पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी, शंकर चौक स्थित शांति निकेतन
(मुहल्ला वार्ड नं० 24) को विगत दिनों प्रशासन उजाड़ने गये थे. जानकारी मिलने के बाद आज जाप सुप्रिमो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी वहां गये और मामले की पूरी जानकारी लेकर उन्होंने सदर SDO एवं पूर्णियाँ पूर्व के CO से बात कर तत्काल इस पर रोक लगाने को आग्रह किया. उन्होंने लोगों को न्यायालय पर भरोसा करने की अपील की और कहा कि हम किसी को बेघर नहीं होने देंगे.


0 comments: