तीन पीर बाबा का उर्स पाक एवं मज़ार पर चादर पोसी की गईं
आज शनिवार दिनांक 25 नवंबर 2023 को कोयला बस स्टैंड डिपू,रेलवे माल गोदाम,भागलपुर स्थिति हज़रत तीन पीर बाबा का सालाना उर्स बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, दोपहर 2 बजे से हज़रत के मज़ार पर क़ुरान खानी हुई, शाम 4 बजे नातिया कलाम पढ़ी गईं, उस के बाद तीनो हज़रत के मज़ार चादर पोसी की गईं, चादर पोसी के बाद फातेहा पढ़ी गईं, फातेहा में शामिल लोंगो एवं अपने देश के लिये विशेष दुआ की गईं जिस में अपने देश भारत सभी में मिललत और भाई चारा सभी में बनी रहे अपने देश की तरक्की की दुआ की गईं,दुआ के बाद लोगों में ताबरूक प्रसाद लोगों बांटा गया ।इस अवसर पर
निसार बाबा, मोहम्मद बाबर, iहाजी शमशाद, हाफ़िज़ गुल फराज़, मन्नान,इस अवसर पर भारी संख्या में अक़ीदतमन उपस्थिति थे।


0 comments: