thumbnail

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का आज  समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 








कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का आज  समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया इस मौके पर जिला पदाधिकारी भागलपुर श्री सुब्रत कुमार सेन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार एवं अन्य ने सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो ट्रॉफी साल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिला पदाधिकारी भागलपुर ने अपने  संबोधन में खिलाड़ियों को बताया कि आज बिहार में खेल का माहौल बन रहा है और बिहार सरकार के द्वारा कई प्रकार की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है भागलपुर में इंडोर  हाल स्विमिंग पूल बैडमिंटन लॉन टेनिस कोर्ट एवं अन्य खेल सुविधाओं का विस्तार किया गया है सभी खिलाड़ियों को एकाग्रचित होकर एवं पूरे तन्मयता से खेल को खेलना चाहिए। फाइनल मैच  सैंडीस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन इंडोर हॉल, भागलपुर में  संपन्न हुआ।  प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। अंडर 14 आयु वर्ग के एकल स्पर्धा में समस्तीपुर के इशांत राज ने मुंगेर के मोहम्मद असादुल्लाह को 24–14 एवम 23–21 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। अंडर 14 बालक वर्ग के युगल स्पर्धा में मुजफ्फरपुर के आराध्य कुमार एवम हर्ष कुमार की जोड़ी ने एकलव्य बिहार के प्यूष आर्यन एवम प्रियांशु कुमार के जोड़ी को 21–16, 21–15 से हरा कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।अंडर 17 बालक वर्ग के एकल स्पर्धा में पटना के कार्तिक ने मुजफ्फरपुर के गगन गूंज को 21–12, 21–12 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यही 17 के युगल स्पर्धा में गया के अनिल एवम सतीश के जोड़ी ने मुंगेर के प्रयाग एवम मो0 अब्ददुलाह को 21–18,16–21,21–15 प्वाइंट से पराजित कर विजेता बना। अंडर 19 के एकल स्पर्धा  औरंगाबाद के रूपेश राज एवम जहानाबाद के प्रियांशु सिन्हा के बीच खेला गया। यह मुकाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा और दोनो खिलाड़ी के द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया एवम यह मैच 1घंटा 30 मिनट तक चला। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले  में आखिर कार 29–27,21–19 प्वाइंट से रूपेश राज ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। यही अंडर 19 के युगल स्पर्धा की बात करे तो यह स्पर्धा समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी और ऋषभ राज की जोड़ी ने मधुबनी के सौरभ मिश्र और पीयूष कुमार के जोड़ी को 21–1,121–13 के स्कोर से पराजित किया। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर  जयनारायण कुमार द्वारा दी गई। इ प्रतियोगिता के दौरान बेहतर कार्य करने हेतु जिला खेल कार्यालय के कार्यालय कर्मी  एव निबंधन एवं आवसन में कार्य कर रहे विभिन्न शारीरिक शिक्षकों जैसे मोहम्मद असर आलम मृणाल किशोर सतीश चंद्र आमिर खान जयंतो राज अंजन कुमार  नवीन भूषण शर्मा संजीव कुमार रविकांत रंजन एम परवेज चंद्र भूषण कुमार किरण कुमारी अजय कुमार आलोक कुमार गोविंद कुमार राकेश कुमार मोहम्मद अबू जुलबाव एवं बिहार ऑफिशल के रूप में मिथिलेश कुमार रूपेश राज सूर्यकांत कुमार राकेश कुमार रोहित कुमार शेखर सुमन रोहन भदोरिया आदित्य आर्य अभिजीत सेठ एवं विशाखा दास इत्यादि को जिला पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सवाल देकर सम्मानित किया गया कुल पांच पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है अंडर 14 बालक वर्ग का राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में तथा अंडर 17 बालक व का राष्ट्रीय प्रतियोगिता बड़ोदरा में तीसरे सप्ताह नवंबर में संभावित है वही अंदर-19 बालक वर्ग का राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 से 16 दिसंबर विजयवाडा आंध्र प्रदेश में आयोजित की जा रही है

Read More»

thumbnail

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक


बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का आज दूसरा दिन  भी बैडमिंटन इंडोर हॉल, भागलपुर में  जारी रहा। 

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 


कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर 14,17,19 खेल प्रतियोगिता 2023 का आज दूसरा दिन  भी बैडमिंटन इंडोर हॉल, भागलपुर में  जारी रहा। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।  प्रथम सेमीफाइनल मैच में बैडमिंटन डबल्स बालक अंडर 14 में मुजफ्फरपुर के अराध्य और हर्ष ने अलाप और अंकित को 21/15 23/ 21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.. एकलव्य के प्रियांशु और पीयूष ने पूर्वी चंपारण के अभिनव और शिशिर राज को 21/18/21/17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन अंडर 14 सिंगल्स के प्रथम सेमीफाइनल मैच में समस्तीपुर के इशांत राज ने मुज्जफरपर के काव्या कश्यप को 21/14/21/19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल सिंगल्स मैच में मुजफ्फरपुर के आयुष राज ने मुंगेर के मोहम्मद अशुदल्लाह को 21/18/21/17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन  अंडर 17 के प्रथद्म सेमीफाइनल के सिंगल्स  मैच में पटना ले कार्तिक ने गया के अनिल कुमार को 21/13/21/12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 17 बालक के द्वितीय सेमिफल के सिंगल्स मैच में मुजफ्फरपुर के गगन गूंज ने पूर्वी चंपारण के कुंदन सिंह को 21/11/18/21/22/20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Read More»

thumbnail

खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के दारा भागलपुर के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय धोधा मे कुश्ती का स्मॉल केंद्र की स्वीकृति दी गई है केंद्र के संचालन हेतु खिलाड़ियों का चयन आज श्री संत उच्च विद्यालय धोधा के प्रांगण में किया गया

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 




खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के दारा भागलपुर के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय धोधा मे कुश्ती का स्मॉल केंद्र की स्वीकृति दी गई है केंद्र के संचालन हेतु खिलाड़ियों का चयन आज श्री संत उच्च विद्यालय धोधा के प्रांगण में किया गया इस सेंट्रल में भागलपुर कहलगांव एवं धोधा के आसपास के लगभग 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस स्माल सेंटर के अंतर्गत एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाना है जिनको सुबह एवं शाम दो छात्रों में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त रितु सिंह के द्वारा दिया जाएगा जिनको प्रतिमा ₹25000 का मानदेय बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर के माध्यम से दिया जाएगा आज किचन ट्रायल में खिलाड़ियों को कौशल एवं शारीरिक दक्षता की माप की गई खिलाड़ियों को चैन ट्रायल मैं जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार प्रधान अध्यापक श्री संत उच्च विद्यालय नीता सिह  श्री संत उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री रंजीत कुमार सुनील पवित्र  खिलाड़ी जिला कुश्ती संघ के सचिव श्री बृजेश कुमार  सजाने यादव श्री सतीश चंद्र लिपिक जिला खेल कार्यालय भागलपुर खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत नियुक्त प्रशिक्षण रितु सिंह गोगा के जाने-माने फिल्म प्रेमी सह प्रशिक्षण के रिंकी देवी एवं उपस्थित थे सेंट्रल के माध्यम से सैनिक खिलाड़ियों को सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक एवं शाम में 4:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा खिलाड़ियों को करण की सुविधा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा भी दी जाएगी या प्रशिक्षण केंद्र गैर आवासीय होगा किसी प्रकार के आवसन की व्यवस्था नहीं होगी इस प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से गोगा एवं उनके आसपास के कई क्षेत्रों के खिलाड़ियों में खुशी की लहर व्याप्त है जिससे आने वाले दिन में कई लड़कियां एवं लड़के कुश्ती के स्पर्धा में पदक प्राप्त कर सकेंगे इस योजना से खेल की जगत में आने वाले दिनों में और खेल का माहौल कायम होंगे इस प्रशिक्षण केंद्र में 12 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है उम्र की गणना 31 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी  शीघ्र  भागलपुर में अगले चरण में  खोखो वॉलीबॉल एथलेटिक्स रग्बी इत्यादि खेलों के स्मॉल सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे अभी खिलाड़ियों को देसी मिट्टी पर कुश्ती का दाव पेच सिखाया जाएगा एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा बाद में कुश्ती का   ईडोर मैट की व्यवस्था की जाएगी ताकि खिलाड़ियों को बरसात के मौसम एवं गर्मी के मौसम में भी अनवरत प्रशिक्षण दिया जा सके या जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है प्रशिक्षण केंद्र को 14 नवंबर 2023 को प्रारंभ करने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से खेल सामग्री आवंटित कर दी गई है

Read More»

thumbnail

SAFETY SEMINAR ORGANISED IN MALDA DIVISION

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SAFETY SEMINAR ORGANISED IN MALDA DIVISION

Journalist। Faizul Shaikh 



Kolkata,  November 8, 2023:


As a part of Eastern Railway’s continuous endeavour for augmenting safety by increasing safety awareness amongst the field staff, Safety Seminar has been organized by Eastern Railway’s Malda Division at Crew Booking Lobby of Malda and also at Sahibganj station. In the seminar held today (8.11.2023) at Malda and Sahibganj detailed discussions were organized regarding signal aspects and adherence to the safety rules with application of emergency brake to avoid any incident of disregarding the signal. All the train pilots are present at the seminar are advised not to engage with personal belongings or any personal conversation unless the train brought to a complete stop. Various other issues of safety rules were also discussed in the seminar.

Read More»

thumbnail

INAUGURATION OF NEWLY CONSTRUCTED THIRD FOOT OVER BRIDGE (FOB) AT JAMALPUR STATION*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

INAUGURATION OF NEWLY CONSTRUCTED THIRD FOOT OVER BRIDGE (FOB) AT JAMALPUR STATION*

Journalist.






Faizul Shaikh 


Malda Division is always striving hard for ensuring comfortable journey of passengers. In another stride to improve facilities, upgradation of Station and provide better convenience to the passengers,  Malda Division has  successfully constructed a new Foot Over Bridge(FOB) at Jamalpur Railway station  within the scheduled duration due to better planning & perfect coordination amongst various departments of the Malda Division at work site.


The newly constructed 3rd FOB was inaugurated today (08.11.2023) by a young bonafide passenger named Adarsh Kumar & a 40-year-old lady Smt Bandana Kumari  in the presence of Service Improvement Group (S.I.G) of Jamalpur station.


The newly inaugurated 3rd FOB with ramp facility connects platforms 1,2 & 3 at jamalpur station and will be very helpful for the daily commuters especially during peak traffic hours. It will not only facilitate smooth dispersal of crowds during rush hour but also prevent commuters from trespassing the Railway tracks.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वधान में जिला प्रशासन भागलपुर के द्वारा राज्य स्तरीय बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 नवंबर 2023 तक भागलपुर के बैडमिंटन इंदौर हाल में आयोजित है 

संवादाता । फैजूल शेख़

भागलपुर 



कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वधान में जिला प्रशासन भागलपुर के द्वारा राज्य स्तरीय बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 नवंबर 2023 तक भागलपुर के बैडमिंटन इंदौर हाल में आयोजित है इस प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिले एवं एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र सहित कुल 39 टीम में भाग लेगी एक टीम से अधिकतम 12 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं प्रतियोगिता लगातार तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से कल 10 ऑफिशल एवं चयन करता भेजे गए हैं जिनके नेतृत्व में या प्रतियोगिता आयोजन की जाएगी प्रतियोगिता का उद्घाटन कल 11:00 बजे किया जाएगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अन्तर जिला विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता -२०२३भागलपुर सेंडिस कम्पाउन्ड में U-14 आयु वर्ग में गया ने पटना को 24-18 से हरा कर फाइनल में मात दी! 

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 


U-17 आयु वर्ग के फाइनल में भागलपुर ने पटना को 16-14से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की! निर्धारित समय तक दोनों टीम 1414 के स्कोर पर बराबर थे अतिरिक्त समय में भागलपुर ने दो अंक लाकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।U-19 आयु वर्ग के फाइनल में गया ने भागलपुर को 22-17 से हराया!मैच को सुचारु रूप संपन्न से कराने में निर्णायक के रूप में त्रिलोकी पाठक, गोविन्द कुमार, रहिद अख्तर, राहुल कुमार, शशि भूषण, सर्वर अली, सौरभ कुमार, आशीष कुमार झा, ओशो आंनद, अक्षय अमन और ब्रजेश कुमार की अहम भूमिका रही इस अवसर पर मोहम्मद नसर आलम मृणाल किशोर सतीश चंद्र जयंतो राज आलोक कुमार अंजन कुमार इत्यादि उपस्थित थे


प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह भागलपुर के उप आयुक्त श्री अनुराग कुमार के द्वारा की गयी! उन्होंने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए प्रतिभागियों को खेल को आगे बरहाने की सुभकामनाये दी!यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी श्री जयनारायण कुमार के द्वारा दी गयी! प्रतियोगिता के तीनों आयु वर्ग में 16-16 खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं के द्वारा की गई!सभी चयनित खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन कर प्रशिक्षित किया जाएगा तत्पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम का गठन कर भेजा जाएगा!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 AIMIM झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साकिर साहब .दिनांक 09/11/2023.समय सुबह 11: बजे महागामा आ रहे है 


मोo मिनहाज 


झारखंड

AIMIM झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साकिर साहब .दिनांक 09/11/2023.समय सुबह 11: बजे महागामा आ रहे है लोकेशन  स्थान- गुरुकुल स्कूल के



चवा चौक महागामा जिसमें की तमाम जिम्मेदार लोग मौजूद रहेंगे और सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे आप तमाम जनता से अनुरोध अपील है कि भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए और हमारे हाथों को मजबूत करे।

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी और उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रयास ‘आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश’ बनाने के लिये .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी और उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रयास ‘आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश’ बनाने के लिये


*इस रोड सेफ्टी मंथ में लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के कलाकार यात्रियों से सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं*

संवाददाता -


शाहिद आलम 


6 नवंबर, 2023: हर साल नवंबर महीने में रोड सेफ्टी मंथ का आयोजन किया जाता है, जिसमें सड़क पर सुरक्षा के उपायों और नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाती है। एण्डटीवी ने इसी साल मुंबई ट्रैफिक पुलिस के साथ सफल भागीदारी की थी और अब उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ 1 नवंबर 2023 से शुरू इनके रोड सेफ्टी अवेयरनेस मंथ कैम्पेन के लिये भागीदारी की है। एण्डटीवी की बेहद लोकप्रिय और हमारी चहेती भाबियाँ अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और भैया विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) सड़क पर सुरक्षा के कई उपायों, जैसे कि हेलमेट पहनना, सीटबेल्ट लगाना, शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करना, आदि पर जोर देंगे। इन मुख्य कलाकारों ने सार्वजनिक जागरूकता अभियान की शुरूआत की और अपने अनोखे अंदाज में उत्तर प्रदेश के लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया। 


सड़क सुरक्षा महीने के शुरू होते ही, डीजीपी यूपी पुलिस, श्री विजय कुमार ने राज्य के नेतृत्व द्वारा अपनी सोच को सबके साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि सड़कों पर सुरक्षा बने बनाये नियमों से कहीं ज्यादा है; यह सरकार की ओर से अपने नागरिकों से किया गया वो वादा है जिसे सबको निभाना है और एण्डटीवी के साथ हमारा जुड़ाव इसी दिशा में एक उत्साही कदम है। हम अपने नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी में इसे अपनाने तथा सभी की सुरक्षा कितनी जरूरी है इसको कार्यान्वित करने के लिए उनके प्रिय पात्रों को जोड़कर इस अभियान को प्रसारित करने जा रहे हैं।‘‘


और इस समझौते में, डॉ. बी. डी. पॉलसन उत्तर प्रदेश ‘‘यातायात और सड़क सुरक्षा‘‘ प्रमुख, ने इस मुद्दे की गंभीरता पर जोर देते हुए घोषणा की, ‘‘सड़क सुरक्षा को एक खास मुद्दा बनाना और उसके साकार रूप देना हमारे लिए एक धर्म युद्ध है। एण्डटीवी के साथ जुड़कर, हम ऐसी जमीन तैयार कर रहे हैं जो हमारे अभियान ‘आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश‘ को एक नये ढंग से आप तक पहुंचाएगा जिनमें आपके चहेते सितारों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा और जिन्हें हम नयी भूमिका में देखेंगे और हमारा ये यकीन है कि सुरक्षित सड़कों की ओर ये अभियान हमें और चौकन्ना एवं सचेत करेगा। यह अनूठा मेल नागरिकों को शिक्षित करेगा और उन्हें जागरुक करके सड़क पर सजगता और जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण संदेश देगा।‘‘ 


रोड सेफ्टी मंथ के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भागीदारी करने पर एण्डटीवी, ज़िंग, बिग मैजिक और अनमोल के चीफ क्लस्टर ऑफिसर विष्णु शंकर ने कहा, ‘‘हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस की स्थायी प्रतिबद्धता सचमुच काबिले तारीफ है। उनके अभियान जागरूकता बढ़ाने और ड्राइविंग की दायित्वपूर्ण आदतों को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एण्डटीवी में हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं, रोड सेफ्टी मंथ के दौरान उनके साथ भागीदारी करने और ‘आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश’ को सफल बनाने की यात्रा शुरू करते हुए। हमारे बेहद लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से दर्शकों के चहेते किरदार उत्तर प्रदेश में अपने अनूठे अंदाज में लोगों से सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आग्रह करते दिखाई देंगे। जमीनी-स्तर के अभियान के अलावा, हमने उत्तर प्रदेश रोड सेफ्टी मंथ के लिये ‘भाबीजी घर पर हैं’ में एक विशेष कहानी भी तैयार की है।’’ 


‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे एक्टर आसिफ शेख ने कहा, ‘‘जिम्मेदारी के साथ ड्राइविंग करने पर जागरूकता बढ़ा रहे इस अभियान का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैं उत्तर प्रदेश की पुलिस के अधिकारियों के अटूट समर्पण को सलाम करता हूँ और आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश बनाने के लिये हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने में उनके साथ हूँ।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी बनीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘ऐसे अभियान का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूँ, जो सड़क सुरक्षा पर जागरूकता पैदा करता है। अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से बचने के लिये यातायात के नियमों को समझना और उनका पालन करना जरूरी है।’’ ’भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका अदा कर रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘सड़क पर सुरक्षा का मुद्दा गंभीर है। अनुशासित तरीके से ड्राइविंग न करने, तेज गति, आदि के कारण कई जानें चली जाती हैं। यह अभियान सड़क पर सुरक्षा और जानें बचाने में मदद के लिये हमारी कम्युनिटीज के भीतर जिम्मेदारी की भावना जगाने की मंषा से चलाया जा रहा है।’’ ’भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस को सड़क सुरक्षा पर यात्रियों को शिक्षित एवं जागरूक करने के लिये उनके स्थायी प्रयासों के लिये तारीफ मिलनी चाहिये। अपनी सड़कों को हर किसी के लिये ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिये, आइये हम सभी अपना योगदान दें।’’


एण्डटीवी और यूपी पुलिस हर नागरिक से सुरक्षित ड्राइविंग करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह करते हैं, क्योंकि भाबीजी घर पर हैं!


Read More»

thumbnail

मालदा मंडल के 08 रेल कर्मचारियों को सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

मालदा मंडल के 08 रेल कर्मचारियों को सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया


आज दिनांक 06.11.2023 को मंडल रेल प्रबंधक/मालदा श्री विकास चैबे ने साहिबगंज के श्री राज कुमार तांती/लोको पायलट, श्री पंकज कुमार/लोको-पायलट/गुड्स और श्री गुलशन कुमार/सहायक लोको पायलट को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।इसके साथ ही डीआरएम/एमएलडीटी ने श्री रंजन साहा/तकनीशियन-III/भागलपुर और श्री विकास कुमार सिंह/तकनीशियन-III/एमएलडीटी को उनके अनुकरणीय कार्य, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया।

न्यू फरक्का के तीन पॉइंटमैन, श्री जॉनी साहा, श्री उदय कुमार बाला और श्रीमती लतिका मंडल को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर उनके प्रमुख योगदान और अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाणपत्र और अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उनकी सराहना करने तथा जीवन बचाने और बड़ी विफलताओं को रोकने के लिए मालदा डिवीजन द्वारा हर पंद्रह दिन/पखवाड़े में सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। श्यो कुमार प्रसाद, अपर मंडल

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

08 Railway employees of Malda Division felicitated with Safety Award*

Reporter। Faizul Shaikh 



Today On 06.11.2023, Divisional Railway Manager/Malda Shri Vikas Chaube awarded Shri Raj Kumar Tanti/Loco Pilot, Shri Pankaj Kumar/Loco-pilot/Goods and Shri Gulshan Kumar/Assistant loco pilot from Sahibganj for their excellent performance.

Along with that DRM/MLDT also awarded Shri Ranjan Saha/Technician-III/Bhagalpur and Shri Vikas Kumar Singh/Technician-III/MLDT for their exemplary work, alertness and devotion on duty.


Three Pointsmen from New Farakka viz.,Shri Johni saha, Shri Uday Kumar Bala and Smt.Latika Mandal  were awarded for their major contributions on the various aspects of safety and their contribution in averting untoward incidents and ensuring safety in Train operations.


The award consists of a Medal, Commendation Certificate and a citation of exemplary safety work. 


DRM/MLDT said that Safety awards programme is being organized every fifteen days/fortnight by Malda Division to encourage and appreciate the outstanding performing railway staff related to safety and save lives and prevent major failures. 


Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager, Shri Rakesh Ranjan, Senior Divisional Safety Officer, Shri Rajesh Kumar, Senior Divisional Operations Manager, Shri S.K.Tiwari Divisional Mechanical Engineer and other Branch Officers of Malda Division were present on the occasion.

Read More»

thumbnail

एक एंड्रॉइड मोबाइल मोबाइल की पुनर्प्राप्ति ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

एक एंड्रॉइड मोबाइल मोबाइल की पुनर्प्राप्ति


 आज दिनांक 06.11.2023 को लगभग 10.20 बजे, ट्रेन संख्या 13241 के एस्कॉर्टिंग प्रभारी एएसआई/सानिका भेंगरा ने आरपीएफ/पोस्ट/भागलपुर में एक रियलमी एंड्रॉइड मोबाइल सौंपा। 

अपनी ड्यूटी के दौरान उन्हें कोच संख्या-एस-5, बर्थ संख्या-75 में एक एंड्रॉइड मोबाइल लावारिस हालत में मिला। 

इसके बाद बरामद मोबाइल को सुरक्षित रख लिया गया. 

कुछ समय बाद एक व्यक्ति जिसका नाम मुकेश कुमार पुत्र राम दुलार मंडल निवासी फतेहपुर, थाना-नाथनगर जिला-भागलपुर बिहार था, आरपीएफ/पोस्ट/बीजीपी पर आया और बरामद मोबाइल के लिए दावा किया। 

पूछने पर उसने बताया कि दिनांक 05 11 2023 को वह उक्त कोच में राजेंद्रनगर स्टेशन से भागलपुर स्टेशन तक यात्रा कर रहा था।

वह जल्दबाजी में भागलपुर स्टेशन पर उतर गया और अपना मोबाइल अपनी बर्थ पर ही छोड़ गया। 

इस संबंध में उन्होंने आधार कार्ड के साथ लिखित शिकायत दी। 

उसके आधार कार्ड से उचित सत्यापन के बाद बरामद मोबाइल फोन उचित पावती के तहत उसे सौंप दिया गया। 

मोबाइल मिलने के बाद उन्होंने आरपीएफ विभाग को बहुत धन्यवाद दिया।

बरामद मोबाइल की कुल कीमत रु- 12000.00/ है।

Read More»

thumbnail

कहलगांव भागलपुर बिहार मथुरापुर ( शिवनारायणपुर ) के प्रसिद्ध मैदान पर जिला स्तरीय

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कहलगांव भागलपुर बिहार

मथुरापुर ( शिवनारायणपुर ) के प्रसिद्ध मैदान पर जिला स्तरीय


फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के संदर्भ में आज मथुरापुर स्थित मेरे आवास पर कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार करने हेतू मधुरापुर युवा संघ के सभी भाइयों के साथ एक महत्पूर्ण बैठक रखी गई। इसी दौरान भागलपुर सांसद महोदय अजय मंडल जी, संजीव कुमार जी नगर अध्यक्ष कहलगांव नगर पंचायत, सोनी कुमारी जी जिला परिषद कहलगांव पूर्वी सह जिला अध्यक्ष जदयू महिला प्रकोष्ठ, अंकित जी, राजीव सिन्हा जी जिला अध्यक्ष जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ का अपने घर पर स्वागत अभिनन्दन किया। बैठक में मंतोष जी मुखिया ग्राम पंचायत मधुरापुर, शंकर कुमार सिन्हा जी वार्ड सदस्य मथुरापुर पंचायत, रवि कुमार जी जिला मीडिया प्रभारी जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ, रमन कुमार सिन्हा जी, मथुरापुर युवा संघ के प्रवेश सिन्हा, देवराज सिन्हा, स्पर्श आनन्द, चंदन, रितेश, सूरज, विवेक विशाल एवं अन्य लोग मौजूद थे। ई. अमन सिन्हा

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top