मुजफ्फरपुर में आगामी होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर यूथ पुरुष महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 14 - 16
नवंबर तक हो रही है जिसके आलोक में जिला बॉक्सिंग संघ भागलपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें
*सीनियर पुरुष वर्ग में*:- अमन कुमार, प्रतीक आनंद, राजन ओम कुमार, दीपदेव और साहिल कुमार एवं
*सीनियर महिला वर्ग में* नेहा कुमारी रूपा कुमारी और सुषमा कुमारी का चयन किया गया वहीं
*यूथ पुरुष वर्ग में* शनि दास, विकास कुमार ,रतन शर्मा ,रोहित कुमार और महिला वर्ग में मासूम का चयन किया गया
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव मो0 फरमूद अंसारी
जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजकुमार रंजन एवं जिला खेल प्राधिकारी जय नारायण कुमार जिला टीम को जीत की शुभकामनाएं दी आज के चयन प्रतियोगिता के चयन कर्ता जय कुमार सोनी एवं अमित कुमार सिंह थे


0 comments: