यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक
संवादाता ! फैजुल शेख
*
*उल्टा पुल से अलीगंज तक की सड़क को दुरुस्त करने का दिया गया निर्देश*
*सीसीटीवी कैमरे को ठीक करवाने का दिया गया निर्देश*
भागलपुर, 28 मार्च 2024, जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बांका, मुंगेर, दुमका ,देवघर जाने वाली सभी बसों का परिचालन रिक्शाडीह बस स्टैंड से ही होगा। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें और इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उल्टा पुल से अलीगंज तक के खराब सड़क को मोटरेबल बनाने हेतु पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि 16 जगह पर
नगर निगम के सीसीटीवी के कैमरे खराब हैं, जिससे ऑटोमेटिक चालान काटने में परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी से मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत इन कमरों को शीघ्र दुरुस्त करवाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। मॉल एवं बड़ी दुकानों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त को नीति बनाकर बोर्ड से प्रस्ताव पारित करवाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राज, उप विकास आयुक्त भागलपुर श्री कुमार अनुराग एवम् संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,
भागलपुर।



0 comments: