thumbnail

पूर्व रेलवे की बिना टिकट यात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे की बिना टिकट यात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई


कोलकाता, 22 नवंबर, 2023:


निष्पक्ष यात्रा प्रथाओं को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में, पूर्व रेलवे ने अपने नेटवर्क पर टिकट जाँच प्रयासों को तेज कर दिया है। परिश्रमी निरीक्षणों के निष्पक्ष एवं कठिन परिश्रम के कारण पिछले वर्ष में, टिकट-रहित यात्रा के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है।

विशेष रूप से, पूर्व रेलवे की समर्पित टिकट जाँच टीमों ने बड़ी संख्या में जुर्माने के मामलों को संभाला है, जो 01.04.2023 से 31.10.2022 की अवधि के लिए 985351 है, जो फ्री-ट्रिपिंग के विरूद्ध रेलवे के शून्य-सहिष्णुता को दर्शाता है। लगाए गए जुर्माने ने न केवल निवारक के रूप में काम किया है, बल्कि रू 539316268 के राजस्व सृजन में भी योगदान दिया है जो रेलवे सेवाओं में सुधार का समर्थन करता है।

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री कौशिक मित्रा ने अधिकांश यात्रियों की समझ और अनुपालन की सराहना की और सभी यात्रियों से टिकट जाँच अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि सभी के लिए एक सहज और वैध यात्रा अनुभव सुनिश्चित हो सके। वैध टिकट खरीदकर और स्थापित दिशानिर्देशों का पालन करके, यात्री रेलवे प्रणाली की समग्र दक्षता और विश्वसनीयता में योगदान करते हैं।

Read More»

thumbnail

साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में बढ़ाए जाएंगे एसी 3-टियर कोच ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/ संख्या 2023/11/136

  साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में बढ़ाए जाएंगे एसी 3-टियर कोच

 कोलकाता, 22 नवंबर,2023

यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए, रेलवे ने 24.11.2023 से 24.12.2023 तक एक (01) महीने के लिए अस्थायी आधार पर 13235/13236 साहिबगंज - दानापुर - साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक (01) एसी 3- टियर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Read More»

thumbnail

आगामी 10 दिसंबर से मंदार क्षेत्र में आयोजित होने वाले सीताराम विवाह महोत्सव सह लक्ष्मी नारायण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आगामी 10 दिसंबर से मंदार क्षेत्र में आयोजित होने वाले सीताराम विवाह महोत्सव सह लक्ष्मी नारायण


यज्ञ की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक की गई स्थानीय भोली बाबा आश्रम प्रांगण में बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमन सौरभ मौर्य ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव देवाशीष पांडेय ने बताया कि बक्सर वाले मामा जी के परिकरों के द्वारा सीता राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। सीताराम विवाह महोत्सव में कई साधु संत एवं महात्मा पधार रहे हैं उनके ठहरने रहने खाने का इंतजाम सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। भोले बाबा आश्रम प्रांगण में यज्ञ मंडप का निर्माण कराया जा रहा है जहां पर लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन होगा। जबकि मुख्य आयोजन स्थल मेला प्रांगण होगा जहां पर सीताराम विवाह महोत्सव सहित तमाम संत महात्माओं के प्रवचन होंगे। 10 दिवसीय इस आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। मंगलवार से मूर्ति का निर्माण सहित अन्य कार्य आरंभ हो गए हैं। इस अवसर पर व्यावसायिक संघ अध्यक्ष राजू सिंह उर्फ राजीव कुमार सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा संजीव पांडेय सुजीत कुमार झा, संतोष कुमार वार्ड सदस्य अमीर पाठक गुलशन सिंह अजय साह सहित अन्य मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

मध्य निषेध एवं उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मध्य निषेध एवं उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त


तत्व वधान में नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार प्रसार कर लोगों में नशीली पदार्थ का परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर 2023 के अवसर पर भागलपुर में 23 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ भागलपुर का आयोजन सैनडिस्क कंपाउंड भागलपुर के मुख्य मंच से 6 बजे सुबह किया जाएगा यह दौड़ कुल चार ग्रुप में आयोजित किया जाएगा, प्रथम ग्रुप में 16 वर्ष से कम उम्र के बालक, दूसरा वर्ग 16 बरस से कम उम्र की बालिका, तीसरा वर्ग 16 बरस से ज्यादा उम्र के पुरुष एवं चौथ वर्ग 16 बरस से ज्यादा उम्र की महिलाओं की होगी। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग दौड़ आयोजित की जाएगी। पुरुष एवं बालक वर्ग के लिए यह मिनी मैराथन दौड़ सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच से प्रारंभ होगी एवं पुलिस लाइन, कचहरी चौक ,घंटाघर चौक ,आकाशवाणी चौक ,आदमपुर चौक, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए पुनं सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच के पास समाप्त की जाएगी वहीं बालिका वर्ग एवं महिलाओं की दौड़ सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन कचहरी चौक होते हुए व्यवहार न्यायालय ,मनाली चौक, तिलकामांझी चौक से होते हुए पुनं सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच के पास समाप्त की जाएगी । चारों आयु ग्रुप में प्रथम विजेताओं को 5000 ,द्वितीय विजेता को 3000 एवं तृतीय विजेता को 2000 एवम चतुर्थ स्थान से 10वें स्थान प्राप्त करनेवाले को 1000 -1000 रुपया नगद पुरस्कार तथा ट्रैकसूट, प्रमाण पत्र आदि जिला प्रशासन भागलपुर के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा इस मिनी मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए जिला खेल कार्यालय खेल भवन भागलपुर नजदीक स्विमिंग पूल के बगल में सैंडिस कंपाउंड में दिनांक 22 नवंबर के अपराह्न 6:00 बजे तक निबंधन फॉर्म भरकर जमा करना अनिवार्य होगा । निबंधन हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निबंधन फॉर्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी लगाना अनिवार्य होगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रत्येक आयु ग्रुप में पहले निबंधन कराने वाले 250 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से टी-शर्ट एवं कैप निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ पूर्वाह्न 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोजन को लेकर निर्धारित रूट पर एम्बुलेंस पीने के लिए पेयजल अल्पाहार एवं रूट क्लीयरेंस करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के द्वारा बताया गया कि जो भी इसमें सहभागिता करना चाहते हैं वह अपना निबंध जिला खेल कार्यालय में कार्यालय अवधि में 22 नवंबर तक करा सकते हैं। निबंधन का कार्य आज दिनांक 21.11.2023 को खेल भवन में किया जिसमें सभी आयु वर्ग में लगभग 250 बालक/बालिकाओं ने निबंधन करा चुके हैं। जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर जयनारायण कुमार के द्वारा दी गई।

Read More»

thumbnail

बिना हेलमेट के फर्राटा भरने वाले मोटरसाइकिल चालक हो जाएं सावधान, कल से काटेंगे ऑटोमेटिक चालान।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिना हेलमेट के फर्राटा भरने वाले मोटरसाइकिल चालक हो जाएं सावधान, कल से काटेंगे ऑटोमेटिक चालान।



भागलपुर बिना हेलमेट के फर्राटा भरने वाले मोटरसाइकिल चालक उसके साथ ही पीछे बैठने वाले भी अगर हेलमेट नहीं पहने हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि कल से ऑटोमेटिक चालान काटना शुरू हो जाएगा, मोटरसाइकिल पर जो भी चालक बिना हेलमेट के बैठते हैं उसपर चालान कल से काटना शुरू हो जाएगा, इसको लेकर यातायात पुलिस एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है,इसको लेकर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कल से भागलपुर शहर के हर चौक चौराहों पर कैमरे से वैसे मोटरसाइकिल चालक पर निगरानी रखी जाएगी जो बिना हेलमेट के चलेंगे साथ ही वैसे लोगों पर भी कैमरे की पैनी नजर रहेगी जो मोटरसाइकिल के पीछे बिना हेलमेट पहने बैठे हैं, बिना हेलमेट के चालक की मोबाइल पर मैसेज से चालान कट कर एसएमएस के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी ,इसकी सूचना हर चौक चौराहों पर लगे साउंड सिस्टम में खुद यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने दी।

Read More»

thumbnail

बिते देर रात्रि पूर्णिया के मेहता टोला, सुहरिया सुभाय मिलिक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिते देर रात्रि पूर्णिया के मेहता टोला, सुहरिया सुभाय मिलिक


पंचायत के ईटहरी शर्मा टोला तथा गोहिल स्थान गांव के संथाली टोला में छठ पूजा के अवसर पर जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी ने सांस्कृतिक 

कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वे जहां-जहां गये लोगों ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। साथ ही पप्पू यादव जी ने इस अवसर वहां के लोगों को संबोधित किया।

Read More»

thumbnail

बिते रात पूर्णिया के पंचगछिया पिछले दिनों नीलू ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिते रात पूर्णिया के पंचगछिया पिछले दिनों नीलू


सिंह जी की मां का देहांत हो गया। कल जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी वहां पहुंचकर नीलू सिंह समेत उनके शोकाकुल परिजनों से मिले और अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। 

Read More»

thumbnail

उगते हुए सूर्य को अरग देने के साथ संपन्न हुई चार दिवसीय महान छठ पर्व आज 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ संपन्न हुआ महापर्व छठ कार्तिक शुक्ल पक्ष सष्टि को मनाया जाता है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उगते हुए सूर्य को अरग देने के साथ संपन्न हुई चार दिवसीय महान छठ पर्व आज 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ  संपन्न हुआ महापर्व छठ कार्तिक शुक्ल पक्ष सष्टि को मनाया जाता है छठ पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाए खाए के साथ हुई थी 29 अक्टूबर को छठ पर्व का दूसरे दिन खरना मनाया जाता है 30 अक्टूबर को डूबते हुए सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया गया इस पर्व में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर वर्ती छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की जाती है करते हैं जो संतान सुख से वंचित हैं उनके लिए यह व्रत वरदान साबित होता है आज उदय मान सूर्य को अर्ध देते हुए महापर्व छठ का समापन हुआ छठ पूजा का सनातन धर्म में बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री राम भी हर दिन सूर्य भगवान की पूजा क्या करते थे सूर्य को प्रत्यक्ष तौर पर देवता माना गया है  पूरे बांका जिले में छठ का त्यौहार पूरे धूमधाम से और हंसी खुशी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


बांका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उगते सूर्य को आज अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का समापन 


के पी चौहान 


  बाँका।  चार दिनों तक चलने वाला   लोक आस्था का महापर्व छठ आज नदी, तालाब आदि घाटों पर उगते सूर्य  को अर्घ्य अर्पण करने के साथ ही संपन्न हो गया। 

       जिला मुख्यालय स्थित तारा मंदिर घाट, बाबा भयहरण घाट, अलिगंज सूर्य मंदिर घाट, विजयनगर घाट, सैजपुर घाट, गरनिहा घाट सहित अन्य घाटों पर आज भक्तिपूर्ण  माहौल में उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पण के बाद कई छठ व्रतियों द्वारा ठेकुआ, कसार,फल आदि प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच बितरण भी किया गया। वहीं अनेकों महिला- पुरूष, युवक- युवतियों ने छठव्रती महिलाओं का पाँव छूकर आशीर्वाद भी लिया। ज्ञात हो कि कल अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया गया था,18 को खरना था और 17 नवंबर को कद्दू-भात था। यानी चार दिनों तक पूरा क्षेत्र के लोग वाध्य यंत्रों पर बजने वाले भक्तिपूर्ण गीत-संगीत में डुबकी लगाते नजर आए। 

        ओढ़णी नदी और चांदन नदी स्थित सभी घाटों के अलावे विभिन्न तालाबों का प्रशासन द्वारा पहले साफ-सफाई कराया गया था, कुछ कार्य स्थानीय समितियों द्वारा भी करया गया। खासकर तारा मंदिर घाट को रंग - विरंगे झालरों, बल्ब- मर्करी, हैलोजन आदि लाइटों के द्वारा बेहतरीन तरीके से सजाया गया था, इसके लिए तारा मंदिर समिति के अध्यक्ष राज किशोर यादव बधाई के पात्र हैं। प्रशासन द्वारा लगभग घाटों पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई, वहीं विभिन्न चौक- चौराहे पर भी सुरक्षा- व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गई। 

        तारा मंदिर घाट पर तो भीड़ देखते ही बनती थी। हजारों महिला- पुरूष, युवक- युवतियां, और बच्चे- बुढ़ो से तारा मंदिर घाट भीड़  से पटा हुआ था। यहीं युवा- जुझारू नेता सह पूर्व नप अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भी  अपने परिवार के साथ पूजा के लिए आए थे, इन्हीं के सूप पर बाँका के आरक्षी अधीक्षक डा.सत्यप्रकाश सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने भी अर्घ्य अर्पण किए। 

         तारा मंदिर घाट पर बने सूर्य मंदिर में भक्तों की भीड़ देखते ही बनती थी, बच्चों खिलौने की दुकानों पर अभिभावकों की जेबें ढ़ीली हो रही थी और बच्चे चहक रहे थे। कुल मिलाकर यहाँ अवलोकन काफी हर्षोल्लासपूर्ण बातावरण चुनौती पेश कर रहा था।

Read More»

thumbnail

महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने मालदा मंडल के भागलपुर-जमालपुर खंड का निरीक्षण किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने मालदा मंडल के भागलपुर-जमालपुर खंड का निरीक्षण किया



कोलकाता, 21 नवंबर 2023


पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने 21 नवम्बर, 2023 को मालदा मंडल के भागलपुर-जमालपुर खंड के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा गियर, अचल संपत्तियों, सुधार की संभावनाओं की स्थिति और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इस खंड के विभिन्न स्टेशनों के पुनर्विकास के काम की प्रगति की जांच करने के निरीक्षण किया।


महाप्रबंधक श्री द्विवेदी, के साथ श्री अशोक माहेश्वरी, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री वीर भद्र विश्वकर्मा, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, श्री अरुण कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य इंजीनियर, श्री रामधन मीना, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, पूर्व रेलवे और श्री विकास चैबे, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा सह मंडल के अन्य शाखा अधिकारी भी थे।


महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने स्थित धनौरी रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरे में स्टेशन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की जांच शामिल थी। निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे स्थानीय समुदायों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे, निवासियों के साथ चर्चा की और स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई चिंताओं का समाधान किया। इस आउटरीच का उद्देश्य धनौरी स्टेशन के संबंध में समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों को समझना और उन्हें संबोधित करने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।


कजरा रेलवे स्टेशन और अभयपुर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ते हुए महाप्रबंधक ने स्थानीय निवासियों और स्थानीय प्रतिनिधियों से उनकी चिंताओं को दूर करने और स्टेशन से संबंधित उनकी मांगों को समझने के लिए बातचीत की। इसके बाद, उन्होंने दोनों स्टेशनों पर रेलवे परिचालन की सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान, मार्ग में आने वाले स्टेशनों की साफ-सफाई और समग्र स्थिति, ट्रेन की सवारी गुणवत्ता-विशेष रूप से बिंदुओं और क्रॉसिंगों पर, मार्ग में समपार फाटकों की ट्रैक ज्यामिति इनडेक्स (टीजीटी) स्थिति में सुधार आदि जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों का श्री द्विवेदी द्वारा अवलोकन किया गया। .


एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में आज जमालपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी की उपस्थिति में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर क्रांतिकारी 'सचेत-ट्रेनर' और 'मार्गदर्शक' ऐप का प्रदर्शन किया गया।


महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने यात्री अनुभव को बदलने की क्षमता के लिए 'मार्गदर्शक' ऐप की सराहना की, और अपने उपयोगकर्ताओं के लाभ के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की पूर्व रेलवे की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "ये एप्लिकेशन परिचालन दक्षता और यात्री संतुष्टि दोनों को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए पूर्व रेलवे के समर्पण को रेखांकित करते हैं।"


बाद में, शाम को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने मंडल रेल प्रबंधक/मालदा की उपस्थिति में मंडल अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की।

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी का नया शो ‘अटल‘- श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों पर आधारित ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एण्डटीवी का नया शो ‘अटल‘- श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों पर आधारित


संवाददाता शाहिद आलम 

-यूफोरिया प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित इस शो में व्योम ठक्कर ‘बाल अटल‘ के रूप में; नेहा जोशी अटल की मां ‘कृष्णा देवी वाजपेयी‘ के रूप में; आशुतोष कुलकर्णी पिता ‘कृष्णा बिहारी वाजपेयी‘ के रूप में; मिलिंद देशपांडे दादाजी ‘श्यामलाल वाजपेयी‘ के रूप में, राहुल जेठवा बड़े भाई ‘अवध बिहारी वाजपेयी‘ के रूप में, आर्या जोशी भाभी ‘अवध की पत्नी‘ के रूप में; प्रियांशु गांधी ‘सदा बिहारी वाजपेयी‘ के रूप में, सक्षम श्रृंगऋषि ‘प्रेम बिहारी वाजपेयी‘ के रूप में और एलिना ‘उर्मिला बिहारी वाजपेयी‘ के रूप में एवं एलिन ‘कमला बिहारी वाजपेयी‘ के रूप मे नजर आयेंगे_


राष्ट्रीय, 21 नवंबर, 2023: भारतीय इतिहास में कई प्रधानमंत्री ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े बदलाव किये। उन्होंने अपने महान दृष्टिकोण और दृढ़-निश्चय के साथ महत्वपूर्ण क्षणों में देश का नेतृत्व किया। उनके कार्यकाल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले हुए, जिन्होंने देश की तकदीर बदली और भारत ने दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी। अपने महत्वपूर्ण दृष्टिकोण और निर्णायक कदमों से इन नेताओं ने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया और ऐसी अमिट विरासत छोड़ी, जिसने शानदार सफलता और प्रगति के एक युग को परिभाषित किया। ऐसे ही एक महत्वपूर्ण नेता थे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी।


अटल बिहारी वाजपेयी एक प्रभावशाली राष्ट्राध्यक्ष थे और भारत के लोग उनकी विरासत को बहुत अहमियत देते हैं। एण्डटीवी अपने नये शो ‘अटल’ के माध्यम से उनके बचपन के अनकहे पहलुओं को सामने लाने के लिये तैयार है। यूफोरिया प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह शो आपको अटल जी के बचपन की झलक दिखायेगा, जिन्होंने बड़े होकर भारत का नेतृत्व किया और इसे एक महान राष्ट्र बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत में ब्रिटिशराज की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो आपको अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की उन घटनाओं, मान्यताओं तथा चुनौतियों के बारे में बतायेगा, जिसकी वजह से एक ऐसे नेता का जन्म हुआ, जिसे हम आज जानते हैं। शो की कहानी में अटल की माँ के साथ उनके गहरे सम्बंधों को दिखाया जाएगा, जिन्होंने उनकी धारणाओं, मूल्यों और चिंतन को गहराई से प्रभावित किया था। एक ओर भारत ब्रिटिशराज में गुलामी का सामना कर रहा था और दूसरी ओर देश आंतरिक कलह और धन, जाति तथा भेदभाव के विभाजन से जूझ रहा था। अखण्ड भारत का जो सपना अटल की माँ ने देखा था, उसे उन्होंने अपने दिल की गहराइयों में उतार लिया। इस शो में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरक कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपने विनम्र स्वभाव के साथ शुरूआत की और फिर यही लड़का एक दिन भारत के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक बना।


एण्डटीवी के नये शो ‘अटल’ के बारे में एण्डटीवी के बिजनेस हेड विष्णु शंकर ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘एण्डटीवी में हम ऐसा कंटेन्ट बनाने की कोशिश करते हैं, जो हमारे दर्शकों के साथ गहरा जुड़ाव बनाये और कहानी कहने की प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण कला से उन्हें प्रेरित करे। हमारा नया शो ‘अटल’ श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की एक दमदार कहानी है। उन्हें एक सक्षम नेता, कवि और वक्ता के रूप में सभी जानते हैं, लेकिन उनके बचपन के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। यह कहानी उनके शुरूआती अनुभवों और चुनौतियों पर एक अनूठा नजरिया दिखाती है, जिसने उनकी धारणाओं और मूल्यों को आकार दिया और उन्हें ऐसा नेता तथा इंसान बनाया, जिसे हम आज जानते हैं। हम अपने दर्शकों के लिए उनकी कहानी लाकर बहुत खुश हैं और हमें आशा है कि दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा और उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी।’’


शो का निर्माण करने वाले यूफोरिया प्रोडक्शंस के निर्माता आरव जिंदल ने कहा, ‘‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी वाकपटुता और चतुराई के गुणों से भरपूर एक दिग्गज नेता थे और उन्होंने भारत की राजनीति को एक ठोस विरासत दी। उन्होंने अपनी राजनीतिक दक्षता, खास शख्सियत और देश की भलाई के लिये अपनी अटूट प्रतिबद्धता का संयोजन किया और भारत के इतिहास में एक श्रद्धेय नेता बने। श्री वाजपेयी ने सांस्कृतिक जड़ों के साथ राजनीतिक परिदृश्य का संगम कर उसे नया आकार दिया। आर्थिक तरक्की को बढ़ावा देने वाले एक राष्ट्राध्यक्ष के रूप में उन्होंने विभिन्न दलों को एकजुट किया और लोगों की प्रशंसा बटोरी। उनके फैसलों ने भारत को वैश्विक आवाज दी, वह प्रखर बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता का प्रतीक थे। वाजपेयी के शानदार नेतृत्व ने प्रगति और एकता को बढ़ावा दिया, वह लोगों के लिए एक सदाबहार प्रेरणा बने और उन्होंने राजनीतिक सीमाओं से परे जाकर काम किया। हमारा शो ‘अटल’ आज की पीढ़ी को उनकी कालजयी विरासत और उनके करिश्माई व्यक्तित्व से परिचित करना चाहता है, क्योंकि इसमें उनके बचपन की अनकही बातें हैं।’’


‘अटल’ शो के लेखक शांति भूषण ने बताया, ‘‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नया आकार दिया। उन्होंने हमारी सांस्कृतिक धरोहर की जड़ों में बसे एक नए नजरिये को भी बढ़ावा दिया। भारतीय मूल्यों और परंपराओं से उनके गहरे लगाव ने मुख्यधारा की राजनीति को एक अलग पहचान दी। देश के लिये गौरव, प्रेम तथा देशभक्ति  की भावना ही वाजपेयी की राजनीतिक विरासत का आधार थी, जिसने अखण्ड भारत की नींव रखी। आज की वैश्वीकृत दुनिया में अपनी पहचान और राष्ट्रीयता को संरक्षित रखना एक महत्वपूर्ण चुनौती है। हमारा शो ‘अटल’ आज की पीढ़ी को प्रेरित करना और ऐसे आइडिया को बढ़ावा देने का एक मंच देना चाहता है, जो हमारे देश के गौरव को दुनिया के पटल पर लेकर जाए। वाजपेयी की जिंदगी की कहानी बहुत ही जबर्दस्त है, और यह आज के युवाओं को भारत की सांस्कृतिक जीवंतता और महत्व के लिये दुनियाभर में योगदान देने के लिये मार्गदर्शित करती है।’’ 


बाल अटल की भूमिका निभाने के बारे में व्योम ठक्कर ने कहा, ‘‘मैं बेहद उत्साहित और शुक्रगुजार हूँ कि मुझे बाल अटल की भूमिका निभाने का मौका मिला है। मैंने अटल जी के बारे में इतिहास की किताबों और अपने पैरेंट्स से ही सुना था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि एक दिन किसी टेलीविजन शो में उनके बचपन की भूमिका निभाऊंगा!’’ कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका के बारे में बताते हुए, नेहा जोशी ने कहा, ‘‘मैं अटल की माँ कृष्णा देवी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर खुश हूँ। इतिहास और राजनीति में गहन रुचि के बावजूद, कृष्णा देवी बड़ी ही सहजता से अपने पति, वाजपेयी जी की एक समर्पित सहयोगी बन गईं। उनके जीवन का मिशन था अपने परिवार में सौहार्द्र बनाये रखना और अपने पति के फैसलों के साथ मजबूती से खड़े रहना। उनके इरादे चट्टान की तरह पक्के थे और धर्म को लेकर उनकी गहरी आस्था थी, उन्होंने ब्रिटिशराज का चुपचाप विरोध किया और भारत की स्वाधीनता चाही। कृष्णा देवी वह आधार हैं, जिसने उनके बेटे अटल को ढाला। उन्होंने अटल को एक दृढ़ नजरिया दिया और दर्जे पर सवाल उठाने का स्वाभाविक रुझान भी उन्हें अपनी मां से मिला। संभव है कि वह दुनिया को अपने विचार नहीं बता सकीं, लेकिन अपने प्यारे देश भारत को स्वतंत्र कराने की वास्तविक इच्छा उनमें थी। अपने परिवार के लिये उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता, ब्रिटिशराज के दमन के विरुद्ध उनकी अनकही ललकार और अपने बेटे को एक अच्छा नागरिक बनाने में उनकी प्रभावी भूमिका कृष्णा को एक बेजोड़ किरदार बनाती है।’’


कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका के बारे में आशुतोष कुलकर्णी ने कहा, ‘‘पर्दे पर बाल अटल के पिता की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। 1930 के दशक में कृष्ण बिहारी वाजपेयी एक गंभीर शिक्षक एवं राष्ट्रवादी इंसान थे, जिनके ब्राह्मण परिवार में चार बेटे और तीन बेटियां थीं। अपने देश से प्यार करने वाले श्री कृष्ण बिहारी भारत में ब्रिटिशराज की स्थिरता पर पक्का यकीन रखते थे और वे कोलोनियल ताकत के साथ समन्वय तथा आदर की वकालत करते थे। अपने परिवार के लिये उनकी आकांक्षाएं शिक्षा पर आधारित थीं। वे अंग्रेजी में निपुण होने, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सरकारी नौकरी पाने की कोशिश पर जोर देते थे।’’  


देखिये ‘अटल’, 5 दिसंबर से रात 8:00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने मालदा मंडल के भागलपुर-जमालपुर खंड का निरीक्षण किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने मालदा मंडल के भागलपुर-जमालपुर खंड का निरीक्षण किया


कोलकाता, 21 नवंबर 2023

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने खंड के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा गियर, अचल संपत्तियों, सुधार की संभावनाओं की स्थिति और इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों के पुनर्विकास की दिशा में काम की प्रगति की जांच करने के लिए पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के भागलपुर-जमालपुर खंड का निरीक्षण किया। 

अमृत भारत स्टेशन योजना, दिनांक 21.11.2023। श्री द्विवेदी, महाप्रबंधक के साथ श्री अशोक माहेश्वरी, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री वीर भद्र विश्वकर्मा, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, श्री अरुण कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य इंजीनियर, श्री रामधन मीना, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, पूर्वी रेलवे और भी थे। 

श्री विकास चैबे, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा और अन्य मंडल शाखा अधिकारी। महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने स्थित धनौरी रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया।इस दौरे में स्टेशन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की जांच शामिल थी। निरीक्षण के दौरान, जीएम/ईआर स्थानीय कंपनी के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

Read More»

thumbnail

जब कभी ग्रामीण माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा रंगमंच की बात हो तो सामाजिक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जब कभी ग्रामीण माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा रंगमंच की बात हो तो सामाजिक


एकता का अद्भुत नमूना देखने को मिलता है। ऐसा ही माहौल लालूचक, वार्ड नंबर 1 में आयोजित होने वाले नाटक के सिलसिले में देखने को मिला।

        यहां छठ पूजा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। और नाटक था 'दहेज लोभियों को मिटा डालो' नौटंकी आरंभ होने से पहले ग्रामीण बालिकाओं द्वारा छठ महिमा पर आधारित नृत्य नाटिका की रस पूर्ण प्रस्तुति की गई। फिर नगाड़े की धुन के साथ नाटक की शुरुआत होती है जिसमें गांव का एक अमीर आदमी धनराज मन में यह मनसा पलटी हुई दूसरे गांव के एक गरीब व्यक्ति की बेटी से से अपने बेटे की शादी बिना दहेज की लिए तय करता है और शादी के वक्त धनराज दहेज की मांग कर बैठता है। मंडप पर बैठी दुल्हन रीता के पिता के लाख विनती के बावजूद भी धनराज बारात को वापस लेकर अपने घर चला जाता है रीता का पिता इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पता है और उसकी मृत्यु हो जाती है। मृत्यु के पश्चात रीता बेसहारा होकर आत्महत्या के ख्याल से पहाड़ के ऊपर से कूदती है लेकिन संयोगवश, घायल अवस्था में बागी डाकू रणजीत सिंह के खेमे में पहुंचती है और रीता अपनी कथा व्यथा सुनाती है। फिर क्या रीता भी रंजीत के खेमे में शामिल होकर समाज के दहेज लोभियों को मिटाने की कसम लेती है, ताकि समाज में रीता की तरह कोई बेबस और लाचार ना हो।

    आगे के दृश्यों में रीता रेशमा डाकू बनकर समाज के बीच रह रहे दहेज लोभियों का पूर्ण आत्मा कर देती है और अंत समय में अपने गिरोह के साथियों के साथ पुलिस को आत्म समर्पित कर देती है।

   नाटक समापन के पश्चात सभी कलाकारों ने मंच से अपनी अपनी शादी में दहेज न लेने की कसमें भ खाई ।

    जहां खल पत्र सेठ धनराज की भूमिका सौरभ कुमार ने की तो डाकुओं का सरदार रणजीत सिंह की भूमिका नीतीश कुमार ने की। रेशमा डाकू सिंटू बने तो उसकी पिता की भूमिका गौतम कुमार ने की। अन्य पात्रों की भूमिका में लुटन कुमार, नीरज कुमार, आनंद कुमार, परमानंद ,बिट्टू ,लक्ष्मण आदित्य, गोविंद ,सोहि,सचिन, मनीष, मुन्ना, सोहन, चंदन कुमार और रोबिन कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई। 

नाटक का सह निर्देशन सौरभ ने की एवं संपादन एवं निर्देशन कपिल देव रंग का था।

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर के सहयोग से 'रसरंग', भागलपुर की प्रस्तुति थी।

    इस अभिनय को सफल बनाने में जहां रूप सजा पुनीत अकेला जी थे तो वहीं मंच निर्माण एवं दृश्य निर्माण का कार्य कैलाश मंडल ने किया।

    नाटक का उद्घाटन भागलपुर के युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने की।

उद्घाटन करता ने अपने उद्बोधन में कहा कि भले ही या मोहल्ला लालूचक नगर निगम का वार्ड नंबर 1 है लेकिन यहां की संस्कृति बिल्कुल ग्रामीण संस्कृति है, और यहां के कलाकारों ने भागलपुर के साथ-साथ पूरे देश भर में अपने रंग कर्म का झंडा गढ़ रखा है। जिसका जीता जागता नमूना हाल फिलहाल में आयोजित हुए भागलपुर रंग महोत्सव 2023 में देखने को मिला।

मौके पर शांति समिति सदस्य भावेश यादव, रंजीत यादव, दिलीप यादव, कार्तिक मंडल, भागीरथ मंडल, मनोज कुमार मंडल, तथा रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर के अध्यक्ष दीपक कुमार एवं सदस्य विनोद रंजन के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामीण महिला एवं पुरुष दर्शकों की उपस्थिति रही।

कपिलदेव रंग

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top