अजीत शर्मा ने कहा है कि आज बिहार विधान सभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से बिहार चिकित्सा सेवा के सभी वंचित चिकित्सकों को भी लेवेल जम्पिंग का लाभ देते हुए
प्रोन्नति दिये जाने हेतु मामला उन्होंने उठाया । सरकार ने कहा कि तकनीकी कारणों से लेवेल जम्पिंग के लिये निर्धारित तिथि तक प्रोन्नति नहीं दी जा सकी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक 415 दिनांक 24.7.2024 द्वारा सामन्य प्रशासन विभाग से लेवेल जम्पिंग की सीमा को विस्तारित करने का अनुरोध किया गया है। सीमा विस्तार के बाद बिहार चिकित्सा सेवा के सभी वंचित चिकित्सकों को लेवेल जम्पिंग के साथ प्रोन्नति मिलेगी ।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की जमीन पर पावर सब स्टेशन का किराया विश्वविद्यालय को नहीं देकर बिजली बिल लगातार दिये जाते रहने के मामले को भी उन्होंने आज उठाया। बिजली बिल में डी0पी0एस0 घटा दिये जाने पर विश्वविद्यालय का किराया बिजली बिल से अधिक हो जायेगा इसलिये उसका समायोजन कर शेष राशि विश्वविद्यालय को दी जानी चाहिये । सरकार ने कहा कि विश्वविद्यालय से किराया संबंधी दस्तावेज की मांग की गयी है ।
श्री शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिये सबसे महत्वपूर्ण मामला आज सदन में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से उन्होंने उठाया। आज अग्निपथ (अग्निवीर) योजना के कारण युवा चार साल ही नौकरी कर पा रहे हैं । अग्निवीर बनने से न उनका वर्तमान सुरक्षित है और न उनका भविष्य । सरकार की ओर से माननीय मंत्री ने कहा कि यह भारत सरकार का मामला है इसलिये यहां नहीं उठ सकता है लेकिन मैंने उन्हें स्पष्ट कहा कि चूंकि बिहार के युवा भारी संख्या में सेना में जाते हैं इसलिये बिहार का हित इसमें सन्निहित है और बिहार विधान सभा को तो सिफारिश करना है । केन्द्र के जिम्मे है कि वह माने या न माने लेकिन बिहार सरकार ने सिफारिश तक नहीं की ।


0 comments: