top