महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने मालदा मंडल के भागलपुर-जमालपुर खंड का निरीक्षण किया
कोलकाता, 21 नवंबर 2023
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने खंड के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा गियर, अचल संपत्तियों, सुधार की संभावनाओं की स्थिति और इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों के पुनर्विकास की दिशा में काम की प्रगति की जांच करने के लिए पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के भागलपुर-जमालपुर खंड का निरीक्षण किया।
अमृत भारत स्टेशन योजना, दिनांक 21.11.2023। श्री द्विवेदी, महाप्रबंधक के साथ श्री अशोक माहेश्वरी, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री वीर भद्र विश्वकर्मा, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, श्री अरुण कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य इंजीनियर, श्री रामधन मीना, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, पूर्वी रेलवे और भी थे।
श्री विकास चैबे, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा और अन्य मंडल शाखा अधिकारी। महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने स्थित धनौरी रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया।इस दौरे में स्टेशन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की जांच शामिल थी। निरीक्षण के दौरान, जीएम/ईआर स्थानीय कंपनी के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे।


0 comments: