भागलपुर बिहार
मारवाड़ी युवा मंच हमारी *भागलपुर सिद्धि शाखा* द्वारI *"आनंद"* कार्यक्रम के तहत शुभ दीपावली के अवसर पर स्थानीय
*सहारा वृद्ध आश्रम*
में सोनपापड़ी के डिब्बों का वितरण किया गया ,जिसे पाकर सभी माता पिता काफी खुश थे और हमें काफी आशीर्वाद भी दिया I
अध्यक्ष अर्चना मावंडिया ने कहा कि इस वृद्ध आश्रम में हम जब भी यहां रहने वाले माता-पिता से मिलते है उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और उनके चेहरे पर हमारी सिद्धि की वजह से जो खुशियां आती हैं, वह बहुत ही सुखद एव आत्म संतुष्टि प्रदान करने वाला होता हैI
मौजुद सदस्यो में मोनिका जैन, अंजलि शर्मा इत्यादी थी I
हर एक की दिवाली खुशियों वाली......


0 comments: