*कल सुबह 7:00 बजे थर्ड प्लेस (thard place ) के लिए मैच खेला जाएगा वह भागलपुर बनाम सिवान के बीच*
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर 26 जुलाई 2024, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि खेल विभाग बिहार , बिहार राज खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैं चल रहे राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 15 बालक प्रतियोगिता के आज 26/07/24 का पहला सेमीफाइनल मैच पूर्णिया बनाम सिवान के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया ने सिवान को 4-0 से हराया और फ़ाइनल मे प्रवेश किया पूर्णिया की ओर से दो गोल जर्सी नंबर 5 रत्नेश टुडू ने किया जर्सी नंबर 14 मणिलाल टुडू एक गोल जर्सी नंबर 11 सोनित सोरेन ने किया
दूसरा सेमीफाइनल मैच भागलपुर बनाम जमुई के बीच खेला गया जिसमे जमुई ने भागलपुर को 2-1 से हराया जमुई की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 57 विकास मरांडी दूसरा गोल विशाल हांसदा जर्सी नंबर 7 भागलपुर की ओर से एक गोल सागर कुमार ने किया जर्सी नंबर 4 जमुई टीम फाइनल में प्रवेश किया जमुई का मुकाबला कल शाम 3:00 पूर्णिया के बीच होगा कल सुबह 7:00 बजे थर्ड प्लेस (thard place ) के लिए मैच खेला जाएगा वह भागलपुर बनाम सिवान के बीच होगा।
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,
भागलपुर




0 comments: