जमशेदपुर सिद्ध घोड़ा थाना क्षेत्र बागू नगर स्थित निर्मल नगर घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बागू नगर स्थित निर्मलनगर 86 घर में शॉर्ट सर्किट के कारण शुक्रवार देर शाम 5:30 मैं लगी अचानक आग पड़ोस में अफरा तफरी मच गई इसी बीच पड़ोस के लोग के कहने के अनुसार घर के लोग चर्च गए हुए थे गुड फ्राइडे को लेकर अचानक शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग के चपेट में एक डॉग रोड व्हीलर जो घर में अकेले था आग को देखते हुए वह किसी भी तरह बाहर निकल गया और घर के सारे सामान जलकर खाक हो गए जब घर वालों को सूचना मिली चर्च से आने के बाद पड़ोस के लोग अग्नि वाहिनी दमकल को कॉल करके बुला लिया था आग पर काबू पाया गया घर के लोग के लोगो के अनुसार वाशिंग मशीन फ्रिज अलमारी जिसमें गाने और कुछ पैसे रखे हुए थे लगभग चार लाख रुपए के नुकसान हुई है


0 comments: