thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 शादी के बाद अपने सपने को दी उड़ान

नंदिता श्रीवास्तव (आदित्यपुर)


– इंस्टाग्राम पर फॉलोअर- 10 लाख

यू-ट्यूब – 20.6 लाख सब्सक्राइबर


उम्र: 36 वर्ष


आदित्यपुर की नंदिता श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर कोकिला बेन के कड़क किरदार को हास्य रूप में प्रस्तुत करके लोगों को हंसाती हैं. इसके साथ वह डांस, कॉमेडी, ड्रामा पर रील्स बनाकर कर पूरे देश के लोगों का मनोरंजन करती हैं. इनके वीडियो पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं. नंदिता के पति मुकुंद कुमार सेल्स ऑफिसर हैं और उनका 13 साल का एक बेटा है. नंदिता बताती हैं कि सपने सब पूरे करते हैं, लेकिन अधिकतर महिलाएं अपने सपने को शादी के बाद पूरे नहीं हो पाती हैं. लेकिन, उन्होंने अपने पति के कारण अपने सपने को पूरा किया.


जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स


उनका बेटा जब पांच साल का था, तो उसके साथ यू-ट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था. आज उनके पास गोल्डन बटन है. परिवार और ससुरालवालों का भी काफी सपोर्ट मिला. जी टीवी के रियालिटी शो डीआइडी में भी उन्होंने शुरुआत की थी. फिर डांस क्लास चलाया. टिक टॉक से उनके डांस को सराहना मिली. फिर कोकिला बेन के हास्य किरदार से उन्हें पूरे देश में पहचान मिली और लाखों-करोड़ों लाइक्स और कमेंट मिले.

Read More»

thumbnail

माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे के सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे के सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की है।


1. आज (25.11.2023) रेल मंत्रालय के बोर्ड सदस्यों, जोनल अधिकारियों और मंडल अधिकारियों और आरडीएसओ के साथ बैठक में विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की गई।

2. माननीय रेल मंत्री ने स्वचालित सिग्नलिंग, कर्मचारियों के लंबे घंटे, यार्ड आधुनिकीकरण और यार्ड बुनियादी ढांचे में सुरक्षा, आपदा प्रबंधन टीम के विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर जोर दिया है।

3. इसके अलावा उन्होंने पाक्षिक सुरक्षा कार्ययोजना बनाने और उसकी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिये हैं।

4. श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे के प्रमुख अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए और माननीय रेल मंत्री को पूर्व रेलवे की सुरक्षा योजना के बारे में अवगत कराया।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मुंगेर का किया शिलान्यास, फील्ड अस्पताल एवं शिशु गहन चिकित्सा इकाई का भी किया उद्घाटन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मुंगेर का किया शिलान्यास, फील्ड अस्पताल एवं शिशु गहन चिकित्सा इकाई का भी किया उद्घाटन



पटना, 25 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज रिमोट के माध्यम से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मुंगेर के निर्माण कार्य का शिलान्यास, कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के अंतर्गत सदर अस्पताल, मुंगेर के परिसर में 7.50 करोड़ रुपये की लागत से 100 शय्यावाले प्री-फैब फील्ड अस्पताल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के अंतर्गत सदर अस्पताल, मुंगेर के परिसर में 2.55 करोड़ रुपये लागत से प्री-फैब मेटेरियल से निर्मित 32 शय्यावाले शिशु गहन चिकित्सा इकाई का शिलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के अंतर्गत बांक पंचायत के मंगरा पोखर संदलपुर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शिलान्यास समारोह में उपस्थित सभी लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ यहां अस्पताल का भी निर्माण हो इसको लेकर हमने अधिकारियों को निर्देश दिया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू करायें। चुनाव वगैरह के चक्कर में न पड़कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करायें। 630 बेडों की राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनाया जा रहा है, यहां बेडों की संख्या और बढ़ायें। जब निर्माण कार्य शुरू होगा तब हम फिर देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि मुंगेर पौराणिक जगह है। हम हमेशा मुंगेर आकर घूमते रहे हैं। हमने ललन बाबू से कहा था कि आप मुंगेर से ही सांसद बनिए। आप लोगों से आग्रह है कि ललन बाबू को हमेशा सांसद बनाये रखिए। वर्ष 2005 से जब हमको बिहार में काम करने का मौका मिला, तब से हमलोगों ने विकास के कई काम किए हैं। एक-एक चीजों पर ध्यान दिया है। हमलोग काम करनेवाले लोग हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कल मीडियावालों पर केंद्र ने कब्जा कर लिया है। हमलोग मीडिया के पक्षधर हैं। मीडिया वाले अच्छे लोग हैं लेकिन इन्हें वे लोग लिखने नहीं देते हैं। केंद्र के दो नेता का ही आजकल प्रचार-प्रसार होता है, उनकी बातों को ही छापा जाता है। हमलोग सबके हित में बात कर रहे हैं। हमलोगों ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की थी लेकिन वे लोग नहीं सुने। हमलोगों ने बिहार में सभी पार्टियों की सर्वसम्मति से जाति आधारित गणना करायी। एक-एक परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली गई है। पहले अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति को 1 प्रतिशत आरक्षण मिलता था। अब अनुसूचित जाति का आरक्षण बढ़ाकर 20 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति का 2 प्रतिशत कर दिया गया है। पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को बढ़ाकर अब 65 प्रतिशत कर दिया गया है। इसको लेकर बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद् से सर्वसम्मति से विधेयक को पास किया गया। हमलोगों ने जाति आधारित गणना की रिपोर्ट को पब्लिश कर दिया है और उसके अनुसार योजना बनाकर लोगों को मदद देने का काम किया जा रहा है। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा पहले से ही 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है जिसे हमलोगों ने पूरी तरह समर्थन दिया था। इसे मिलाकर अब बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया है। हमलोग हर गरीब परिवार को 2 लाख रुपये की मदद करेंगे ताकि उससे लोग कोई रोजगार कर सकें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी पहले से हमलोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अभियान चलायेंगे, इसमें आपलोगों का समर्थन चाहिए। हमलोग एकजुट होकर बिहार को आगे बढ़ायेंगे। मुख्यमंत्री के आह्वान पर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग से संबंधित केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अपने बलबूते बिहार से गरीबी खत्म करने में 5 साल लगेंगे लेकिन अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाय तो 2 साल में यहां की गरीबी खत्म हो जायेगी। केंद्र की सरकार कोई काम नहीं कर रही है सिर्फ अपना प्रचार-प्रसार कर रही है। हमलोग अपने काम में लगे रहते हैं। राज्य के विकास के लिए एक-एक काम पर ध्यान देते हैं। यहां के लोग जब भी हमें बुलायेंगे, हम यहां आते रहेंगे। यहाँ से मुझे काफी लगाव है। मैं इस पौराणिक धरती को नमन करता हूँ और आप सभी को बधाई देता हूँ।


स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को पौध गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेताओं ने फूलों की बड़ी माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया।


जनसभा को उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ श्री ललन सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया। मुंगेर के जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


इस अवसर पर विधायक डॉ० अजय कुमार सिंह, विधायक श्री राजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद श्री विजय कुमार सिंह, विधान पार्षद श्री अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री श्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री संजय प्रसाद, बिहार राज्य अति पिछड़ा आयोग के सदस्य श्री ज्ञानचंद पटेल, मुंगेर के जदयू जिलाध्यक्ष श्री नचिकेता मंडल, राजद के जिलाध्यक्ष श्री त्रिलोकी प्रसाद शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार सिंह, मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री जग्गूनाथ जाला रेड्डी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल जी के द्वारा भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड में आज एडीपी योजना ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल जी के द्वारा भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड में आज एडीपी योजना


अंतर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन किया गया जो लगातार अगले दिनांक 3.12.2023 तक अलग-अलग प्रखंडों में वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। सासंद ने कहा की मुझे आज बहुत खुशी हो रही है की आज हमारा प्रयास हमारे दिव्यांग भाई बहनों के लिए सफल साबित हुआ। हम सभी भाई बहनों से अनुरोध करते है की जो तिथि तय हुआ है उस तिथि पे पहुंच कर अपना सामान प्राप्त कर लें और जो भी पजीकृत नही हो पाए वो करवा लें।।

आज भागलपुर के आयोजित शिविर में कुल 312 लोगों को 497 नि:शुल्क सहायक उपकरण 35 लाख 48 हजार की लागत से वितरण किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, विधायक नाथनगर अली अशरफ सिद्धिकी ,महापौर वसुंधरा लाल जी ने कहा की ये भागलपुर लोक सभा के लिए सौभाग्य की बात है की आज यहां इतने हमारे भाई बहनों को कृत्रिम यंत्र मिल रहा है इसके लिए सांसद जी धन्यवाद के पात्र है।, उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन जी ने कहा ये हमारे सांसद की देन की बिहार का पहला लोक सभा क्षेत्र है जहा इतने वृहत स्तर पे एस तरह का आयोजन हुआ बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, बिश्सुत्र उपाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग विकास कुमार, ए डी एम लॉ एंड ऑर्डर महेश्वर प्रसाद,बिश्सुत्री सदस्य गौतम बनर्जी , जिला परिषद सदस्य धनजय मंडल, वीरेंद्र सिंह, अल्मिको सहायक प्रबंधक संदीप कुमार, राजदेव जी, अमित जी

Read More»

thumbnail

डॉ राजेश कुमार ने ग्रहण किया कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान का पदभार ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डॉ राजेश कुमार ने ग्रहण किया कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान का पदभारl


आज दिनांक 24/11/ 2023 को डॉ राजेश कुमार सहायक प्राध्यापक सह कनिय वैज्ञानिक (पशुपालन) बिहार कृषि महाविद्यालय ने, कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान भागलपुर के रूप में योगदान दिया।

पूर्व के वरिया वैज्ञानिक एवं प्रधान श्रीमती अनीता कुमारी ने पुष्प देकर नए प्रधान का स्वागत किया। इस मौके पर केंद्र के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मी मौजूद रहे , सबो ने हृदय से नए वरिया वैज्ञानिक एवं प्रधान का स्वागत किया एवं विश्वास दिलाया कि हम लोग मिलकर कार्यों को आगे बढ़ाएंगे

पदभार ग्रहण करने के बाद श्री कुमार ने एक बैठक की इसमें सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मियों को मिलजुल कर कार्य करने की सलाह दी एवं निर्देश भी दिया गया कि केंद्र के प्राप्त लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें, खासकर मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम जो एक महत्वपूर्ण योजना है, को शीघ्रता से कैंप लगाकर पूर्ण करें l पदभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मी एवं वैज्ञानिक माननीय कुलपति डॉ डी आर सिंह सर से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद लिया। साथ ही निदेशक प्रसार शिक्षा एवं प्राचार्य बिहार कृषि महाविद्यालय भागलपुर, से भी मिलकर आशीर्वाद लिया।

Read More»

thumbnail

इसाफ बैंक के द्वारा एम के पब्लिक स्कूल मे क्युज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

इसाफ बैंक के द्वारा एम के पब्लिक स्कूल मे क्युज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम


की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह इसाफ बैंक के शाखा प्रबंघक कुमार गौरव एवं प्रधानाचार्य निजात खान ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया तीन ग्रुप में बच्चों ने भाग लिया ग्रुप A अंकित राज ऊमा लिजा ओमप्रकाश रैहान हर्षराज ग्रुप B मानव रूचि निशांत आरुषि सुरज दक्ष ग्रुप C जानती आरूषि उपैन्द्र मोहित जयंत रैहान ने भाग लिया इसमै प्रथम स्थान ग्रुप C दुसरा स्थान ग्रुप B एवं तीसरा स्थान ग्रुप A ने प्राप्त किया बिजयी प्रथम द्वतीय एवं तृतीय को शाखा प्रबंघक के द्वारा सम्मानित किया गया इस अबसर पर बैंक के सुभम मिश्रा जयप्रकाश कुमार एवं स्कूल के शिक्षका सोनल कुमारी सानु झा बिक्रम कुमार आदि मौजूद थे. 

Read More»

thumbnail

समारोह पूर्वक की गईं साईं बाबा के वार्षिकोत्सव सह पूजन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समारोह पूर्वक की गईं साईं बाबा के वार्षिकोत्सव सह पूजन



संग्रामपुर (मुंगेर). प्रखंड के ददरीजाला पंचायत अंतर्गत सरकटिया गांव में साईं बाबा के वार्षिकोत्सव सह पूजन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में दर्शन हेतु उमड़ पड़ी। देवघर से पधारे सुप्रसिद्ध पंडितों की 11सदस्यीय टीम के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। जहां लोगों ने हवन में भाग लेकर आहुति दी। पूजा अर्चना के बाद बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित सीमा से सटे बांका जिला के विभिन्न प्रखंडों के भक्ति श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का सिलसिला देर रात तक चलती रही जहां लगभग पाँच हजार लोगों ने महाप्रसाद के रूप में तैहरी ग्रहण किया। मौके पर उपस्थित मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने मंदिर में पूजा अर्चना कर कहा कि साई बाबा ने ही कहा था कि सबका मालिक एक है। गीता में भी लिखा है कि ईश्वर एक है हम चाहे जिस पंथ संप्रदाय आदि को मानते हो मगर इस सत्य को कोई नहीं झुठला सकता कि हमारी शारीरिक संरचना दैनिक कार्य आदि सब एक समान है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में साईं बाबा का स्थापित यह मंदिर आगे चलकर कई अन्य समाज कल्याण से संबंधित कार्यों का मुख्य केंद्र बनेगा। ऐसा मेरा मानना है। उन्होंने इस कार्य के लिए साईं भक्त सह मंदिर के संस्थापक विपुल कुमार सिंह को साधुवाद दिया। मंदिर के संस्थापक श्री सिंह ने कहा कि मैं विगत पाँच वर्ष पूर्व आर्थिक संकट में फंस गया था। साईं के आशीर्वाद से मुझे एक नया जीवन मिला। और आज में जो कुछ भी हूं वह साईं की कृपा से हूँ। सरकटिया गांव स्थित साईं मंदिर में इस कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया हैं। संपूर्ण मंदिर प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया है। धूप दीप नैवेद्य की खुशबू से संपूर्ण सरकटिया गांव सुगंधित हो चला है। साईं बाबा के दर्शन हेतु मंदिरों में श्रद्धालुओं का आने-जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहीं वही इस मौके पर अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम संग्रामपुर थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह बेलहर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार साईं सेवा दल के संयोजक संतोष कुमार भदौरिया, मुखिया पिंटू मंडल, वीर कुंवर सिंह, मुकेश सिंह, निर्मल सिंह, गुड्डू सिंह बल्ली सिंह सहित हजारों की संख्या में साईं भक्ति एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

तीन पीर बाबा का उर्स पाक एवं मज़ार पर चादर पोसी की गईं ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तीन पीर बाबा का उर्स पाक एवं मज़ार पर चादर पोसी की गईं



आज शनिवार दिनांक 25 नवंबर 2023 को कोयला बस स्टैंड डिपू,रेलवे माल गोदाम,भागलपुर स्थिति हज़रत तीन पीर बाबा का सालाना उर्स बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, दोपहर 2 बजे से हज़रत के मज़ार पर क़ुरान खानी हुई, शाम 4 बजे नातिया कलाम पढ़ी गईं, उस के बाद तीनो हज़रत के मज़ार चादर पोसी की गईं, चादर पोसी के बाद फातेहा पढ़ी गईं, फातेहा में शामिल लोंगो एवं अपने देश के लिये विशेष दुआ की गईं जिस में अपने देश भारत सभी में मिललत और भाई चारा सभी में बनी रहे अपने देश की तरक्की की दुआ की गईं,दुआ के बाद लोगों में ताबरूक प्रसाद लोगों बांटा गया ।इस अवसर पर

निसार बाबा, मोहम्मद बाबर, iहाजी शमशाद, हाफ़िज़ गुल फराज़, मन्नान,इस अवसर पर भारी संख्या में अक़ीदतमन उपस्थिति थे।

Read More»

thumbnail

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मेमोरी की वर्ल्ड मेमोरी चैंपियनशिप 2023 भारत में ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मेमोरी की वर्ल्ड मेमोरी चैंपियनशिप 2023 भारत में


संवाददाता फैजुल शैख 

वर्ल्ड मेमोरी चैंपियनशिप 2023 पहली बार भारत में, जिसकी मेजबानी 24 से 26 नवंबर तक नवी मुंबई में 

मुम्बई। ब्रेन इनफिनिट द्वारा आयोजित और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मेमोरी (आईएएम) द्वारा अनुमोदित इस कार्यक्रम में 13 देशों के 779 प्रतिभागियों की एक अभूतपूर्व सभा देखी गई, जिन्होंने वैश्विक मंच पर अपने अविश्वसनीय स्मृति कौशल का प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड मेमोरी चैंपियनशिप (डब्ल्यूएमसी) मेमोरी स्पोर्ट्स का शिखर है, जहां दुनिया भर के एथलीट विशिष्ट दिशानिर्देशों के तहत बड़ी मात्रा में जानकारी को याद रखने और याद करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।

प्रतिस्पर्धा तीव्र थी, जिसने मानव स्मृति क्षमताओं की सीमाओं को तोड़ दिया। प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में याद करने के उल्लेखनीय करतब दिखाए, जिससे दर्शक आश्चर्यचकित रह गए।

इस कार्यक्रम ने न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना का जश्न मनाया, बल्कि दुनिया के विभिन्न कोनों से स्मृति उत्साही लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया।

 ब्रेन इनफिनिट के संस्थापक अमृत जाधव ने अपने सपने को पूरा करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में पहली बार वर्ल्ड मेमोरी चैंपियनशिप लाना एक अवास्तविक अनुभव रहा है। हमारे घर पर मेमोरी स्पोर्ट्स में अलौकिक क्षमताओं का साक्षी होना टर्फ इस क्षेत्र में भारत की क्षमता की वैश्विक मान्यता का प्रमाण है। भारत को मेमोरी स्पोर्ट्स में अग्रणी बनाने का हमारा मिशन अब एक वास्तविकता है।

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मेमोरी (IAM), जिसका मुख्यालय जर्मनी में है, ने भारत में WMC 2023 की सफलता की सराहना की।

स्मृति खेलों को सभी के लिए सुलभ बनाने की आईएएम की व्यापक दृष्टि प्रतियोगिता के विविध प्रतिनिधित्व और समावेशी प्रकृति में परिलक्षित हुई।

कार्यक्रम के बाद के उत्सव में एक पुरस्कार समारोह शामिल था, जहां शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्मृति एथलीटों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। 2023 के लिए विश्व मेमोरी चैंपियन का ताज पहनाया गया, जो स्मृति उत्कृष्टता के शिखर का प्रतीक है।

WMC 2023 ने न केवल मेमोरी स्पोर्ट्स के प्रतिस्पर्धी पहलू को प्रदर्शित किया, बल्कि संज्ञानात्मक विकास में मेमोरी प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। ब्रेन इनफिनिट एडुप्राइज वैश्विक स्तर पर मेमोरी ट्रेनिंग को बढ़ावा देने और मेमोरी स्पोर्ट्स के विकास में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मेमोरी (IAM) के बारे में

IAM मेमोरी स्पोर्ट्स के लिए वैश्विक शासी निकाय है, जो विभिन्न राष्ट्रीय मेमोरी स्पोर्ट फेडरेशनों को जोड़ता है। मेमोरी स्पोर्ट्स को हर किसी के लिए लाने की दृष्टि से, IAM एक विश्वव्यापी महासंघ है जो निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी मेमोरी प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देता है।

आपको बता दें कि ब्रेन इनफिनिट मेमोरी ट्रेनिंग के क्षेत्र में एक अग्रणी संगठन है, जिसका लक्ष्य शीर्ष स्तर के मेमोरी विशेषज्ञों को तैयार करना और भारत को मेमोरी स्पोर्ट्स के लिए वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। संगठन ने उन विशिष्ट स्मृति एथलीटों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है जिन्होंने वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। संस्थापक अमृत जाधव और सह-संस्थापक प्रणित गायकवाड़ और राकेश थोम्ब्रे, कार्यक्रम निदेशक - तारा थोम्ब्रे और मेमोरी ट्रेनर निधि कपूर के नेतृत्व में, टीम ब्रेन इनफिनिट ने मेमोरी के पहले विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी की।

 दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ बुद्धजीवियों ने भारत मे इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लिया।

Read More»

thumbnail

साहिबगंज और करमटोला स्टेशनों और साहिबगंज-भागलपुर खंड में घोगा और एकचारी स्टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


यातायात और बिजली ब्लॉक

कोलकाता, 24 नवंबर, 2023:

साहिबगंज और करमटोला स्टेशनों और साहिबगंज-भागलपुर खंड में घोगा और एकचारी स्टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए, 28.11.2023 और 27.01.2024 के बीच अलग-अलग तिथियों पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। 

परिणामस्वरूप, ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएं निम्नानुसार की गई हैं:

*रद्दीकरण:*

03037/03038साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर (03.12.2023, 04.12.2023 को)

*अल्प समाप्ति/अल्प उत्पत्ति:*

13236 /13235 दानापुर - साहिबगंज - दानापुर (04.12.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) भागलपुर में समाप्त / संक्षिप्त रूप से शुरू होगी।

*पुनर्निर्धारण:*

05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर (28.11.2023, 29.11.2023 और 02.12.2023 को) 60 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।

 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर (11.12.2023, 12.12.2023, 26.01.2024 और 27.01.2024 को) 90 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।

05407रामपुरहाट-गया पैसेंजर (03.12.2023 और 04.12.2023 को) और 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर (03.12.2023 और 04.12.2023 को) क्रमशः 03 घंटे और 01 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी।05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर (05.12.2023 को।

Read More»

thumbnail

पूर्व रेलवे अल्ट्रासोनिक डिटेक्शन के साथ सुरक्षा बढ़ाई जा रही है ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे अल्ट्रासोनिक डिटेक्शन के साथ सुरक्षा बढ़ाई जा रही है

संवाददाता शाहिद आलम 

*अल्ट्रा सोनिक फ्लो डिटेक्शन मशीन से 8627.89 प्लांटएम रेल की जांच*

कोलकाता, 24 नवंबर 2023

पूर्व रेलवे ट्रेन नौकरी में सुरक्षा और सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता है। 

सुरक्षा में जीरो टॉलरेंस को लागू करने के लिए, पूर्व रेलवे रेल पैनल और वेल्डेड जोड़ों आदि की जांच के लिए बड़े पैमाने पर अल्ट्रासोनिक फ्लो डिटेक्शन का उपयोग किया जा रहा है। 

यह निश्चित रूप से अल्ट्रासोनिक तरंगों के साथ जांच की गुणवत्ता में वृद्धि होगी जो छोटी-मोटी बंदूक का भी पता लगाया जा सकता है, जिसमें नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता है।

यूएसएफडी, एक वैज्ञानिक-निर्देशित निरीक्षण उपकरण, रेल प्लेटों में दोषों और दोषों की पहचान करने और उनका आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे शीघ्र पता लगाया जा सके और चिकित्सकों को सक्षम किया जा सके। 

यह रिवोल्यूशनरी टेक्नोलॉजी को भेदने के लिए उन्नत अल्ट्रासोनिक तरंगों का उपयोग करता है, जो रेलवे के स्वास्थ्य और स्थिति में महत्वपूर्ण स्पेक्ट्रम प्रदान करता है।ईस्ट रेलवे ने वर्ष 2023-24 में 31.10.2023 तक 8627.89 ट्रैक्स किमी (टीकेएम) रेल पैनल का अल्ट्रासोनिक फ्लो डिटेक्शन (यूएसएफडी) का परीक्षण पहले ही पूरा कर लिया है। 

यूएसएफडी परीक्षण की प्रगति का डिवीजन-वार विवरण एच।

Read More»

thumbnail

बांका में बड़ी घटना को अंजाम देने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांका बिहार

बांका में बड़ी घटना को अंजाम देने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के कामदेवपुर गांव में दो जिंदा कारतुस के साथ एक युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी अनुसार आर्मी जवान कामदेवपुर गांव अपने रिश्तेदार के घर गया था। जहां उसने ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी को पकड़कर कर पुलिस को सौंपा है। दरअसल, भागलपुर जिला के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के बलुआ चक गांव निवासी प्रियांशु आर्यन ने बताया कि वह जम्मु काश्मीर के उधमपुर रेजीमेन्ट में बतौर आर्मी सिपाही के पद पर कार्यरत है।आर्मी जवान ने बताया कि वह अमरपुर थानाक्षेत्र के कामदेवपुर गांव अपने मामा देवानंद पंडित के घर मामा की लड़की के शादी में आया था। गुरूवार की रात्रि जब दरवाजे पर आये बारात को नास्ता देने गया तो देखा की मोबाइल को लेकर कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं पहल कर हो रही विवाद को शांत करा दिया। इसी बीच दो तीन लड़के तेजी से भागने लगे। खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया गया। जिसकी तलासी लेने के बाद युवक के पैण्ट की जेब में 0.315 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम दीपक सिंह पिता शंभु सिंह घर कामदेवपुर बताया। आर्मी के जवान ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से युवक को पकड़कर सुरक्षित कमरे में बंद कर दिया तथा घटना की जानकारी 112 नंबर पर कॉल करते हुए पुलिस को दिया। सुचना मिलने पर पुलिस 112 नंबर की वाहन लेकर कामदेवपुर गांव पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल से युवक को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि युवक अपने अन्य साथियों की मदद से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आर्मी जवान ने मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया है। जिस पर कार्रवाई किया जा रहा है।

Read More»

thumbnail

गया पुलिस ने औरंगाबद पुलिस की सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया बिहार

गया पुलिस ने औरंगाबद पुलिस की सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार



गया बिहार में अपराधी घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है। ताजा मामला गया का है। जहां पुलिस ने हथियार तस्कर के साथ हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया है। इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि औरंगाबाद जिले में कुछ दिनों पहले कुछ हथियार तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी। एक हथियार तस्कर गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत का रहने वाला था। सूचना के आधार पर टेकरी डीएसपी के नेतृत्व में हथियार तस्कर के घर पर छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने का सामान एवं अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुई है।उस अपराध कमी का नाम संजय विश्वकर्मा है जो कारी थाना अंतर्गत मलहैया गांव का निवासी है। कुश्ती गिरफ्तारी औरंगाबाद पुलिस के द्वारा कर ली गई है। इस मामले में औरंगाबाद पुलिस से समन्वय बनाते हुए इस गिरोह के बारे में जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top