शादी के बाद अपने सपने को दी उड़ान
नंदिता श्रीवास्तव (आदित्यपुर)
– इंस्टाग्राम पर फॉलोअर- 10 लाख
यू-ट्यूब – 20.6 लाख सब्सक्राइबर
उम्र: 36 वर्ष
आदित्यपुर की नंदिता श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर कोकिला बेन के कड़क किरदार को हास्य रूप में प्रस्तुत करके लोगों को हंसाती हैं. इसके साथ वह डांस, कॉमेडी, ड्रामा पर रील्स बनाकर कर पूरे देश के लोगों का मनोरंजन करती हैं. इनके वीडियो पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं. नंदिता के पति मुकुंद कुमार सेल्स ऑफिसर हैं और उनका 13 साल का एक बेटा है. नंदिता बताती हैं कि सपने सब पूरे करते हैं, लेकिन अधिकतर महिलाएं अपने सपने को शादी के बाद पूरे नहीं हो पाती हैं. लेकिन, उन्होंने अपने पति के कारण अपने सपने को पूरा किया.
जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स
उनका बेटा जब पांच साल का था, तो उसके साथ यू-ट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था. आज उनके पास गोल्डन बटन है. परिवार और ससुरालवालों का भी काफी सपोर्ट मिला. जी टीवी के रियालिटी शो डीआइडी में भी उन्होंने शुरुआत की थी. फिर डांस क्लास चलाया. टिक टॉक से उनके डांस को सराहना मिली. फिर कोकिला बेन के हास्य किरदार से उन्हें पूरे देश में पहचान मिली और लाखों-करोड़ों लाइक्स और कमेंट मिले.


0 comments: