कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अन्तर जिला विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता -२०२३भागलपुर सेंडिस कम्पाउन्ड में U-14 आयु वर्ग में गया ने पटना को 24-18 से हरा कर फाइनल में मात दी!
संवादाता । फैजुल शेख
भागलपुर
U-17 आयु वर्ग के फाइनल में भागलपुर ने पटना को 16-14से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की! निर्धारित समय तक दोनों टीम 1414 के स्कोर पर बराबर थे अतिरिक्त समय में भागलपुर ने दो अंक लाकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।U-19 आयु वर्ग के फाइनल में गया ने भागलपुर को 22-17 से हराया!मैच को सुचारु रूप संपन्न से कराने में निर्णायक के रूप में त्रिलोकी पाठक, गोविन्द कुमार, रहिद अख्तर, राहुल कुमार, शशि भूषण, सर्वर अली, सौरभ कुमार, आशीष कुमार झा, ओशो आंनद, अक्षय अमन और ब्रजेश कुमार की अहम भूमिका रही इस अवसर पर मोहम्मद नसर आलम मृणाल किशोर सतीश चंद्र जयंतो राज आलोक कुमार अंजन कुमार इत्यादि उपस्थित थे
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह भागलपुर के उप आयुक्त श्री अनुराग कुमार के द्वारा की गयी! उन्होंने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए प्रतिभागियों को खेल को आगे बरहाने की सुभकामनाये दी!यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी श्री जयनारायण कुमार के द्वारा दी गयी! प्रतियोगिता के तीनों आयु वर्ग में 16-16 खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं के द्वारा की गई!सभी चयनित खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन कर प्रशिक्षित किया जाएगा तत्पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम का गठन कर भेजा जाएगा!


0 comments: