thumbnail

युवा जनता दल यूनाइटेड की ओर से मुंगेर के माँ दुर्गा विषर्जन में सेवा शिविर का आयोजन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंगेर बिहार

युवा जनता दल यूनाइटेड की ओर से मुंगेर के माँ दुर्गा विषर्जन में सेवा शिविर का आयोजन


युवा जदयू जिलाध्यक्ष विक्की गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । जिसका उद्घाटन जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने किया , सेवा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश सचिव सौरव निधि एवं पार्टी प्रवक्ता विमलेन्दु राय मौजूद रहे। इस सेवा शिविर में सभी श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल एवं फर्स्ट एड की व्यवस्था की गई थी । इस सेवा शिविर में बच्चों के खोए पाए जाने की सूचना लगातार दी जा रही थी । कुछ पूजा समितियों के अखाड़े के सदस्यों को फर्स्ट एड के माध्यम से फौरी चिकित्सा की व्यवस्था की गई । इस सेवा शिविर में युवा जदयू के विकास कुमार, नितेश कुमार , राकेश रंजन, मनीष कुमार, बिक्रम यादव, शशि कुमार, रामबाबू मंडल, राजीव रंजन, सागर मंडल, प्रणव कुमार, चंदन मंडल आदि सभी साथियों ने अपना योगदान दिया ।

Read More»

thumbnail

बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह संग डांडिया की धुन पर थिरका पटना .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह संग डांडिया की धुन पर थिरका पटना



पटना : आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया व इवेंट क्राफ्ट के संयुक्त बैनर तले आयोजित डी 3 - डिस्को डीजे डांडिया का आयोजन पटनावासियों के लिए खास रहा। शगुना - खगौल रोड स्थित ऑर्गनो रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह की मौजूदगी ने पटनावासियों ने नवरात्रि के जश्न को दोगुना बढ़ा दिया। पहली बार पटना आई बॉलीवुड दिवा डेज़ी शाह ने का लोगों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। अपने हिट सॉन्ग्स पर परफॉर्म करके डेज़ी शाह ने भी लोगों में उत्साह भर दिया। एक से बढ़कर एक डांडिया - गरबा गीतों पर मस्ती करते लोग रातभर झूमते रहे। कार्यक्रम में मौजूद सिंगर्स और एंकर ने भी अपने प्रस्तुति से माहौल को बांधे रखा। आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक जीशान फरीदी ने बताया कि लोगों ने इस कार्यक्रम का सिर्फ लुत्फ ही नहीं उठाया बल्कि काफी सराहना भी की है। डेज़ी शाह के आने से कार्यक्रम का माहौल ही बदल गया। जीशान ने कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हमें पटनावासियों का बहुत प्यार और सहयोग मिला है जिसे मैं आगे भी बरकरार रखूँगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राहुल, सोनू, अमान सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More»

thumbnail

सार्वजनिक पूजा समारोह समिति दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए पूरी तैयारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार 

सार्वजनिक पूजा समारोह समिति दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए पूरी तैयारी के साथ यहां के शांति सद्भाव को बरकरार रखने के लिए एकता होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है विसर्जन शोभा यात्रा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है नाथनगर क्षेत्र में 21 प्रतिमाओं का विसर्जन आज देर रात्रि तक हो जाएगा जिसमें 10 प्रतिमा ग्रामीण क्षेत्र का एवं 11 प्रतिमा शहरी क्षेत्र का विसर्जित हो रहा है अंतिम दो प्रतिमा शेष बचा हुआ है जो 10:00 बजे तक विसर्जित हो जाएगा सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के जुझार यू अधिकारी एवं कार्यकर्ता संरक्षक श्री भावेश यादव अध्यक्ष श्री पप्पू यादव महासचिव श्री देवाशीष बनर्जी निजाहट अंसारी सिकंदर उपाध्यक्ष अशोक राय राजेश दास श्री दिलीप यादव श्री शिव शंकर सिंह गोलू समू खान आशीष Mohammed Farooq मोहम्मद इस्माइल वसीम खान चंदन मिश्रा रंजीत यादव राजेंद्र लाल रविंदर यादव के साथ आने को लोग इस विसर्जन शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं।

Read More»

thumbnail

पूर्णिया टाउन में दशहरा के अवसर पर विसर्जन के पूर्व हमने मंदिरों में मां का .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पूर्णिया टाउन में दशहरा के अवसर पर विसर्जन के पूर्व हमने मंदिरों में मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों का भी स्नेह मिला। हम मां दुर्गा के सामने संकल्प लेते हैं कि पूर्णिया को मॉडल सिटी बनाकर ही दम लूंगा। ये बेटे का संकल्प है और इसकी गवाह मां भवानी हैं।

Read More»

thumbnail

सिद्धि इंटरटेनमेंट वर्ड प्रेजेंट की तरफ़ से आज दशहरा के सुभ अभसर पर फ़िल्म का मुहूर्त " सइयां जी एम बी बी एस " और फिल्म " तुमसे मिलने की तमन्ना है " का फास्ट लुक लॉन्च मुंबई में किया गया ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सिद्धि इंटरटेनमेंट वर्ड प्रेजेंट की तरफ़ से आज दशहरा के सुभ अभसर पर फ़िल्म का मुहूर्त " सइयां जी एम बी बी एस " और फिल्म " तुमसे मिलने की तमन्ना है " का फास्ट लुक लॉन्च मुंबई में किया गया | 




संवाददाता - शाहिद आलम


जिसमें निर्माण सिद्धि इंटरटेनमेंट वर्ड सह निर्मात्री चंदा एन पाण्डेय , निर्माता नंदलाल आर पाण्डेय , लेखक-निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती , सहयोगी निर्देशक अभिषेक सम्राट, चन्दन ठाकुर, संगीत अनुज तिवारी , गीत Lyrics पवन मिश्रा, सोनू शर्मा , गीतकार मोहन राठौर, आलोक कुमार, प्रियंका सिंह , ममता उपाध्या, समीक्षा शर्मा , अनुज तिवारी, छायांकन _ विजय आर पाण्डेय , मार धाड़ - अशोक लाल यादव , नित्य - विवेक थप्पा , कला निर्देशक ऋषभ विश्वकर्मा सेटिंग अली , स्टार सत्येन्द्र सिंह , काजल यादव अनूप अरोड़ा , संजू सोलंकी, अखिलेश शुक्ला, सी पी भट्ट , इंद्रसेन यादव , जीतू शुक्ला , पूजा सिंह, पूनम राय , रिंकू आयुषी, रीमा रावत , प्राची सिंह ,अमित मिश्रा, अमित शुक्ला ,इत्यादि गेस्ट अप्रिसेंस _ आशीष सिंह बंटी , प्रसार प्रचारक _ शाहिद आलम ( हुमा इंटरटेनमेंट ) गेस्ट . साधना सरगम, राकेश कोले (मुंबई अध्यक्ष बी जे पी ), वकील दिवाकर, रामजी पांडे, भारती भिंडे, डॉ. सुभे, डॉ. श्याम यादव 

इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द यूपी में होगी | अगर फिल्म की बात की तो यह पारिवारिक और साफ़ सूत्री है | गाने भी काफी जनता को बहुत पसंद आएगा और लोगो के बीच बहुत जल्द देखने को मिलेगा |

Read More»

thumbnail

2023 महुवा नगर में नवरात्रि महोत्सव पर्व पर आनंद सागर गरबा मंडल द्वारा रखा गया वेशभूषा का सुंदर आयोजन रखा गया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गुजरात


2023 महुवा नगर में नवरात्रि महोत्सव पर्व पर आनंद सागर गरबा मंडल द्वारा रखा गया वेशभूषा का सुंदर आयोजन रखा गया 


महुवा सुरत ÷चंद्रकांत सी पूजारी


आज सुरत जिले में आया महुवा नगर जिसमें हर साल कि तरह ब्राह्मण फलिया में आनंद सागर गरबा मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव का सुंदर आयोजन किया गया जिसमें रंग-बिरंगी इलेक्ट्रीक लाइटों से मंडप को सजाया गया आज हर साल कि तरह इस साल भी वेशभूषा का आयोजन रखा गया आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

वेशभूषा का आयोजन तीन विभाग में किया गया था

वेशभूषा कम्युनिस्ट में निर्णायक की अहम् भूमिका संजय जोशी, मनीष पाठक, गुंजन शाह द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई आनंद सागरिका गरबा मंडल द्वारा निर्णायक श्री का पुष्प देकर सम्मानित किया गया वेशभूषा तीन विभाग में रखी गई थी 

जिसमें पहले विभाग एक नंबर पर वैदेही प्रजापति रही और दुसरे नंबर पर हीयान पटेल रहे विभाग दुसरे में पहले क्रिशा पारेख रही और दुसरे नंबर पर सम्यक शाह रहे और विभाग तीसरे में पहले नंबर पर ज्योति बहेन प्रजापति रही और दुसरे रुपल पटेल रही इस तरह वेशभूषा में भाग लेने वाले स्पर्धो को नंबर दिया गया आनंद सागर गरबा मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 

रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी

Read More»

thumbnail

खुर्दा मेले में दंगल का रोमांच आज दूसरे दिन भी जारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खुर्दा मेले में दंगल का रोमांच आज दूसरे दिन भी जारी


रहा। सभी पहलवानों ने जमकर दंगल किया। उनके मल्ल युद्ध को देखना बेहद रोमांचकारी रहा। हम सभी का पहलवानों का खुर्दा मेले में आगमन के लिए आभार व्यक्त करते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही उनके प्रयासों की सराहना करते हैं कि वे हमारे पारंपरिक खेलों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। 

Read More»

thumbnail

भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर नवरात्र का नवमी पूजा को सभी दुर्गा पूजा पंडालून के अंदर में मां जगदंबा की पूजा अर्चना ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर नवरात्र का नवमी पूजा को सभी दुर्गा पूजा पंडालून के अंदर में मां जगदंबा की पूजा अर्चना


और हवन का कार्य आज संपन्न हुआ और फिर हवन के बाद कुमारी कन्या को भजन वस्त्र रुपया इत्यादि देकर मां जगदंबा की नवरात्रि की पूजा का नवमी पूजन करते हुए संपन्न हुआ और संध्या में पूरी साथ सजा के साथ लाइव ढोल नगाड़े इत्यादि से पूरा भागलपुर सुशोभित उठ पड़ा पुलिस प्रशासन भी पूरा चौकस है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो पाए यातायात पुलिस भी पंडालून के इर्द-गिर की जाम नहीं लग पाए पूरा चुस्त रूप से लगे हुए हैं कई जगह मां जगदंबा की खिचड़ी का भोग वितरण किया गया कई जगह मां जगदंबा मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी हलवा का वितरण किया गया और कई पंडालून में खीर का भोग लगाकर वितरण किया गया भागलपुर के गोरोटा चौक जगदंबा चौक हुसैनाबाद युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला हरिया पट्टी सुजानगंज बाजार महाशय देवी कीट बंगाली टोला कचहरी चौक तिलकामांझी चौक इत्यादि दुर्गा स्थान के जगह पर प्रसाद का वितरण भी किया गया।

Read More»

thumbnail

दिनहाटा पुलिस स्टेशन द्वारा दुर्गा पूजा के सातवें से दसवें दिन तक जल बतासा का वितरण किया जाता है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दिनहाटा पुलिस स्टेशन द्वारा दुर्गा पूजा के सातवें से दसवें दिन तक जल बतासा का वितरण किया जाता है।


पश्चिम बंगाल: दिनहाटा थाने से जल बतासा का वितरण दिनहाटा थाने के आईसी सुरूज थापा के नेतृत्व में चल रहा है. दिनहाटा के दुर्गा पूजा मंडपों को उत्तर बंगाल में सबसे अच्छे दुर्गा पूजा मंडप के रूप में देखा जाने लगा, इसलिए चारों ओर से टिप्पणियाँ आने लगीं। इस बार दिनहाटर को अलग-अलग पूजा मंडपों में अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. शाम होते ही दिनहाटा के मंडपों में आम लोगों का आना शुरू हो गया। दिनहाटा पूजा मंडप को देखने के लिए विभिन्न जिलों से पर्यटक आते हैं। पैदल चलने वाले दशरथथियों को परेशानी न हो इसके लिए दिनहाटा थाना पुलिस जल बतासा का वितरण कर रही है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की



पटना, 22 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित माँ दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। पूजा समिति की ओर से मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया गया।


ठाकुरबाड़ी में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पर माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया। यहां से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर गए जहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन किए। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बांस घाट स्थित काली मंदिर जाकर शक्ति की देवी माँ दुर्गा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की ।


इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

कुख्यात अपराधी मो0 आदिल सहित 04 .......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


दिनांक - 21.10.2023


कुख्यात अपराधी मो0 आदिल सहित 04 गिरफ्ता


भागलपुर का चर्चित धुरी यादव हत्याकांड, अफजल हत्याकांड (नाथनगर) एवं हाल ही में ततारपुर थाना अन्तर्गत टिंकू अंसारी के मार्बल दूकान में हुए गोलीबारी कांड का मुख्य सरगना सहित कई अपराधियों के बारे में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली। इनकी गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के बोलपुर से 02 कुख्यात अपराधी (मो० आदिल एवं मो० मिखाईल) को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 02 अन्य अपराधी (रंजीत तांती एवं मो० मिराज आलम) को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों कि विवरणी:- 01. मो0 आदिल, पे0-स्व० रेहान महरूम, थाना-ततारपुर । 102. मो0 मिखाईल, पे०-मो० बादल, थाना-विश्वविद्यालय । 03. रंजीत तांती, पे०- विनोद तांती, थाना-हबीबपुर । 04. मो0 मिराज आलम, पे०-मो० ईस्माईल, थाना-मोजाहिदपुर । मो0 आदिल का अपराधिक इतिहास:- तातारपुर थाना कांड सं0-229 / 17, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। 02. ललमटिया थाना कांड सं0-636 / 22, जो हत्या के प्रयास से संबंधित है। नाथनगर थाना कांड सं0-720/22, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।(चर्चित अफजल हत्या कांड नाथनगर)। 04. ततारपुर थाना कांड सं0-244 / 23, जो हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। ततारपुर थाना कांड सं0-585 / 11, जो हत्या का प्रयास एवं विस्फोटक पदार्थ अधि0 से संबंधित है।मो० मिखाईल का अपाराधिक इतिहास:-ततारपुर थाना कांड सं0-286 / 19, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। रंजीत तांती का अपराधिक इतिहासः-

मोजाहिदपुर थाना कांड सं0-16/2012, जो पुजारी (अमरकान्त मिश्रा) हत्याकांड से संबंधित है। पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में गठित विशेष दल

की विवरणीः- पु०नि० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष ततारपुर । पु०नि० मुरलीधर साह, डी०आई०यू० टीम | पु०नि० प्रमोद साह, डी०आई०यू० टीम | पु0अ0नि0 मो0 नईम अहमद, ततारपुर थाना । पु०नि० मिथलेश कुमार, डी०आई०यू० टीम । पु०नि० मिथलेश कुमार चौधरी, डी०आई०यू० टीम । सिपाही बच्चन कुमार, डी०आई०यू० टीम। सिपाही अभिमन्यू कु० सिंह, डी०आई०यू० टीम । सी०आई०ए०टी० बल मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

रांची वासियों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई सेंटर फॉर साइट ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रांची वासियों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई सेंटर फॉर साइट


की 

वर्ल्ड क्लास आई केयर सेवा

रांची, 22 अक्टूबर 2023 : आंखों की देखभाल के मामले में सबसे विश्वसनीय नाम सेंटर फॉर साइट की सेवाएं अब रांची में मिलेंगी। शानदार टेक्नोलॉजी और भरोसेमंद डॉक्टरों की टीम वाले सेंटर फॉर साइट ने आज रांची में अपना वर्ल्ड क्लास आई केयर सेंटर शुरू कर दिया है। इस सेंटर के शुरू होने से रांची व आसपास के लोगों को बेहतर आई केयर मिलेगी और उन्हें इसके लिए दूसरे शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।

इस सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे। राज्यपाल के अलावा कार्यक्रम में कई अन्य नामी-गिरामी लोगों की उपस्थिति रही।

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची में सेंटर फॉर साइट के सेंटर का स्वागत किया और अस्पताल की तकनीक, विशेषज्ञता और मरीजों के लिए उपलब्ध शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि ये तमाम चीजें सेंटर फॉर साइट को वन स्टॉप आई केयर डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करती हैं। उन्होंने अस्पताल के उद्घाटन के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जो रांची में आई केयर के एक नए युग का प्रतीक है जिससे इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और सस्ती आई केयर मिलेगी।

अंधेपन की जिन समस्याओं को ठीक किया जा सकता है उनमें मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव एरर, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी कंडीशन शामिल हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें से कई बीमारियां न सिर्फ इलाज योग्य हैं बल्कि समय पर हस्तक्षेप और सार्वजनिक जागरूकता के जरिए इन्हें रोका भी जा सकता है। उदाहरण के लिए, मोतियाबिंद को सर्जरी से ठीक किया जा सकता है और आंखों की रोशनी को रोबोटिक, ब्लेड लेस, लेजर तकनीक और प्रीमियम इंट्रा-ओकुलर लेंस का उपयोग करके वापस पाया जा सकता है। फिर भी, भारत में लाखों लोग इस समस्या से ग्रसित हैं। ऐसा अक्सर स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच की कमी या उपलब्ध इलाज के बारे में जागरूकता की कमी के कारण होता है।

सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर महिपाल सिंह सचदेव ने भारत के हर कोने में सस्ती विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल लाने के मिशन पर जोर दिया, क्योंकि दुनिया की एक तिहाई दृष्टिहीन आबादी भारत में रहती है। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर साइट का दृढ़ विश्वास है कि हर आंख बेस्ट इलाज डिजर्व करती है। डॉक्टर महिपाल ने कहा कि सभी लोगों के लिए नेत्र स्वास्थ्य के प्रति हमारा विश्वास और समर्पण सेंटर फॉर साइट को रांची लाने में सहायक रहा है।

इस अवसर पर डॉक्टर महिपाल ने सिल्क (SILK) प्रक्रिया के बारे में भी बताया. स्मूद इंसाइजन लेंटिक्यूल केराटोमिलेसिस यानी सिल्क प्रक्रिया ने मायोपिया मरीजों को उम्मीद की नई किरण दी है। इस प्रक्रिया की मदद से लोगों को बिना ग्लास और कॉन्टेक्ट लेंस के अच्छा विजन पाने में मदद मिली है. यह गर्व की बात है कि भारतीय नेत्र रोग विशेषज्ञों ने इस लेटेस्ट तकनीक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो अब पूरे भारत के चुनिंदा केंद्रों पर उपलब्ध है।

उन्होंने आगे कहा, ''सेंटर फॉर साइट में सिल्क प्रक्रिया का पूरी दुनिया में सबसे पहले इस्तेमाल करने पर हमें गर्व है। इससे विश्व स्तर पर भारतीय नेत्र विज्ञान की भूमिका का पता चलता है। इस तकनीक के लिए शुरुआती क्लिनिकल डेटा सेंटर फॉर साइट सहित भारतीय केंद्रों द्वारा दिया गया है। देश और सेंटर फॉर साइट में इस तकनीक को लॉन्च करने पर हमें गर्व है।''

रांची में सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के इस सेंटर के शुरू होने पर डॉक्टर समीर कुमार, डॉक्टर जूही गर्ग और डॉक्टर रवीश कुमार जेनिथ ने खुशी जताई और रांची व आसपास के लोगों को बेहतर आई केयर मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई।

भारत के 30 से अधिक शहरों में सेंटर फॉर साइट 75 से ज्यादा जगह मौजूद रहै। अब सेंटर फॉर साइट आई केयर को रांची में भी ले आया है। इस सेंटर में एक ही छत के नीचे मोतियाबिंद के एडवांस ट्रीटमेंट से लेकर ग्लूकोमा के इलाज तक और सर्जरी की भी सुविधा है। इसके अलावा सेंटर स्थानीय लोगों के लिए नेत्र जांच कैंप भी आयोजित करेगा और एक ऑप्टिकल विंग, सीएफएस विजन का आयोजन करेगा जिसकी मदद से लोगों को कंप्लीट आई सॉल्यूशन दिया जाएगा।

अत्याधुनिक तकनीक से लैस सेंटर विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करता है। फेको इमल्सीफिकेशन (फेको) के साथ एडवांस माइक्रो-इंसीजन मोतियाबिंद सर्जरी (एमआईसीएस) के बाद ट्रायफोकल, मल्टीफोकल, टोरिक, ईडीओएफ और एडवांस डिजाइन इंट्राऑकुलर लेंस (आईओएल) जैसे लेंस का प्रत्यारोपण किया जाता है। ये प्रक्रिया बिना टांके, बिना ब्लड लॉस और पेन लैस होती है जिसमें तुरंत राहत मिलती है और इससे ऑपरेशन के बाद रिकवरी सुनिश्चित होती है। सेंटर फॉर साइट आई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स आई केयर के क्षेत्र में रिसर्च और इनोवेशन में लगातार जुटा रहता है। नेत्र विज्ञान में ज्ञान को आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता से नई सर्जिकल तकनीकों, उपचारों और प्रौद्योगिकियों का विकास हुआ है, जिससे दुनिया भर में रोगियों को फायदा मिला है। 10,000 वर्ग फुट में फैले इस सेंटर में पांच कंसल्टेशन रूम और अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं, जिनकी मदद से अच्छी और तकनीकी रूप से एडवांस आई केयर मिलती है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर छ:पूजा को मां जगदंबा की प्रतिमा को अपने स्थान पर स्थापित किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर छ:पूजा को मां जगदंबा की प्रतिमा को अपने स्थान पर स्थापित किया


गया रात्रि 9:13 में मां दुर्गा को अपने पिंडी स्थान पर पूजा अर्चना आरती के साथ उनको अपने स्थान पर स्थापित किया गया और बड़े ही धूमधाम से आरती कर करके प्रसाद का वितरण किया गया।जिसमें भागलपुर में मां वैष्णो दरबार जगदंबा चौक हुसैनाबाद गुरहट्टा चौक मीरजानहाट, मोदीनगर दुर्गास्थान लाहरी टोला युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला मां रोज महाशय देवली बंगाली टोला इत्यादि जगहों पर मां जगदंबा को स्थान पर स्थापित किया गया और मां का भोग का भी वितरण किया गया।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top