thumbnail

रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे की वित्तीय वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे की वित्तीय वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ





संवादाता ! फैजुल शेख 


रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे ने पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में अनुकरणीय समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। विभिन्न ऑपरेशनों एवं मिशनों के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अटूट वीरता एवं करुणा का परिचय दिया है, जिसका यात्रियों के जीवन पर काफी असर पड़ रहा है।


• एक असाधारण दृढ़ कार्रवाई और पहल के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)/पूर्व रेलवे फर्जी रेलवे नियुक्तियों से जुड़ी विभिन्न धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने में सफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप 9 मामलों में 20 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस अवधि के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल/पूर्व रेलवे फर्जी रेलवे नियुक्तियों से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों की रिपोर्टों की सक्रिय रूप से जांच कर रहा है। सक्रिय जांच और संबंधित अधिकारियों के सहयोग के माध्यम से, आरपीएफ ने इन भ्रामक योजनाओं को अंजाम देने में शामिल व्यक्तियों की सफलतापूर्वक पहचान की है और उन्हें पकड़ा है। 


• ऑपरेशन मातृशक्ति:- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने ट्रेनों और स्टेशन परिसर में प्रसव के दौरान 15 महिला यात्रियों को सहायता प्रदान करके अनुकरणीय समर्पण और करुणा का प्रदर्शन किया है। सेवा का यह सराहनीय कार्य खासकर आपातकाल और संकट के क्षणों में यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। घटनाओं की एक श्रृंखला में, आरपीएफ कर्मियों ने उन महिला यात्रियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जिन्हें ट्रेनों में यात्रा करते समय या स्टेशन परिसर में प्रतीक्षा करते समय प्रसव पीड़ा हुई थी। तीव्र कार्रवाई और विशेषज्ञों के मदद से आरपीएफ स्टाफ सदस्यों ने सुरक्षित प्रसव की सुविधा प्रदान किया और मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान किया।


• मिशन "जीवन रक्षा": रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने 55 यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर असाधारण बहादुरी और निस्वार्थता का प्रदर्शन किया है, जो चलती ट्रेनों में चढ़ने या उतरने, आत्महत्या का प्रयास करने या रेलवे परिसर में अतिक्रमण करने के दौरान खतरनाक परिस्थितियों में फंस गए थे। उनके वीरतापूर्ण कार्य रेल यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ कर्मियों की अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण देते हैं।


• ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते": रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले उन बच्चों की पहचान करने और उन्हें बचाने के लिए एक सराहनीय पहल की है जो विभिन्न कारणों से खो गए हैं या अपने परिवारों से अलग हो गए हैं। बाल कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए, आरपीएफ ने 748 बच्चों (424 लड़के और 324 लड़कियों) को सफलतापूर्वक बचाया और उनके पुनर्वास और कल्याण के लिए बाल कल्याण समितियों (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया है।


• ऑपरेशन 'WILEP': ट्रेनों के माध्यम से वन्यजीवों, जानवरों के अंगों और वन उत्पादों की अवैध तस्करी में शामिल नेटवर्क को लक्षित करने और नष्ट करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन 'WILEP' शुरू किया गया था। उचित निगरानी और सक्रिय प्रवर्तन कार्रवाइयों के माध्यम से, आरपीएफ कर्मी इन अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों की पहचान करने और उन्हें रोकने में सक्षम थे। ऑपरेशन 'WILEP' के परिणामस्वरूप, आरपीएफ ने वन्यजीव तस्करी के 13 मामलों का सफलतापूर्वक पता लगाया, जिससे अवैध व्यापार में शामिल 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन के दौरान 236 तोते, 391 कछुए, 20 किलोग्राम कछुए के शरीर के अंग, 14 मॉनिटर छिपकली, 8 सांप, 4 मैना पक्षी और 2 विदेशी पक्षियों सहित तस्करी किए गए वन्यजीव और जानवरों के अंगों की पर्याप्त मात्रा बरामद की गई।


पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री कौशिक मित्रा ने कहा, एक नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हुए आरपीएफ/ पूर्व रेलवे,  रेलवे संरक्षा की सुरक्षा और यात्रियों एवं हितधारकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अपने आदेशों को पूरा करने के लिए अपनी निरंतर सफलता और अटूट समर्पण को लेकर आश्वस्त है। नवाचार, सहयोग और दृढ़ता के माध्यम से, आरपीएफ नए मानक स्थापित करना जारी रखेगा और रेलवे के संरक्षा और सुरक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास करेगा।

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने उन मजेदार प्रैंक्स के बारे में बताया, जिनके असली शिकार वह खुद ही हुए थे!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने उन मजेदार प्रैंक्स के बारे में बताया, जिनके असली शिकार वह खुद ही हुए थे!


संवाददाता शाहिद आलम 

हर साल अप्रैल फूल्स डे पर दुनियाभर में लोग मजेदार प्रैंक्स के साथ इस खास दिन का जश्न मनाते हैं। यह दिन हमें सामान्य रुटीन से हटकर एक खुशनुमा ब्रेक देता है। कई लोग इस दिन हंसी-ठिठोली और शरारतों में रम जाते हैं। हालांकि, कई बार इन प्रैंक्स के असली शिकार वह खुद ही बन जाते हैं। एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने साथी को-स्टार्स और प्रियजनों के साथ हुई ऐसी ही कुछ बेहद मजेदार प्रैंक्स के बारे में बात की। इसमें एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक और मस्ती करने से बने मजबूत रिश्तों की झलक मिलती है। इन कलाकारों में शामिल हैं - व्योम ठक्कर (नन्हा अटल, ‘अटल’), आर्यन प्रजापति (ऋतिक, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। एण्डटीवी के शो ‘अटल‘ में नन्हें अटल की भूमिका निभा रहे व्योम ठक्कर ने कहा, ‘‘अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक्स करने में मुझे बड़ा मजा आता है। इसके लिये सिर्फ अप्रैल फूल वाले दिन का इंतजार नहीं होता है, बल्कि यह कभी भी हो सकता है! खासकर एक प्रैंक जो मुझे याद है, वह नेहा दीदी के साथ हुई थी। वह मेरी आॅन-स्क्रीन माँ ‘कृष्णा देवी’ बनी हैं। वह ‘अटल’ के सेट का एक आम दिन था और मैंने रबर के एक कीड़े से काम लेने की सोची। वह मेरे एक कजिन ने मुझे तोहफे में दिया था। मैंने सेट पर दूसरे बच्चों की मदद से वह कीड़ा नेहा दीदी के कंधे पर गिरा दिया। और फिर हम सबने नाटक किया कि उन पर असली कीड़ा गिरा है। वह मान गईं और उसे हटाने की कोशिश करने लगीं। लेकिन फिर पता चल ही गया कि वह तो एक प्राॅप था, जो नुकसान नहीं पहुंचाता। हमारी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन असली मजा तब शुरू हुआ, जब नेहा दीदी ने यह प्रैंक आशुतोष दादा से करने में हमारा साथ दिया। वह मेरे आॅन-स्क्रीन पिता ‘कृष्ण बिहारी’ की भूमिका निभा रहे हैं। उनका रिएक्शन कमाल का था और वह हमारे साथ चिल्लाने लगे। उन्हें हंगामे का असली कारण पता ही नहीं था।’’


एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में ऋतिक की भूमिका निभा रहे आर्यन प्रजापति ने कहा, ‘‘मुझे एक घटना अच्छी तरह से याद है। बात उस वक्त की है, जब मैं फिल्म सेट पर काम किया करता था। हम लगभग रोजाना ही शरारतें करते थे, लेकिन यह तो कमाल ही था। मेरा जन्मदिन था और हर किसी ने उत्सुकता से पूछा कि पार्टी कहाँ है? तो मैंने उन्हें पेस्ट्रीज से सरप्राइज देने का फैसला किया। हालांकि, मैं एक ट्विस्ट लेकर आया और मैंने एक चाॅकलेट पेस्ट्री की क्रीमी फिलिंग में सूखी लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। जब लोगों ने उसे खाया, तब हंगामा हो गया! उनके अजीब रिएक्शंस के बीच कुछ लोग तो मेरे पीछे भागे और वे साफतौर पर नाखुश दिख रहे थे। बाद में मेरी माँ ने खाना खराब करने के लिये मुझे डांटा और मैं समझ गया कि इस प्रैंक का मुझे अच्छा फल नहीं मिला (हंसते हैं)।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मैं एक चुलबुली ट्रिक्स्टर हूँ और अपनी बेटी आशी के साथ शरारत करने से खुद को रोक नहीं पाती हूँ। वह अक्सर अपना फोन कहीं रखकर भूल जाती है। एक दिन जब वह पागलों की तरह अपना फोन ढूंढ रही थी, तब मैंने चुपके से उसका फोन लेकर दरवाजे पर लटके उसके जैकेट की जेब में डाल दिया। वह दो घंटे तक पूरे घर में अपना फोन ढूंढती रही। मैं उसकी हालत ज्यादा देर तक नहीं देख सकी और मैंने प्यार से कहा कि क्या तुमने अपने जैकेट की जेब देखी है? कभी-कभी चीजें वहाँ मिल जाती हैं, जहाँ से हमें कम उम्मीद होती है। हालांकि, उसका कहना था कि अगर फोन नहीं मिलता है, तो शाम को दूसरा फोन खरीदना होगा। यह सुनकर मैंने तुरंत उसके जैकेट से उसका फोन निकालकर उसे दे दिया। उसके चेहरे पर अविश्वास और खुशी का मिला-जुला रूप देखने को मिला और वह जोर से हंसने लगी। उसे पता चल गया था कि आखिरकार मेरी प्रैंक का शिकार वह नहीं, बल्कि मैं खुद हुई थी। 

Read More»

thumbnail

Tonight, Watch Better Call Saul in Hindi – Kyunki Isko Nahi Dekha Toh Kya Dekha?

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Tonight, Watch Better Call Saul in Hindi – Kyunki Isko Nahi Dekha Toh Kya Dekha?


Reporter Shahid Alam 

Mumbai, 1st April’24 – Tonight marks an exciting moment for television enthusiasts as Zee Café proudly announces the Hindi-dubbed premiere of "Better Call Saul," the gripping prequel to the iconic series "Breaking Bad." Starting on April 1st at 10 pm, viewers will have a unique opportunity to witness Jimmy McGill's transformation into the infamous Saul Goodman, played by Bob Odenkirk, with dialogues delivered in Hindi for a more relatable and impactful experience. As the anticipation is palpable, fans eagerly await to delve into the backstory of beloved characters from "Breaking Bad," such as Saul Goodman and Mike Ehrmantraut. We give you more reasons to watch "Better Call Saul," which has garnered widespread critical acclaim for its exceptional writing, stellar performances, and overall quality, making it a must-watch.


Intriguing Plotlines: Better Call Saul weaves intricate plotlines filled with twists, turns, and unexpected developments, ensuring viewers remain hooked and eager for more. The series masterfully navigates the morally ambiguous world of its characters, keeping audiences on the edge of their seats.


Exploration of Morality: Delving into complex moral dilemmas and ethical grey areas, "Better Call Saul" prompts viewers to reflect on themes of justice, morality, and the consequences of one's actions. The series challenges conventional notions of right and wrong, fostering thought-provoking discussions among its audience.


Subtle Humor: Balancing intense drama with moments of subtle humour, "Better Call Saul" adds depth and dimension to its storytelling, creating a truly immersive experience. The clever integration of humour enhances the authenticity of its characters, making them even more compelling.


Exceptional Performances: Led by stellar performances from Bob Odenkirk as Jimmy McGill/Saul Goodman and Jonathan Banks as Mike Ehrmantraut, the cast of "Better Call Saul" delivers nuanced portrayals that elevate the series to new heights. Their compelling performances breathe life into the characters, captivating viewers with every scene.


Language Impact: Experiencing the rich dialogue and language nuances of "Better Call Saul" in Hindi offers viewers a fresh perspective on the series. The Hindi dubbing adds cultural context and colloquialisms, enriching the viewing experience and making it more accessible to a wider audience.


Join Zee Café on an exhilarating journey through the morally ambiguous world of Saul Goodman, filled with intense drama and gripping character arcs in Hindi. Don't miss your chance to witness television excellence unfold before your eyes!



Catch the Hindi premiere of Better Call Saul exclusively on Zee Café and live on ZEE5, starting April 1st at 10 pm.


To Know more, follow us on zeecafeindia, @ZeeCafe, Zee Café

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर सिद्ध घोड़ा थाना क्षेत्र बागू नगर स्थित निर्मल नगर घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जमशेदपुर सिद्ध घोड़ा थाना क्षेत्र बागू नगर स्थित निर्मल नगर घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग


बागू नगर स्थित निर्मलनगर 86 घर में शॉर्ट सर्किट के कारण शुक्रवार देर शाम 5:30 मैं लगी अचानक आग पड़ोस में अफरा तफरी मच गई इसी बीच पड़ोस के लोग के कहने के अनुसार घर के लोग चर्च गए हुए थे गुड फ्राइडे को लेकर अचानक शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग के चपेट में एक डॉग रोड व्हीलर जो घर में अकेले था आग को देखते हुए वह किसी भी तरह बाहर निकल गया और घर के सारे सामान जलकर खाक हो गए जब घर वालों को सूचना मिली चर्च से आने के बाद पड़ोस के लोग अग्नि वाहिनी दमकल को कॉल करके बुला लिया था आग पर काबू पाया गया घर के लोग के लोगो के अनुसार वाशिंग मशीन फ्रिज अलमारी जिसमें गाने और कुछ पैसे रखे हुए थे लगभग चार लाख रुपए के नुकसान हुई है

Read More»

thumbnail

साउथ ऎक्ट्रेस तनिष्क राजन तिवारी अब जल्द ही हिंदी वेब हॉरर शो में प्रमुख भूमिका में आएंगी नज़र ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

साउथ ऎक्ट्रेस तनिष्क राजन तिवारी अब जल्द ही हिंदी वेब हॉरर शो में प्रमुख भूमिका में आएंगी नज़र


 


अभिनेत्री तनिष्क राजन तिवारी ने दक्षिण भारत की फिल्मों में अभिनय करके अपनी गहरी छाप छोड़ी है। "शरणम् गच्छामि", "इष्टंगा", "बैलमपुडी" और "नेनेवरु" जैसी तेलगु फिल्मों में उन्होंने मुख्य किरदार निभाए हैं। हाल ही में वह तेलुगु और तमिल विज्ञापनों में नजर आईं हैं साथ ही साथ उन्हें अर्बन कंपनी और मिल्की मिस्ट आइसक्रीम के ऐड में भी देखा गया है। वह कई म्यूजिक वीडियो का भी चेहरा रही हैं। 

संवाददाता शाहिद आलम 

उनका हिंदी वेब शो

"कलवा" जल्द रिलीज होने वाला है। यह हॉरर शो उनकी भूमिका के इर्दगिर्द घूमता है। खास बात है कि उनके अधिकतर प्रोजेक्ट्स हमेशा महिला केंद्रित रहे हैं। वह हर बार स्क्रीन पर निभाए जाने वाले अपने किरदार की क्षमता पर पूरा विश्वास करती हैं।


395 हज़ार फॉलोअर्स के साथ अपनी दिलचस्प रील्स और पोस्ट की वजह से तनिष्क राजन तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं।


आगामी सीरीज़ में तनिष्क राजन तिवारी का किरदार एक मजबूत महिला का है जिसके जीवन में भयानक तरीके से कुछ बदलाव आता है और वह बहुत संघर्ष करती है। यह एक हॉरर सीरीज़ है लेकिन सामान्य चीज़ों से बहुत अलग है।


तनिष्क राजन तिवारी इंडस्ट्री में आउटसाइडर हैं लेकिन वह अपनी क्षमताओं और अपनी प्रतिभा के बल पर काम कर रही है न कि किसी गॉडफादर के सहयोग से। ठीक है कि वह एक आउटसाइडर हैं लेकिन वह खुद पर विश्वास रखती है और यह भी मानती है कि आपको काम करते रहना चाहिए और अभिनय करते रहना चाहिए क्योंकि यही वह काम है जो आप करना चाहते हैं! जब सही समय आता है तो लोग आपके द्वारा किए गए काम के लिए आपसे प्यार करने  लगते हैं।

Read More»

thumbnail

यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

  यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक

संवादाता ! फैजुल शेख 



*



      *उल्टा पुल से अलीगंज तक की सड़क को दुरुस्त करने का दिया गया निर्देश*

*सीसीटीवी कैमरे को ठीक करवाने का दिया गया निर्देश*

 भागलपुर, 28 मार्च 2024, जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बांका, मुंगेर, दुमका ,देवघर जाने वाली सभी बसों का परिचालन रिक्शाडीह बस स्टैंड से ही होगा। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें और इस कार्य में लापरवाही  बरतने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

     उन्होंने उल्टा पुल से अलीगंज तक के खराब सड़क को मोटरेबल बनाने हेतु पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिए।

     बैठक में बताया गया कि 16 जगह पर 

नगर निगम के सीसीटीवी के कैमरे खराब हैं, जिससे ऑटोमेटिक चालान काटने में परेशानी हो रही है।  जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी से मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत इन कमरों को शीघ्र दुरुस्त करवाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया।

     यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। मॉल एवं बड़ी दुकानों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त को नीति बनाकर बोर्ड से प्रस्ताव पारित करवाने हेतु निर्देशित किया।

    बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राज, उप विकास आयुक्त भागलपुर श्री कुमार अनुराग एवम् संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

DIGITAL TICKETING CAMPAIGN AT BARHARWA, SAHIBGANJ, PIRPAINTI, BHAGALPUR & KAHALGAON STATIONS .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




 ER/MALDA DIVISION

DIGITAL TICKETING CAMPAIGN AT BARHARWA, SAHIBGANJ, PIRPAINTI, BHAGALPUR & KAHALGAON STATIONS


Today on 27.03.2024, on the direction of DRM/MALDA, Sri Vikas Chaube, a digital ticketing campaign was conducted at above Railway Stations of Malda Division to reduce passengers queues at the ticket counters. 

The campaign was conducted under the supervision of ACM-1/Malda, Sri Vijay Singh & Area Manager/Bhagalpur Sri Sachin Kumar, involving Commercial inspectors, Booking supervisor and commercial staff where they guided the passengers how to buy tickets through ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) and use UTS on mobile app. Passengers were provided with basic information and live demonstration to help them understand the working of the UTS app and ATVM Machine by which they can get daily, platform and season tickets avoiding queues and rush at the booking counters saving their precious time. 

Similar campaigns are being conducted at various stations of Malda division to popularise the use of ATVMs and UTS on Mobile app.


At present, Malda Division has installed total 33 numbers of ATVM at various stations under its jurisdiction. 


As per Sr.DCM/Malda, Sri Sudeb Bhattacharya- "These type of campaigns are going on at various stations to promote the UTS on Mobile App and ATVMs that is a step towards making the passengers smarter by avoiding themselves to stand in long queues. This will eventually minimise the counter rush/pressure also."

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण*


संवादाता !फैजुल शेख 









भागलपुर.24 मार्च 2024. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा मतदान कर्मियों के लिए बनाए गए प्रशिक्षण केंद्रों, जिनमें मारवाड़ी पाठशाला एवं गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल भागलपुर शामिल है, का भ्रमण कर एक-एक कमरे का निरीक्षण किया।

   प्रशिक्षण कर्मियों के लिए प्रदत्त उपयुक्त सुविधाओं जिनमें, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, प्रकाश, हवा, स्वच्छ पेयजल एवं महिला-पुरुष शौचालय की व्यवस्था शामिल है, का अवलोकन किया।

     इसके साथ ही डिस्पैच सेंटर जिला स्कूल भागलपुर का भी निरीक्षण किया गया जहां से 157- सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जाएगा।


संयुक्त निदेशक ज्न संपर्क,

 भागलपुर ।

Read More»

thumbnail

निर्वाचन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*निर्वाचन की तैयारी को लेकर हुई बैठक*

*सभी कोषांगो की हुई समीक्षा*

संवादाता !फैजुल शेख 




भागलपुर 23 मार्च 2024:-भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर सभी कोषांगो के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ कोषांग की अंतिम तैयारी की समीक्षा कि गई। 

     कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 32318 कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि महिला मतदान कर्मी जहां भी रहेंगी कम से कम दो की संख्या में रहेंगी साथ ही उन्हें शहरी क्षेत्र एवं उनके पदस्थापन  स्थल के समीप के क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों के लिए कम मतदाता वाले मतदान केंद्र का ही चयन किया जाए। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी 

ने बताया कि 7 मार्च एवं 12 मार्च को मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षित किया जा चुका है। चुनाव की तिथि की घोषणा हो गई है 26 अप्रैल 2024 को भागलपुर में चुनाव कराया जाना है, अब 18 हजार मतदान कर्मी का प्रशिक्षण तीन चरणों में कराया जाएगा। 

     जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी समय पर आए एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ही जाए इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र पर वीडियोग्राफी कराई जाए। उन्होंने कहा कि उनके प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर ली जाए एवं प्रशिक्षण के उपरांत एक प्रश्नावली सत्र भी रखा जाए, जिसके लिए प्रश्न पर तैयार कर ली जाए। 

    उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी की झोला में मॉक पोल की प्रक्रिया एवं ईवीएम के संबंध में विभिन्न जानकारी से संबंधित पेपर तैयार कर रख दिया जाए ताकि समय पर काम आ सके। 

      बैठक में विधि व्यवस्था कोषांग,मतपत्र कोषांग, ईवीएम कोषांग, स्वीप कोषांग एवं वाहन कोषांग की भी समीक्षा कि गई। 

      जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नवगछिया तथा कहलगांव को कहा कि रात्रि 10:00 बजे के पश्चात सुबह 6: 00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही 70 डेसीबल से अधिक आवाज में साउंड सिस्टम नहीं बजेगा।

     उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के अंतर्गत सफाई कर्मी एवं सफाई वाहन के माध्यम से मतदाता जागरूकता कराया जाए इसके लिए प्रिंटेड जैकेट एवं मतदाता जागरूकता संबंधित जिंगल का प्रयोग किया जाए।

     बैठक में सुविधा, सुगम एवं समाधान एप की भी समीक्षा की गई।

   बैठक में  नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह एवं संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।



संयुक्त निदेशक जनसंपर्क

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जमशेदपुर इकाई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जमशेदपुर इकाई



का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सह संयोजक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधि मंडल में प्रमोद कुमार झा के साथ अन्य पत्रकारों में मुख्य रूप से विनय कुमार उपाध्याय, नागेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा एवं नागेन्द्र कुमार शामिल थे ज्ञात हो कि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन नई दिल्ली के शिरडी सांई नगर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 

निर्णय के अनुसार ज्ञापन सौंपा गया

Read More»

thumbnail

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने आज स्थानीय होटल श्रीयश रिजेंसी में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने आज स्थानीय होटल श्रीयश रिजेंसी में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया।

संवादाता !फैजुल शेख 












कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई और सभी उपस्थित सदस्यों ने कामना की कि ये होली देश में अमन, चैन, भाईचारा और खुशहाली ले कर आए। इसके बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आने वाली होली की शुभकामनाएं दी।


इसके पहले समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया ने किया। 


पारंपरिक परिधानों में सजे सदस्यों की छटा देखते ही बनती थी। सदस्यों के मनोरंजन हेतु विभिन्न गेम्स रखे गए थे जिनमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में मौजूद बच्चों ने गायन और नृत्य की भी प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, निकिता सुचंती, मेघा अग्रवाल, ऋचा बजाज, अर्चना शर्मा, कशिश राज, बुलबुल खेमका, मोनिका जैन, शिखा सिंहानिया, वर्षा सिंहानिया,  नीलम अग्रवाल, सोनल बंसल, अमन शर्मा, विनित अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, रितेश सहेला, राजेश जैन, सुनील झुनझुनवाला, नरेश खेमका आदि उपस्थित थे

Read More»

thumbnail

आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

संवादाता ! फैजुल शेख 





*



भागलपुर, 20 मार्च 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने को लेकर श्री दिनेश कुमार, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकानंद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता श्वेता भारती, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव एवं स्थानीय पदाधिकारी के साथ कहलगांव के मध्य विद्यालय श्यामपुर सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान तिथि को मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाने वाले एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं) का अवलोकन किया।

    उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  भागलपुर में द्वितीय चरण में चुनाव कराया जाना है जिसके लिए मतदान की तिथि  26 अप्रैल 2024 निर्धारित है, उक्त तिथि को भागलपुर के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं, जिनमें पेयजल, महिला पुरुष शौचालय, प्रकाश, रैंप, व्हीलचेयर, मतदाता सहायक, हेल्प डेस्क, पहुंच पथ छाया इत्यादि शामिल है, उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। 


संयुक्त निदेशक जन  संपर्क 

भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर।

Read More»

thumbnail

Unveiling *"Deewani":* A Compelling Saga of Love and Redemption on DANGAL TV ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Unveiling *"Deewani":* A Compelling Saga of 

Love and Redemption on DANGAL TV


 

Reporter Shahid Alam 

[India, 18th March 2024] - The moment that television audiences have been eagerly awaiting has arrived. We proudly announce the official launch of "Deewani", a revolutionary TV show that promises to redefine the landscape of storytelling.

"Deewani" invites viewers to immerse themselves in a riveting tale of unbridled love, justice, and the resilience of the human spirit. With its captivating narrative and stellar ensemble cast, this much-anticipated TV show is set to captivate audiences from all walks of life.


From the creative minds behind *Shakuntalam Telefilms*, "Deewani" transports viewers into a world where love knows no bounds and where the pursuit of truth can lead to unexpected revelations. 

At its core lies the story of Meera, portrayed with breathtaking sincerity by Actress *Aditi Sanwal* whose unwavering belief in the innocence of her beloved Parth, played with raw passion by Actor *Nitin Goswami*, serves as the driving force behind a journey filled with twists and turns.


"Deewani" promises to take audiences on an emotional rollercoaster ride, exploring themes of loyalty, sacrifice, and the enduring power of love. As Meera fights against insurmountable odds to clear Parth's name and bring back his lost respect in the society; viewers will find themselves on the edge of their comforts, eagerly awaiting each new surprise.


"We are thrilled to introduce 'Deewani' to audiences nationwide." says Pearl Grey, Script head - Shakuntalam Telefilms. "Deewani is poised to leave a lasting impression on viewers and spark meaningful conversations about love, justice, and the bonds that hold us together. Deewani is a love story, penned with lot of love, passion, and faith. Once in a lifetime kind of love, which I am sure every girl and women have experienced once in her life. It’s a love story connecting a man defined by rage and a girl driven by belief."


Prepare to be swept away by the irresistible charm of "Deewani" as it makes its debut on DANGAL TV.

Join us on today, 18th March 2024 as we embark on a journey of love and the triumph of the human spirit.

Monday to Saturday, 10:00 PM only on Dangal TV.


About DANGAL TV

DANGAL TV leads the way in Hindi General Entertainment. It has become a trusted destination for entertainment and continues to push the boundaries of storytelling while upholding its core values of creativity, integrity, and inclusivity. 

Now available on all leading DTH platforms and major cable TV networks.



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top