मधेपुरा के पप्पू यादव के सभा में उमड़ा जनसैलाब
जन अधिकार पार्टी लो . ने आज मधेपुरा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमें मधेपुरा के हर कोने से लगभग 1 लाख लोगों ने पहूंचा।
पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यदि कोशी की जनता यदि मुझे बेटा मान अपना लिया तो कोई भी भाई का लाल नहीं लिया जो आपके बेटा को हरा सके। उन्होंने एलान किया यदि मैं जीत गया तो हर आदमी बिना किसी सूद का 25 लाख रूपया रोजगार करने के लिए दुंगा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ममता, रसोइया की हक लड़ाई मैं और रंजीत रंजन लड़ते आए हैं और आज फिर कहता मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा जब भी कहें 24 घंटे उनके लिए खड़ा हूं, मनरेगा की मजदूरी कम से कम 500-600 करवाने के लिए मैंने जी जान लगाने जा रहा हूं किसानों को उनका हक दिलाने को संकल्प लेता हूं।
वहां उपस्थित जन अधिकार छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत, प्रदेश महासचिव सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन बिट्टू, अमन कुमार रितेश, प्रखंड अध्यक्ष चौसा रितेश रंजन, मनोज कुमार भगत, राजकुमार पोद्दार, मुकेश कुमार, मोहसिन आलम, मोनु यादव व अन्य सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहें।


0 comments: