thumbnail

खुर्दा मेले में दंगल का रोमांच आज दूसरे दिन भी जारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खुर्दा मेले में दंगल का रोमांच आज दूसरे दिन भी जारी


रहा। सभी पहलवानों ने जमकर दंगल किया। उनके मल्ल युद्ध को देखना बेहद रोमांचकारी रहा। हम सभी का पहलवानों का खुर्दा मेले में आगमन के लिए आभार व्यक्त करते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही उनके प्रयासों की सराहना करते हैं कि वे हमारे पारंपरिक खेलों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। 

Read More»

thumbnail

भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर नवरात्र का नवमी पूजा को सभी दुर्गा पूजा पंडालून के अंदर में मां जगदंबा की पूजा अर्चना ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर नवरात्र का नवमी पूजा को सभी दुर्गा पूजा पंडालून के अंदर में मां जगदंबा की पूजा अर्चना


और हवन का कार्य आज संपन्न हुआ और फिर हवन के बाद कुमारी कन्या को भजन वस्त्र रुपया इत्यादि देकर मां जगदंबा की नवरात्रि की पूजा का नवमी पूजन करते हुए संपन्न हुआ और संध्या में पूरी साथ सजा के साथ लाइव ढोल नगाड़े इत्यादि से पूरा भागलपुर सुशोभित उठ पड़ा पुलिस प्रशासन भी पूरा चौकस है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो पाए यातायात पुलिस भी पंडालून के इर्द-गिर की जाम नहीं लग पाए पूरा चुस्त रूप से लगे हुए हैं कई जगह मां जगदंबा की खिचड़ी का भोग वितरण किया गया कई जगह मां जगदंबा मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी हलवा का वितरण किया गया और कई पंडालून में खीर का भोग लगाकर वितरण किया गया भागलपुर के गोरोटा चौक जगदंबा चौक हुसैनाबाद युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला हरिया पट्टी सुजानगंज बाजार महाशय देवी कीट बंगाली टोला कचहरी चौक तिलकामांझी चौक इत्यादि दुर्गा स्थान के जगह पर प्रसाद का वितरण भी किया गया।

Read More»

thumbnail

दिनहाटा पुलिस स्टेशन द्वारा दुर्गा पूजा के सातवें से दसवें दिन तक जल बतासा का वितरण किया जाता है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दिनहाटा पुलिस स्टेशन द्वारा दुर्गा पूजा के सातवें से दसवें दिन तक जल बतासा का वितरण किया जाता है।


पश्चिम बंगाल: दिनहाटा थाने से जल बतासा का वितरण दिनहाटा थाने के आईसी सुरूज थापा के नेतृत्व में चल रहा है. दिनहाटा के दुर्गा पूजा मंडपों को उत्तर बंगाल में सबसे अच्छे दुर्गा पूजा मंडप के रूप में देखा जाने लगा, इसलिए चारों ओर से टिप्पणियाँ आने लगीं। इस बार दिनहाटर को अलग-अलग पूजा मंडपों में अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. शाम होते ही दिनहाटा के मंडपों में आम लोगों का आना शुरू हो गया। दिनहाटा पूजा मंडप को देखने के लिए विभिन्न जिलों से पर्यटक आते हैं। पैदल चलने वाले दशरथथियों को परेशानी न हो इसके लिए दिनहाटा थाना पुलिस जल बतासा का वितरण कर रही है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की



पटना, 22 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित माँ दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। पूजा समिति की ओर से मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया गया।


ठाकुरबाड़ी में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पर माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया। यहां से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर गए जहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन किए। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बांस घाट स्थित काली मंदिर जाकर शक्ति की देवी माँ दुर्गा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की ।


इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

कुख्यात अपराधी मो0 आदिल सहित 04 .......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


दिनांक - 21.10.2023


कुख्यात अपराधी मो0 आदिल सहित 04 गिरफ्ता


भागलपुर का चर्चित धुरी यादव हत्याकांड, अफजल हत्याकांड (नाथनगर) एवं हाल ही में ततारपुर थाना अन्तर्गत टिंकू अंसारी के मार्बल दूकान में हुए गोलीबारी कांड का मुख्य सरगना सहित कई अपराधियों के बारे में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली। इनकी गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के बोलपुर से 02 कुख्यात अपराधी (मो० आदिल एवं मो० मिखाईल) को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 02 अन्य अपराधी (रंजीत तांती एवं मो० मिराज आलम) को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों कि विवरणी:- 01. मो0 आदिल, पे0-स्व० रेहान महरूम, थाना-ततारपुर । 102. मो0 मिखाईल, पे०-मो० बादल, थाना-विश्वविद्यालय । 03. रंजीत तांती, पे०- विनोद तांती, थाना-हबीबपुर । 04. मो0 मिराज आलम, पे०-मो० ईस्माईल, थाना-मोजाहिदपुर । मो0 आदिल का अपराधिक इतिहास:- तातारपुर थाना कांड सं0-229 / 17, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। 02. ललमटिया थाना कांड सं0-636 / 22, जो हत्या के प्रयास से संबंधित है। नाथनगर थाना कांड सं0-720/22, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।(चर्चित अफजल हत्या कांड नाथनगर)। 04. ततारपुर थाना कांड सं0-244 / 23, जो हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। ततारपुर थाना कांड सं0-585 / 11, जो हत्या का प्रयास एवं विस्फोटक पदार्थ अधि0 से संबंधित है।मो० मिखाईल का अपाराधिक इतिहास:-ततारपुर थाना कांड सं0-286 / 19, जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। रंजीत तांती का अपराधिक इतिहासः-

मोजाहिदपुर थाना कांड सं0-16/2012, जो पुजारी (अमरकान्त मिश्रा) हत्याकांड से संबंधित है। पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में गठित विशेष दल

की विवरणीः- पु०नि० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष ततारपुर । पु०नि० मुरलीधर साह, डी०आई०यू० टीम | पु०नि० प्रमोद साह, डी०आई०यू० टीम | पु0अ0नि0 मो0 नईम अहमद, ततारपुर थाना । पु०नि० मिथलेश कुमार, डी०आई०यू० टीम । पु०नि० मिथलेश कुमार चौधरी, डी०आई०यू० टीम । सिपाही बच्चन कुमार, डी०आई०यू० टीम। सिपाही अभिमन्यू कु० सिंह, डी०आई०यू० टीम । सी०आई०ए०टी० बल मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

रांची वासियों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई सेंटर फॉर साइट ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रांची वासियों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई सेंटर फॉर साइट


की 

वर्ल्ड क्लास आई केयर सेवा

रांची, 22 अक्टूबर 2023 : आंखों की देखभाल के मामले में सबसे विश्वसनीय नाम सेंटर फॉर साइट की सेवाएं अब रांची में मिलेंगी। शानदार टेक्नोलॉजी और भरोसेमंद डॉक्टरों की टीम वाले सेंटर फॉर साइट ने आज रांची में अपना वर्ल्ड क्लास आई केयर सेंटर शुरू कर दिया है। इस सेंटर के शुरू होने से रांची व आसपास के लोगों को बेहतर आई केयर मिलेगी और उन्हें इसके लिए दूसरे शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।

इस सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे। राज्यपाल के अलावा कार्यक्रम में कई अन्य नामी-गिरामी लोगों की उपस्थिति रही।

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची में सेंटर फॉर साइट के सेंटर का स्वागत किया और अस्पताल की तकनीक, विशेषज्ञता और मरीजों के लिए उपलब्ध शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि ये तमाम चीजें सेंटर फॉर साइट को वन स्टॉप आई केयर डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करती हैं। उन्होंने अस्पताल के उद्घाटन के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जो रांची में आई केयर के एक नए युग का प्रतीक है जिससे इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और सस्ती आई केयर मिलेगी।

अंधेपन की जिन समस्याओं को ठीक किया जा सकता है उनमें मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव एरर, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी कंडीशन शामिल हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें से कई बीमारियां न सिर्फ इलाज योग्य हैं बल्कि समय पर हस्तक्षेप और सार्वजनिक जागरूकता के जरिए इन्हें रोका भी जा सकता है। उदाहरण के लिए, मोतियाबिंद को सर्जरी से ठीक किया जा सकता है और आंखों की रोशनी को रोबोटिक, ब्लेड लेस, लेजर तकनीक और प्रीमियम इंट्रा-ओकुलर लेंस का उपयोग करके वापस पाया जा सकता है। फिर भी, भारत में लाखों लोग इस समस्या से ग्रसित हैं। ऐसा अक्सर स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच की कमी या उपलब्ध इलाज के बारे में जागरूकता की कमी के कारण होता है।

सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर महिपाल सिंह सचदेव ने भारत के हर कोने में सस्ती विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल लाने के मिशन पर जोर दिया, क्योंकि दुनिया की एक तिहाई दृष्टिहीन आबादी भारत में रहती है। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर साइट का दृढ़ विश्वास है कि हर आंख बेस्ट इलाज डिजर्व करती है। डॉक्टर महिपाल ने कहा कि सभी लोगों के लिए नेत्र स्वास्थ्य के प्रति हमारा विश्वास और समर्पण सेंटर फॉर साइट को रांची लाने में सहायक रहा है।

इस अवसर पर डॉक्टर महिपाल ने सिल्क (SILK) प्रक्रिया के बारे में भी बताया. स्मूद इंसाइजन लेंटिक्यूल केराटोमिलेसिस यानी सिल्क प्रक्रिया ने मायोपिया मरीजों को उम्मीद की नई किरण दी है। इस प्रक्रिया की मदद से लोगों को बिना ग्लास और कॉन्टेक्ट लेंस के अच्छा विजन पाने में मदद मिली है. यह गर्व की बात है कि भारतीय नेत्र रोग विशेषज्ञों ने इस लेटेस्ट तकनीक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो अब पूरे भारत के चुनिंदा केंद्रों पर उपलब्ध है।

उन्होंने आगे कहा, ''सेंटर फॉर साइट में सिल्क प्रक्रिया का पूरी दुनिया में सबसे पहले इस्तेमाल करने पर हमें गर्व है। इससे विश्व स्तर पर भारतीय नेत्र विज्ञान की भूमिका का पता चलता है। इस तकनीक के लिए शुरुआती क्लिनिकल डेटा सेंटर फॉर साइट सहित भारतीय केंद्रों द्वारा दिया गया है। देश और सेंटर फॉर साइट में इस तकनीक को लॉन्च करने पर हमें गर्व है।''

रांची में सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के इस सेंटर के शुरू होने पर डॉक्टर समीर कुमार, डॉक्टर जूही गर्ग और डॉक्टर रवीश कुमार जेनिथ ने खुशी जताई और रांची व आसपास के लोगों को बेहतर आई केयर मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई।

भारत के 30 से अधिक शहरों में सेंटर फॉर साइट 75 से ज्यादा जगह मौजूद रहै। अब सेंटर फॉर साइट आई केयर को रांची में भी ले आया है। इस सेंटर में एक ही छत के नीचे मोतियाबिंद के एडवांस ट्रीटमेंट से लेकर ग्लूकोमा के इलाज तक और सर्जरी की भी सुविधा है। इसके अलावा सेंटर स्थानीय लोगों के लिए नेत्र जांच कैंप भी आयोजित करेगा और एक ऑप्टिकल विंग, सीएफएस विजन का आयोजन करेगा जिसकी मदद से लोगों को कंप्लीट आई सॉल्यूशन दिया जाएगा।

अत्याधुनिक तकनीक से लैस सेंटर विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करता है। फेको इमल्सीफिकेशन (फेको) के साथ एडवांस माइक्रो-इंसीजन मोतियाबिंद सर्जरी (एमआईसीएस) के बाद ट्रायफोकल, मल्टीफोकल, टोरिक, ईडीओएफ और एडवांस डिजाइन इंट्राऑकुलर लेंस (आईओएल) जैसे लेंस का प्रत्यारोपण किया जाता है। ये प्रक्रिया बिना टांके, बिना ब्लड लॉस और पेन लैस होती है जिसमें तुरंत राहत मिलती है और इससे ऑपरेशन के बाद रिकवरी सुनिश्चित होती है। सेंटर फॉर साइट आई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स आई केयर के क्षेत्र में रिसर्च और इनोवेशन में लगातार जुटा रहता है। नेत्र विज्ञान में ज्ञान को आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता से नई सर्जिकल तकनीकों, उपचारों और प्रौद्योगिकियों का विकास हुआ है, जिससे दुनिया भर में रोगियों को फायदा मिला है। 10,000 वर्ग फुट में फैले इस सेंटर में पांच कंसल्टेशन रूम और अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं, जिनकी मदद से अच्छी और तकनीकी रूप से एडवांस आई केयर मिलती है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर छ:पूजा को मां जगदंबा की प्रतिमा को अपने स्थान पर स्थापित किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर छ:पूजा को मां जगदंबा की प्रतिमा को अपने स्थान पर स्थापित किया


गया रात्रि 9:13 में मां दुर्गा को अपने पिंडी स्थान पर पूजा अर्चना आरती के साथ उनको अपने स्थान पर स्थापित किया गया और बड़े ही धूमधाम से आरती कर करके प्रसाद का वितरण किया गया।जिसमें भागलपुर में मां वैष्णो दरबार जगदंबा चौक हुसैनाबाद गुरहट्टा चौक मीरजानहाट, मोदीनगर दुर्गास्थान लाहरी टोला युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला मां रोज महाशय देवली बंगाली टोला इत्यादि जगहों पर मां जगदंबा को स्थान पर स्थापित किया गया और मां का भोग का भी वितरण किया गया।

Read More»

thumbnail

Shri Krishna Kamble fed over 600 poor families at Shri Anandadhara Durgotsav, Mira Road, Mumbai .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Shri Krishna Kamble fed over 600 poor families at Shri Anandadhara Durgotsav, Mira Road, Mumbai 

Showing the masses true essence of Durga Puja , Shri Anandadhara celebrations are all inclusive, welcoming people from all diverse backgrounds

Read More»

thumbnail

2025 तक ऑस्टियोपोरोसिस फ्री सोसाइटी बनाने का उद्देश्य : डॉ. संजय श्रीवास्तव .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

2025 तक ऑस्टियोपोरोसिस फ्री सोसाइटी बनाने का उद्देश्य : डॉ. संजय श्रीवास्तव


मुजफ्फरपुर : आसव मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे के अवसर पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने इस दौरान ऑस्टियोपोरोसिस से जुड़े अहम पहलुओं को जाना। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हड्डियों की कमजोरी, उसके देखभाल और इलाज जैसे मुद्दों पर जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आसव मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर, कंसल्टेंट और ऑर्डोपेथिक सर्जन डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा उद्देश्य 2025 तक ऑस्टियोपोरोसिस फ्री सोसाइटी बनना है। ऑस्टियोपोरोसिस को सरल शब्दों में समझे तो यह हड्डियों की कमजोरी और इसके भंगुर होने के खतरे को बढ़ाने वाली समस्या है। एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में 200 मिलियन यानी (20 करोड़) से अधिक लोग इस गंभीर समस्या के शिकार हैं। इस रोग के बढ़ते मामलों के बारे में लोगों को जागरूक करने और बचाव को लेकर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 20 अक्टूबर को वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियों की गंभीर समस्या है, ये हड्डियों को इतना कमजोर कर देती है कि हल्के से गिरने-झुकने या छोटी चोट लगने से हड्डियों में फ्रैक्चर का खतरा हो जाता है। कूल्हे, कलाई या रीढ़ की हड्डी में इस तरह का जोखिम सबसे अधिक देखा जाता है। ऑस्टियोपोरोसिस पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित करता है, हालांकि गर्भवती महिलाओं और वृद्ध पुरुष-महिलाओं में इसका जोखिम सबसे अधिक होता है।

Read More»

thumbnail

पटना सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप - 2023 संपन्न .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप - 2023 संपन्न


 

पटना : आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई जनरल स्केटिंग चैंपियनशिप - 2023 के त्रिदिवसीय प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ l 19 अक्टूबर से चल रहे स्केटिंग प्रतियोगिताओं में सीबीएसई के 263 विद्यालयों ने हिस्सा लिया l बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आए 1500 स्केटिंग खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का परचम लहराया l 1000 मीटर में अंडर 8 वर्ष की आयु के महिला ग्रुप में मानवी प्रताप सिंह और पुरुष वर्ग के शिवांश पटेल चैंपियन रहे ल इस खेल समारोह में खेल ऑब्जर्वर के रूप में राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ अन्य कई खेल प्रशिक्षक भी मौजूद रहे l मेजबान आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के संस्थापक और महान शिक्षाविद आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह, पटका एवं स्वरचित पुस्तक देकर सम्मानित किया l आचार्य श्री ने सीबीएसई के इस ऐतिहासिक प्रयास की सराहना की और मेजबानी के लिए आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल को चुनने के लिए आभार व्यक्त किया l अपने संदेश में उन्होंने कहा कि खेल का शिक्षा से गहरा नाता है l जज्बा और उड़ान ही खिलाड़ियों की असली पहचान है l स्केटिंग की तरह जीवन में गति और संतुलन जरूरी है l संघर्ष से जीवन में गति आती है और संस्कार से नैतिक संतुलन आता है l खेल कुंभ की मेजबानी हमारे लिए गौरव का विषय है l आशा है इस खेल समागम में न केवल हमारे स्कूल की गरिमा बढ़ी बल्कि समाज में प्रेम और समरसता का संदेश गया है l हम तमाम अधिकारियों खेल प्रशिक्षकों ,शिक्षकों एवं खिलाड़ियों को शारदीय नवरात्र की बधाई देते हुए उन्हें जीवंत और शिलवंत होने का आशीर्वाद देते हैं l विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं - 500 मीटर के अंडर 8 वर्ष महिला -अनन्या सिंह, पुरुष- एकलव्य जोशी , अंडर 19 वर्ष -महिला जिया सिंह, पुरुष उत्कर्ष सिंह l 300 मीटर में अंडर 8 वर्ष महिला आणवी सोनकर, पुरुष- हर्ष राज जैलेक्सो , अंडर -19 वर्ष महिला- सुकृति चौहान , पुरुष- शिवम चौहान आदि l

Read More»

thumbnail

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट में जमकर मचाया धमाल, हीरोइन हो हीरोइन’ गाने पर खुद को रोक नहीं सके नीतीश विधायक ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट में जमकर मचाया धमाल, हीरोइन हो हीरोइन’ गाने पर खुद को रोक नहीं सके नीतीश विधायक


जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोपाल मंडल स्टेज पर डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं जो डीजे की धुन पर डांडिया खेल रहे हैं। स्टेज पर चढ़कर गोपाल मंडल ने जमकर डांडिया खेला और वहां मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में महासप्तमी के मौके पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था। वहीं जब डीजे पर हीरोइन हो हीरोइन वाला गाना बजा तो जेडीयू विधायक गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं सके और डांडिया लेकर स्टेज पर चढ़ गए और काफी देर तक डांडिया खेलते रहे।वहीं उन्होंने अपनी कलाकारी का भी परिचय देते हुए कहा की अंगिका फिल्म खगड़िया वाली भौजी में मैं खुद काम किया हूं मैं खुद एक अच्छा कलाकार हूं और आप लोग पूरी रात डांस का मजा ले मैं भी आपके साथ हूं साथ ही उन्होंने कहा मेरे बेटे आशीष मंडल ने कहा था मेरे पिताजी किसी से डरते नहीं सचमुच मैं किसी से नहीं डरता।गौरतलब हो कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पिछले दिनों हाथ में रिवॉल्वर लेकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में पहुंच गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार की खूब फजीहत हुई थी। पटना में जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो वे भड़क गए और गाली गलौज पर उतर गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद भागलपुर जिला प्रशासन ने विधायक का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया था।

Read More»

thumbnail

मोनू और शिप्रा के गानों पर झूमे पटनावासी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोनू और शिप्रा के गानों पर झूमे पटनावासी



पटना : पटनासिटी स्थित के एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट की शाम खास रही। होटल द्वारा डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया जिसमें सिंगर मोनू राज और शिप्रा सरकार की जोड़ी ने अपने प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया। दोनों कलाकारों द्वारा गाये गए गानों पर लोग नाचते नजर आए। कार्यक्रम में डीजे की धुन पर नवरात्रि के बजते गानों पर लोगों ने जमकर डांडिया खेला। खूबसूरत पारम्परिक पोशाक में सभी लोग आकर्षक नजर आ रहे थे। होटल का सारा वातावरण डांडिया और गरबा के रंग में ढल गया था। एंकर अमान फरीदी ने भी अपने मनमोहक अंदाज से सभी लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में डांस ट्रूप ने भी अपने शानदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। के एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट के डीजीएम कृष्णा नंदन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पटनावासियों के मनोरंजन के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में लोगों ने सिंगिंग, डांसिंग, डीजे फ्लोर सहित खाने - पीने का भरपूर लुत्फ उठाया। मौके पर एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट के ऑपरेशन मैनेजर विकास कुमार सहित होटल से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

एक शाम गरीब नवाज के नाम कार्यक्रम में हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एक शाम गरीब नवाज के नाम कार्यक्रम में हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया



संवाददाता - शाहिद आलम


मुंबई के रंग शारदा ऑडिटोरियम में शनिवार को एक शाम गरीब नवाज के नाम पर कार्यक्रम रखा गया. इस ख़ास मौके पर बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. वहीं आदिल नवाज कादरी को कार्यध्यक्ष चुना गया. कार्य्रकम में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तर भी शामिल हुए. हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद अरफात ने मुंबई में सूफियों के लिए बनाने के लिए सरकार से मदद की मांग की. जिस मांग को कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार मानते हुए मुंबई में सूफी भवन बनाने के लिए पहली क़िस्त 5 करोड़ देने का ऐलान किया. इस कार्यक्रम में मंत्री अब्दुल सत्तार के अलावा बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, कांग्रेस विधायक अमिन पटेल समेत देशभर के बड़ी संख्या में सूफी शामिल हुए.


हाजी अरफ़ात शेख ने बताया कि यह सूफी भवन नवी मुंबई में बनाया जाएगा जहा हर तरह की सुविधा दी जाएगी, साथ ही हर राज्य में एक अध्यक्ष बनाया जाएगा, 15 दिन के अंदर यह पूरी बॉडी तैयार होगी , सूफी बोर्ड का हेड आफिस कर्नाटक में होगा लेकिन एक ऑफिस में भी शुरू होगा.


कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि मुंबई में बनने वाले सूफी भवन का भूमि पूजन महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों होने वाला है. इसके साथ ही मुंबई में सूफी भवन बनाने को लेकर जल्द ही मंत्रालय में एक बैठक होगी, बैठक के बाद दिसंबर में होने वाले अधिवेशन में उन्हें और निधि देने का प्रवधान किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तर ने कहा कि सूफी भवन को बनाने के साथ ही अन्य जो भी मदद लगेगी सरकार की तरफ से मदद की जाएगी.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top