आज भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर छ:पूजा को मां जगदंबा की प्रतिमा को अपने स्थान पर स्थापित किया
गया रात्रि 9:13 में मां दुर्गा को अपने पिंडी स्थान पर पूजा अर्चना आरती के साथ उनको अपने स्थान पर स्थापित किया गया और बड़े ही धूमधाम से आरती कर करके प्रसाद का वितरण किया गया।जिसमें भागलपुर में मां वैष्णो दरबार जगदंबा चौक हुसैनाबाद गुरहट्टा चौक मीरजानहाट, मोदीनगर दुर्गास्थान लाहरी टोला युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला मां रोज महाशय देवली बंगाली टोला इत्यादि जगहों पर मां जगदंबा को स्थान पर स्थापित किया गया और मां का भोग का भी वितरण किया गया।


0 comments: