समारोह पूर्वक की गईं साईं बाबा के वार्षिकोत्सव सह पूजन
संग्रामपुर (मुंगेर). प्रखंड के ददरीजाला पंचायत अंतर्गत सरकटिया गांव में साईं बाबा के वार्षिकोत्सव सह पूजन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में दर्शन हेतु उमड़ पड़ी। देवघर से पधारे सुप्रसिद्ध पंडितों की 11सदस्यीय टीम के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। जहां लोगों ने हवन में भाग लेकर आहुति दी। पूजा अर्चना के बाद बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित सीमा से सटे बांका जिला के विभिन्न प्रखंडों के भक्ति श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का सिलसिला देर रात तक चलती रही जहां लगभग पाँच हजार लोगों ने महाप्रसाद के रूप में तैहरी ग्रहण किया। मौके पर उपस्थित मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने मंदिर में पूजा अर्चना कर कहा कि साई बाबा ने ही कहा था कि सबका मालिक एक है। गीता में भी लिखा है कि ईश्वर एक है हम चाहे जिस पंथ संप्रदाय आदि को मानते हो मगर इस सत्य को कोई नहीं झुठला सकता कि हमारी शारीरिक संरचना दैनिक कार्य आदि सब एक समान है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में साईं बाबा का स्थापित यह मंदिर आगे चलकर कई अन्य समाज कल्याण से संबंधित कार्यों का मुख्य केंद्र बनेगा। ऐसा मेरा मानना है। उन्होंने इस कार्य के लिए साईं भक्त सह मंदिर के संस्थापक विपुल कुमार सिंह को साधुवाद दिया। मंदिर के संस्थापक श्री सिंह ने कहा कि मैं विगत पाँच वर्ष पूर्व आर्थिक संकट में फंस गया था। साईं के आशीर्वाद से मुझे एक नया जीवन मिला। और आज में जो कुछ भी हूं वह साईं की कृपा से हूँ। सरकटिया गांव स्थित साईं मंदिर में इस कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया हैं। संपूर्ण मंदिर प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया है। धूप दीप नैवेद्य की खुशबू से संपूर्ण सरकटिया गांव सुगंधित हो चला है। साईं बाबा के दर्शन हेतु मंदिरों में श्रद्धालुओं का आने-जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहीं वही इस मौके पर अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम संग्रामपुर थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह बेलहर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार साईं सेवा दल के संयोजक संतोष कुमार भदौरिया, मुखिया पिंटू मंडल, वीर कुंवर सिंह, मुकेश सिंह, निर्मल सिंह, गुड्डू सिंह बल्ली सिंह सहित हजारों की संख्या में साईं भक्ति एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे।


0 comments: