लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने आज स्थानीय होटल श्रीयश रिजेंसी में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया।
संवादाता !फैजुल शेख
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई और सभी उपस्थित सदस्यों ने कामना की कि ये होली देश में अमन, चैन, भाईचारा और खुशहाली ले कर आए। इसके बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आने वाली होली की शुभकामनाएं दी।
इसके पहले समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया ने किया।
पारंपरिक परिधानों में सजे सदस्यों की छटा देखते ही बनती थी। सदस्यों के मनोरंजन हेतु विभिन्न गेम्स रखे गए थे जिनमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में मौजूद बच्चों ने गायन और नृत्य की भी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, निकिता सुचंती, मेघा अग्रवाल, ऋचा बजाज, अर्चना शर्मा, कशिश राज, बुलबुल खेमका, मोनिका जैन, शिखा सिंहानिया, वर्षा सिंहानिया, नीलम अग्रवाल, सोनल बंसल, अमन शर्मा, विनित अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, रितेश सहेला, राजेश जैन, सुनील झुनझुनवाला, नरेश खेमका आदि उपस्थित थे











0 comments: