ईआर/मालदा डिवीजन
मालदा मंडल के 08 रेल कर्मचारियों को सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया
आज दिनांक 06.11.2023 को मंडल रेल प्रबंधक/मालदा श्री विकास चैबे ने साहिबगंज के श्री राज कुमार तांती/लोको पायलट, श्री पंकज कुमार/लोको-पायलट/गुड्स और श्री गुलशन कुमार/सहायक लोको पायलट को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।इसके साथ ही डीआरएम/एमएलडीटी ने श्री रंजन साहा/तकनीशियन-III/भागलपुर और श्री विकास कुमार सिंह/तकनीशियन-III/एमएलडीटी को उनके अनुकरणीय कार्य, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया।
न्यू फरक्का के तीन पॉइंटमैन, श्री जॉनी साहा, श्री उदय कुमार बाला और श्रीमती लतिका मंडल को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर उनके प्रमुख योगदान और अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाणपत्र और अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उनकी सराहना करने तथा जीवन बचाने और बड़ी विफलताओं को रोकने के लिए मालदा डिवीजन द्वारा हर पंद्रह दिन/पखवाड़े में सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। श्यो कुमार प्रसाद, अपर मंडल


0 comments: