2025 तक ऑस्टियोपोरोसिस फ्री सोसाइटी बनाने का उद्देश्य : डॉ. संजय श्रीवास्तव
मुजफ्फरपुर : आसव मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे के अवसर पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने इस दौरान ऑस्टियोपोरोसिस से जुड़े अहम पहलुओं को जाना। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हड्डियों की कमजोरी, उसके देखभाल और इलाज जैसे मुद्दों पर जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आसव मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर, कंसल्टेंट और ऑर्डोपेथिक सर्जन डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा उद्देश्य 2025 तक ऑस्टियोपोरोसिस फ्री सोसाइटी बनना है। ऑस्टियोपोरोसिस को सरल शब्दों में समझे तो यह हड्डियों की कमजोरी और इसके भंगुर होने के खतरे को बढ़ाने वाली समस्या है। एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में 200 मिलियन यानी (20 करोड़) से अधिक लोग इस गंभीर समस्या के शिकार हैं। इस रोग के बढ़ते मामलों के बारे में लोगों को जागरूक करने और बचाव को लेकर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 20 अक्टूबर को वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियों की गंभीर समस्या है, ये हड्डियों को इतना कमजोर कर देती है कि हल्के से गिरने-झुकने या छोटी चोट लगने से हड्डियों में फ्रैक्चर का खतरा हो जाता है। कूल्हे, कलाई या रीढ़ की हड्डी में इस तरह का जोखिम सबसे अधिक देखा जाता है। ऑस्टियोपोरोसिस पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित करता है, हालांकि गर्भवती महिलाओं और वृद्ध पुरुष-महिलाओं में इसका जोखिम सबसे अधिक होता है।

0 comments: