इसाफ बैंक के द्वारा एम के पब्लिक स्कूल मे क्युज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम
की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह इसाफ बैंक के शाखा प्रबंघक कुमार गौरव एवं प्रधानाचार्य निजात खान ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया तीन ग्रुप में बच्चों ने भाग लिया ग्रुप A अंकित राज ऊमा लिजा ओमप्रकाश रैहान हर्षराज ग्रुप B मानव रूचि निशांत आरुषि सुरज दक्ष ग्रुप C जानती आरूषि उपैन्द्र मोहित जयंत रैहान ने भाग लिया इसमै प्रथम स्थान ग्रुप C दुसरा स्थान ग्रुप B एवं तीसरा स्थान ग्रुप A ने प्राप्त किया बिजयी प्रथम द्वतीय एवं तृतीय को शाखा प्रबंघक के द्वारा सम्मानित किया गया इस अबसर पर बैंक के सुभम मिश्रा जयप्रकाश कुमार एवं स्कूल के शिक्षका सोनल कुमारी सानु झा बिक्रम कुमार आदि मौजूद थे.


0 comments: