thumbnail

पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी, शंकर चौक स्थित शांति निकेतन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी, शंकर चौक स्थित शांति निकेतन


(मुहल्ला वार्ड नं० 24) को विगत दिनों प्रशासन उजाड़ने गये थे. जानकारी मिलने के बाद आज जाप सुप्रिमो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी वहां गये और मामले की पूरी जानकारी लेकर उन्होंने सदर SDO एवं पूर्णियाँ पूर्व के CO से बात कर तत्काल इस पर रोक लगाने को आग्रह किया. उन्होंने लोगों को न्यायालय पर भरोसा करने की अपील की और कहा कि हम किसी को बेघर नहीं होने देंगे.

Read More»

thumbnail

गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के छात्रों ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार


रग्बी में सफल छात्रों को मिला सम्मान।

गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के छात्रों


ने रग्बी प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विदित हो कि सरस्वती विद्या मंदिर, बाढ में आयोजित क्षेत्रीय रग्बी प्रतियोगिता में छात्र अंडर 17 एवं छात्रा अंडर 17 दोनों ही वर्गों के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इसके अतिरिक्त अंडर 14 छात्रों के समूह ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता बना।इस प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को दिनांक06.11.2023 सोमवार को प्रधानाचार्य के द्वारा विजेता भैया बहनों को गोल्ड मेडल एवं उपविजेता भैया को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि खेल के माध्यम से मुख्य रूप से शारीरिक, मानसिक, और बौद्धिक विकास होता है। वर्तमान समय में यह कैरियर के लिए अत्यंत ही लाभदायक माना जाता है। आज कैरियर के रूप में छात्र विभिन्न खेलों को अपना रहे हैं,और उस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। मौके पर खेल प्रमुख अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ खेल को अपने जीवन में अपना कर छात्र अपने भविष्य को संवारने में लगे हैं। मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी,दीपक कुमार झा।

Read More»

thumbnail

नए थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संग्रामपुर मुंगेर बिहार

नए थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण


रविवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में रोहित कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद संग्रामपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की। उसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। नए थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, के साथ साथ थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा ,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस मौके पर संग्रामपुर थाना एस आई शेखर सौरभ, ब्यूटी कुमारी, सत्यम कुमार सिंह, केदार यादव, नवल यादव सहित पुलिसकर्मी एवं पुलिस के जवान आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

भ्रष्टाचार अब खास बात नहीं,आम बात हो गई है अब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्यों ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आलेख -

भ्रष्टाचार अब खास बात नहीं,आम बात हो गई है अब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्यों



लेखक -चंद्रकांत पुजारी

गुजरात 



भ्रष्टाचार आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि यह समाज में विकास और समृद्धि को रोकता है देश को आर्थिक रूप से खोखला करता है जिससे देश के हर एक आदमी पर इसका बुरा असर होता है। देश से भ्रष्टाचार मिटाना बहुत आवश्यक है परंतु, देश में भ्रष्टाचार की बन रही तस्वीर कुछ और ही कह रही है।ऐसा लग रहा है जैसे देश भ्रष्टाचार का आदि होता जा रहा है।

जिस भ्रष्टाचार शब्द और भ्रष्ट आचरण को लोग अच्छा नहीं मानते थे,उसी आचरण को अपनाने से लोग परहेज नहीं कर

 रहे हैं 

कुछ वर्ष पूर्व तक जिस इंसान पर भ्रष्टाचार का आरोप लग जाता था उसे समाज हेय दृष्टि से देखता था और उसपर कानूनी कार्रवाई होने का इंतजार करता था, किन्तु अब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। आज की राजनीति ऐसी हो गई है कि, यदि कोई नेता या अन्य अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो बहुत से लोग उसके बचाव में भी आ जाते हैं? राजनीति का रंग देकर उसे बेदाग बताते हैं?

  अब ऐसा लगता है जैसे लोग भ्रष्टाचार के आदी हो चुके हैं भ्रष्टाचार को लोगों ने स्वीकार कर लिया है अब किसी भी भ्रष्टाचार‌ आरोपी लोगों पर लोगों पर किसी को गुस्सा नहीं आता है? और ना ही कोई भ्रष्टाचार के आरोपी की सजा की मांग करता है ।

ऐसा लग रहा है कि, भारत में हर गली मोहल्ले ने भ्रष्टाचार को स्वीकार कर लिया है और लोगों ने यह मान लिया है कि, भ्रष्टाचार के साथ ही जीना है?

 अपना काम करना है तो रिश्वत देना ही होगा अगर रिश्वत नहीं देंगे तो काम ही नहीं होगा? इससे अच्छा है कि चंद रुपए देकर पल्ला झाड़ लिया जाए और अपना काम करवा लिया जाए? दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि, आज के समय में सरकारी संस्थान हो या प्राइवेट संस्थान हो बिना टेबल के नीचे रुपए दिए कोई काम ही नहीं होता है लोग खुशी-खुशी रिश्वत लेते हैं और लोग मजबूरी बस चुपचाप रिश्वत 

देते हैं?

देश का कोई भी विभाग कोई भी ऑफिस कोई भी संस्थान भ्रष्टाचार मुक्त नहीं है हर संस्थान में पैसे के बल पर ही काम होते हैं। ऊपरी आमदनी को बढ़ावा दिया जा रहा है "वेतन,इनकम के साथ कालाधन भी मिल जाए तो लाइफ मजे से कटेगी."

यही सोच आज हर घर में घर कर रही है और यही वह सोच है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

दबी जुबान में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कार्यक्रम तो देश‌ के हर राज्य में हो रही है मगर ये कार्यक्रम गर्दिश में सितारे की तरह है।

भ्रष्टाचार सिर्फ भारत में है ऐसा नहीं है पूरी दुनिया के सभी देश में कम या ज्यादा हैं।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ एक ऐसी संस्था है जो प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व के लगभग देशो में सर्वे कर भ्रष्टाचार का आंकड़ा इक्कठा कर ,भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी करती है ।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इस बार भी भ्रष्टाचार बोध सूचकांक’ 2023 (CPI) जारी किया है।

दक्षिण एशियाई देशों में भारत को बीते साल की ही तरह इस बार भी 40 अंकों के साथ 85वां स्थान मिला है. जबकि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार बढ़ा ‌है 27 अंकों के साथ 140वीं स्थान मिला है. बांग्लादेश में भी हालात खराब है और उसे 25 अंकों के साथ 147वें स्थान पर रखा गया. सूचकांक में सबसे नीचे सोमालिया जिसे 12 अंक मिले हैं ।दक्षिण सूडान और सीरिया भी सबसे नीचे की रैंकों पर रहे.

मोटे तौर पर यह सूचकांक दर्शाता है कि, पिछले एक दशक में अधिकांश देशों में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण की स्थिति या तो काफी हद तक स्थिर या खराब रही है परंतु कम नहीं हुई है। तो भला भारत पीछे कैसे रह सकता है। देश विकसित राष्ट्र का सपना यदि पूरा करना है तो सबसे पहले देश से भ्रष्टाचार समाप्त करना होगा, राष्ट्रीयता की भावना का विकास कर देश को आगे रखना होगा।

जय हिन्द जय भारत

Read More»

thumbnail

मारवाड़ी युवा मंच हमारी *भागलपुर सिद्धि शाखा* द्वारI *"आनंद"* कार्यक्रम के तहत शुभ दीपावली के अवसर पर स्थानीय ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

मारवाड़ी युवा मंच हमारी *भागलपुर सिद्धि शाखा* द्वारI *"आनंद"* कार्यक्रम के तहत शुभ दीपावली के अवसर पर स्थानीय


 

*सहारा वृद्ध आश्रम*

 में सोनपापड़ी के डिब्बों का वितरण किया गया ,जिसे पाकर सभी माता पिता काफी खुश थे और हमें काफी आशीर्वाद भी दिया I

अध्यक्ष अर्चना मावंडिया ने कहा कि इस वृद्ध आश्रम में हम जब भी यहां रहने वाले माता-पिता से मिलते है उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और उनके चेहरे पर हमारी सिद्धि की वजह से जो खुशियां आती हैं, वह बहुत ही सुखद एव आत्म संतुष्टि प्रदान करने वाला होता हैI

मौजुद सदस्यो में मोनिका जैन, अंजलि शर्मा इत्यादी थी I

हर एक की दिवाली खुशियों वाली......

Read More»

thumbnail

मधेपुरा के पप्पू यादव के सभा में उमड़ा जनसैलाब ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मधेपुरा के पप्पू यादव के सभा में उमड़ा जनसैलाब



जन अधिकार पार्टी लो . ने आज मधेपुरा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमें मधेपुरा के हर कोने से लगभग 1 लाख लोगों ने पहूंचा।

पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यदि कोशी की जनता यदि मुझे बेटा मान अपना लिया तो कोई भी भाई का लाल नहीं लिया जो आपके बेटा को हरा सके। उन्होंने एलान किया यदि मैं जीत गया तो हर आदमी बिना किसी सूद का 25 लाख रूपया रोजगार करने के लिए दुंगा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ममता, रसोइया की हक लड़ाई मैं और रंजीत रंजन लड़ते आए हैं और आज फिर कहता मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा जब भी कहें 24 घंटे उनके लिए खड़ा हूं, मनरेगा की मजदूरी कम से कम 500-600 करवाने के लिए मैंने जी जान लगाने जा रहा हूं किसानों को उनका हक दिलाने को संकल्प लेता हूं।

वहां उपस्थित जन अधिकार छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत, प्रदेश महासचिव सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन बिट्टू, अमन कुमार रितेश, प्रखंड अध्यक्ष चौसा रितेश रंजन, मनोज कुमार भगत, राजकुमार पोद्दार, मुकेश कुमार, मोहसिन आलम, मोनु यादव व अन्य सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर में आगामी होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर यूथ पुरुष महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 14 - 16

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर में आगामी होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर यूथ पुरुष महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 14 - 16


नवंबर तक हो रही है जिसके आलोक में जिला बॉक्सिंग संघ भागलपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें

 *सीनियर पुरुष वर्ग में*:- अमन कुमार, प्रतीक आनंद, राजन ओम कुमार, दीपदेव और साहिल कुमार एवं

 *सीनियर महिला वर्ग में* नेहा कुमारी रूपा कुमारी और सुषमा कुमारी का चयन किया गया वहीं

*यूथ पुरुष वर्ग में* शनि दास, विकास कुमार ,रतन शर्मा ,रोहित कुमार और महिला वर्ग में मासूम का चयन किया गया 

जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव मो0 फरमूद अंसारी

 जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजकुमार रंजन एवं जिला खेल प्राधिकारी जय नारायण कुमार जिला टीम को जीत की शुभकामनाएं दी आज के चयन प्रतियोगिता के चयन कर्ता जय कुमार सोनी एवं अमित कुमार सिंह थे

Read More»

thumbnail

बांका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ टॉप टेन आठ अपराधी गिरफ्तार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 बांका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ टॉप टेन आठ अपराधी गिरफ्तार

बांका के अमरपुर थाना अंतर्गत किशनपुर गांव में संगीन अपराध की योजना बना रहे आठ कुख्यात अपराधकर्मी को पुलिस ने धर दबोचा. जिसमें जिला के टाप टेन अपराधी की सूची में शामिल किशनपुर गांव का राजेश यादव और बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंगेरी गांव का संजय चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मौके से संजय चौधरी के पास एक देसी कट्टा एवं नौ गोली भी जब्त किया।गिरफ्तार अपराधी किशनपुर गांव का कुख्यात अपराधी राजेश यादव, नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 महमदपुर गांव का रंजीत यादव उर्फ मंजा, बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंगेरी गांव का संजय चौधरी, रजौन पुनसिया गांव का गौतम कुमार, फरीदपुर गांव का बटु यादव, किशनपुर गांव का दिनेश यादव, रजौन के रुपसा गांव का आशीष कुमार और तारडीह गांव का बमबम कुमार यादव है।पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी से कई अहम जानकारी भी मिली है. सभी गिरफ्तार अपराधी किशनपुर गांव के कुख्यात अपराधकर्मी राजेश यादव के घर मछली भात का पार्टी कर किसी संगीन अपराध की योजना बना रहा था. जिसपर एसपी डा सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम में थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, अवर थानाध्यक्ष विक्की कुमार, दारोगा दीनानाथ राय, खुर्शीद आलम, जनार्दन सिंह, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं पुलिस बल थे. पुलिस बल ने सूचना के आधार पर राजेश यादव के घर को चारों तरफ से घेर लिया. जिसकी सूचना अपराध की योजना बना रहे अपराधी को हो गई और घर के पिछले हिस्से और छत से कुदकर बहियार की ओर भागने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर सभी अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया।पुलिस की तलाशी में एक देसी कट्टा एवं नौ गोली भी बरामद किया. एसडीपीओ विपिन ने प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना मिली कि किशनपुर गांव के राजेश यादव के घर मिर्जापुर चंगेरी गांव का संजय चौधरी जो डेढ़ माह पूर्व एक हत्या के मामले में आरोपित है. साथ ही अन्य आरोपित किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुआ है. छापामारी में सभी आठ अपराधी को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार के खिलाफ रजौन, बाराहाट एवं अमरपुर थाना में संगीन धारा में केस दर्ज है. सभी गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. इस अवसर पर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सहित अन्य दारोगा मौजूद थे.


गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है.संजय चौधरी पर हत्या एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है तो आशीष कुमार पर लूट सहित अन्य संगीन अपराध के मामले में केस दर्ज है. राजेश यादव पर लूट, सहित अन्य संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. रंजीत यादव उर्फ मंजा पर विस्फोटक अधिनियम एवं उत्पाद अधिनियम का केस दर्ज है।

Read More»

thumbnail

पटना में खुला ऑल सीजन रिजॉर्ट, 30000 स्क्वायर फीट एरिया में मिलेंगी कई सुविधाएं ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार 


पटना में खुला ऑल सीजन रिजॉर्ट, 30000 स्क्वायर फीट एरिया में मिलेंगी कई सुविधाएं


पटना : पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके में रविवार को ऑल सीजन रिजॉर्ट का उद्घाटन किया गया। करीब 30000 स्क्वायर फीट एरिया में बना यह रिजॉर्ट 5000 लोगों की क्षमता वाला इस इलाके का पहला रिजॉर्ट होगा, जहां लोगों को कई अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिलेग। इस रिसोर्ट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए संचालक रमन देव ने बताया कि ऑल सीजन रिजॉर्ट शाहपुर इलाके का अपने आप में एक खास रिजॉर्ट है जहां लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि इस रिसोर्ट में करीब 3000 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा, साथ ही रिसोर्ट में 10 ऐसी कमरा भी बनाए गए है। इस रिसोर्ट का लॉन एरिया करीब 15000 स्क्वायर फीट का होग। वहीं इस रिजॉर्ट की सजावट देखते ही बनेगी। रमन देव ने बताया कि इस रिजॉर्ट की सजावट के लिए कई सारी लाइट्स बाहर से मंगवाई गई हैं जो की देखने में काफी आकर्षक लगती है। उन्होंने बताया कि इस रिजॉर्ट में लोगों को सजावट के साथ-साथ सजावट के साथ-साथ बेहतरीन लाइटिंग, लग्जरी फर्नीचर, किचन आदि सुविधा का लाभ मिलेगा। रमन देव के अनुसार इस इस रिसोर्ट का एक दिन का किराया 251000 रुपए होग।  लोग इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक कर सकते है। बता दें, ऑल सीजन रिजॉर्ट उद्घाटन के अवसर पर कई गणमान्य अतिथि मौके पर मौजूद थे उन्होंने बताया कि इस तरीके रिजॉर्ट खुलने से आसपास के इलाके के लोगों को किसी भी तरीके का कार्यक्रम करने में सहूलियत होगी।

Read More»

thumbnail

स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए साइकिल यात्रा सराहनीय पहल : डॉ. अभिषेक सिंह ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए साइकिल यात्रा सराहनीय पहल : डॉ. अभिषेक सिंह


पटना : नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन, बिहार प्रांत द्वारा जन जागरूकता हेतु रविवार को स्वस्थ्य जीवन शैली साइकिल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की शुरुआत पटना मेडिकल कॉलेज से हुई तथा आईजीआईएमएस से होते हुए एम्स, पटना में समाप्त हुई। पटना मेडिकल कॉलेज में  पहुंची इस यात्रा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के प्रख्यात चिकित्सक व ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. अभिषेक सिंह ने नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन को उनकी 46वीं स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए साइकिल यात्रा एक सराहनीय पहल है। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत ही रोमांचित हूँ। इस यात्रा में शामिल हुए युवाओं का जोश देखकर मैं स्तब्ध हूँ। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के प्रति जागरूक करना है। मौके पर एनएमओ के डॉ. प्रियंका नारायण, डॉ. विकास शंकर, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. रणधीर, डॉ. दिनेश, डॉ. अश्वनी, डॉ. प्रियम, डॉ. आदित्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

काली पूजा महासमिति की विशेष बैठक महासमिति के प्रधान ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

काली पूजा महासमिति की विशेष बैठक महासमिति के प्रधान


संरक्षक कामेश्वर यादव के निर्देश पर नई महासमिति का गठन किया गया जिसमे विश्वेश आर्या को अध्यक्ष, आनंद यादव को कार्यकारी अध्यक्ष, धनंजय यादव को महामंत्री, राजकमल जायसवाल को प्रवत्ता, राजीव साह को सह महामंत्री, राजीव रंजन को उपाध्यक्ष, विशाल चंद्रवंशी को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया ।इस मौके पर प्रधान संरक्षक कामेश्वर यादव ने सभी मनोनित पदाधिकारियों को अपना आशीर्वाद देकर शांति एवम सौहार्दपूर्ण विसर्जन शोभा यात्रा निकालने का निर्देश दिया ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





गृह मंत्री अमित शाह का सभा महा ऐतिहासिक होगा, कांटी से 50 हजार से अधिक लोग करेंगे शिरकत : अजीत कुमार


              पताही हवाई अड्डा के मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का रविवार को होने बाली सभा महा ऐतिहासिक होगी।  सभा को महा ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक व आम - आवाम जी जान से जुट गए हैं। सभा में दो लाख से अधिक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मुजफ्फरपुर में इतिहास कायम करेंगे। 

             उक्त बातें शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कांटी व मीनापुर क्षेत्र के कई गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन जिले के कई गांवों का दौरा कर लोगों से गृह मंत्री के सभा में आने का  न्योता दिया। श्री कुमार ने कहा की मुजफ्फरपुर में अमित शाह के आगमन से आम लोगों में भारी उत्साह है। लोग अपनी व्यवस्था से पताही हवाई अड्डा 11 बजे दिन में पहुंचकर अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कर देंगे। उन्होंने  कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान युवाओं में दिखे जोश से प्रतीत होता है की गृह मंत्री के सभा में युवा वर्ग की बड़ी भागीदारी होगी। श्री कुमार ने बताया कि कांटी क्षेत्र से पचास हजार से अधिक लोग अपने साधन व पैदल चलकर उक्त सभा में हर हालत में शामिल होंगे। 

      इस क्रम में श्री कुमार ने कांटी नगर परिषद के कोठिया, बिशनपुर सुमेर, नारायणपुर देवी चौक, बहादुरपुर, पकरी पकोही, चकबरकुरबा व मधुबन जगदीश आदि गांव में जनसंपर्क चलाया एवं लोगों को सभा में आने का न्योता दिया। 

इस अभियान में श्री कुमार के साथ रणधीर कुमार सिंह, विजय राम, ज्ञानी प्रसाद कुशवाहा, वार्ड पार्षद विनोद सहनी, मनोज प्रसाद, मुन्ना साहनी, विवेक कुमार, रंजीत चौधरी नागेंद्र पंडित आदि प्रेम प्रमुख लोग शामिल थे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार /मुजफ्फरपुर 


रसरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुॅचाने के उद्देश्य से सरकार की महत्वपूर्ण जन संवाद कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे हैं। पंचायतवार लोगों को कल्याणकारी योजनाओं को सरकार आपके द्वार के माध्यम से लोगों तक पहॅंुचाने का कार्य कर रही है। आज इसी क्रम में बन्दरा प्रखण्ड और मुशहरी प्रखण्ड के रोहुआ पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, आई.सी.डी.एस., स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, आर.टी.पी.एस., राजस्व तथा अन्य विभागों द्वारा अपने कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाॅल भी लगाये गये थें, जिसका जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण भी किया गया। जिला पदाधिकारी ने संबोधन में कहा कि सरकार आपके द्वार के माध्यम से आपलोगों से जन संवाद कर रही है, जिसमें समस्याओं का निराकरण तथा सुझावों को फिड बैक के रूप में प्राप्त भी किया जा रहा है। पन्द्रह दिनों के भीतर आपके शिकायतों का निराकरण संबंधित पदाधिकारियों द्वारा पंचायत, प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर कर दिये जायेंगे। उन्होंने सात-निःश्चय के तहत पूर्ण की गई सफल कार्यक्रमों की रूप रेखा को रेखांकित करते हुए कहा कि पूर्व की तुलना में आज बिजली, नल का जल, शिक्षा में कांफी गुणात्मक सुधार हुए है। महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से मजबूती प्रदान की गयी है। जीविका दीदी द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं और अधिक आर्थिक रूप से स्वावलंबि बनी है। सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। समाज कल्याण और पेंशन योजनाओं को सभी बृद्धजनों को दी जा रही है। मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत किसी प्रकार का कोई उम्र का बंदिश नहीं है। 60 वर्ष से अधिक सभी बृद्धजनों को पेंशन दिया जा रहा है। इसी प्रकार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से पंचायत और भी अधिक प्रशासनिक और अन्य सभी क्षेत्रों में मजबूत हुआ है। उन्होंने पंचायत के मुखिया, सरपंच और पदाधिकारियों के कार्याे का सराहा और कहा कि पंचायत सरकार भवन समेकित रूप से विकास किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर निदेशक, डी.आर.डी.ए. बिजय पाण्डेय, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जीविका, डी.पी.एम., प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top