सांसद के हस्तक्षेप के बाद 36 किमी लंबे और 765 करोड़ की लागत वाले भागलपुर - ढाका मोड़ फोरलेन (एनएच-133E) के लिए भू-अर्जन का रास्ता साफ। एनएच ने जमीन की थ्रीडी रिपोर्ट भेज केंद्र को भेजी। अब राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इसका प्रकाशन होगा। जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
संवादाता। फैजुल शेख
माननीय सांसद भागलपुर को विकास की उंचाई पर ले जाना चाहते हैं जिसके लिए वे सड़क, रेल एवं हवाई सेवा के लिए कटिबद्ध रहते हैं। उसी प्रयास के तहत भागलपुर हसडीह भाया ढाका मोड़ फोर लेन परियोजना है जिसे वे हर हाल में जल्द से जल्द आरंभ करवाना चाहते हैं। इसी सिलसिले में सितंबर 2023 में केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने 765 करोड़ से भागलपुर से ढाका मोड़ के खड़हरा गांव तक एनएच-133ई के लिए टेंडर जारी किया था। लेकिन भू अर्जन को लेकर मामला अटक गया था। सांसद महोदय से आरसीडी के कार्यपालक अभियंता श्री बृज नंदन कुमार, डीसीएलआर, जगदीशपुर की सीओ सहित बांका के पदाधिकारियों से बात कर इस पेंडिंग कार्य को सुलझा लिया है। बांका के भू अधिग्रहण कार्यालय ने राजौन के 40 एकड़ और बाराहाट की 5 एकड़ सरकारी और निजी भूमि की थ्रीडी रिपोर्ट मोर्थ को भेज दी है।
भागलपुर के बाइपास थाने के सामने से खड़हरा गांव (ढाका मोड़) तक 36 किलोमीटर फोरलेन के निर्माण किया जाएगा। भागलपुर से ढाका मोड़ तक फोरलेन सड़क में बायपास थाने के पास मेजर जंक्शन बनेगा। जो ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क से मिलेगा। इससे जगदीशपुर की ओर से आने वाले वाहन दोगच्छी की और आसानी से बिना रुके जा सकेंगे।


0 comments: