आज भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर नवरात्र का नवमी पूजा को सभी दुर्गा पूजा पंडालून के अंदर में मां जगदंबा की पूजा अर्चना
और हवन का कार्य आज संपन्न हुआ और फिर हवन के बाद कुमारी कन्या को भजन वस्त्र रुपया इत्यादि देकर मां जगदंबा की नवरात्रि की पूजा का नवमी पूजन करते हुए संपन्न हुआ और संध्या में पूरी साथ सजा के साथ लाइव ढोल नगाड़े इत्यादि से पूरा भागलपुर सुशोभित उठ पड़ा पुलिस प्रशासन भी पूरा चौकस है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो पाए यातायात पुलिस भी पंडालून के इर्द-गिर की जाम नहीं लग पाए पूरा चुस्त रूप से लगे हुए हैं कई जगह मां जगदंबा की खिचड़ी का भोग वितरण किया गया कई जगह मां जगदंबा मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी हलवा का वितरण किया गया और कई पंडालून में खीर का भोग लगाकर वितरण किया गया भागलपुर के गोरोटा चौक जगदंबा चौक हुसैनाबाद युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला हरिया पट्टी सुजानगंज बाजार महाशय देवी कीट बंगाली टोला कचहरी चौक तिलकामांझी चौक इत्यादि दुर्गा स्थान के जगह पर प्रसाद का वितरण भी किया गया।


0 comments: