पूर्णिया टाउन में दशहरा के अवसर पर विसर्जन के पूर्व हमने मंदिरों में मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों का भी स्नेह मिला। हम मां दुर्गा के सामने संकल्प लेते हैं कि पूर्णिया को मॉडल सिटी बनाकर ही दम लूंगा। ये बेटे का संकल्प है और इसकी गवाह मां भवानी हैं।


0 comments: