सिद्धि इंटरटेनमेंट वर्ड प्रेजेंट की तरफ़ से आज दशहरा के सुभ अभसर पर फ़िल्म का मुहूर्त " सइयां जी एम बी बी एस " और फिल्म " तुमसे मिलने की तमन्ना है " का फास्ट लुक लॉन्च मुंबई में किया गया |
संवाददाता - शाहिद आलम
जिसमें निर्माण सिद्धि इंटरटेनमेंट वर्ड सह निर्मात्री चंदा एन पाण्डेय , निर्माता नंदलाल आर पाण्डेय , लेखक-निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती , सहयोगी निर्देशक अभिषेक सम्राट, चन्दन ठाकुर, संगीत अनुज तिवारी , गीत Lyrics पवन मिश्रा, सोनू शर्मा , गीतकार मोहन राठौर, आलोक कुमार, प्रियंका सिंह , ममता उपाध्या, समीक्षा शर्मा , अनुज तिवारी, छायांकन _ विजय आर पाण्डेय , मार धाड़ - अशोक लाल यादव , नित्य - विवेक थप्पा , कला निर्देशक ऋषभ विश्वकर्मा सेटिंग अली , स्टार सत्येन्द्र सिंह , काजल यादव अनूप अरोड़ा , संजू सोलंकी, अखिलेश शुक्ला, सी पी भट्ट , इंद्रसेन यादव , जीतू शुक्ला , पूजा सिंह, पूनम राय , रिंकू आयुषी, रीमा रावत , प्राची सिंह ,अमित मिश्रा, अमित शुक्ला ,इत्यादि गेस्ट अप्रिसेंस _ आशीष सिंह बंटी , प्रसार प्रचारक _ शाहिद आलम ( हुमा इंटरटेनमेंट ) गेस्ट . साधना सरगम, राकेश कोले (मुंबई अध्यक्ष बी जे पी ), वकील दिवाकर, रामजी पांडे, भारती भिंडे, डॉ. सुभे, डॉ. श्याम यादव
इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द यूपी में होगी | अगर फिल्म की बात की तो यह पारिवारिक और साफ़ सूत्री है | गाने भी काफी जनता को बहुत पसंद आएगा और लोगो के बीच बहुत जल्द देखने को मिलेगा |

0 comments: