thumbnail

छात्र-छात्राओं ने सीखे रेशम कीट पालन से लेकर वस्त्र बनाने के गुर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छात्र-छात्राओं ने सीखे रेशम कीट पालन से लेकर वस्त्र बनाने के गुर



दुमका। आदित्य नारायण महाविद्यालय दुमका के "जंतु 

विज्ञान" के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को दुमका स्थित क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र व आत्मा के परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। रेशम वैज्ञानिक डॉक्टर शांताकार गिरि ने विभिन्न स्तरों पर रेशम कीट विकसित होने के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। कैसे रेशम कीटों का पालन किया जाता है, कैसे उन्हें विकसित किया जाता है और कैसे उनसे रेशम के धागे निकालकर वस्त्र तैयार किए जाते हैं, इनके बारे में उन्होंने सुरुचिपूर्ण ढंग से जानकारी दीं। कृषि वैज्ञानिकों ने मधुमक्खी पालन और स्वायल टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया। आत्मा कार्यालय में छात्र-छात्राओं को पेस्ट मैनेजमेंट के तरीके प्रत्यक्षण द्वारा बताए।

प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कालेज के जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ रवि उल इस्लाम के मार्गदर्शन में 80 छात्र-छात्राएं परिभ्रमण पर थे। डॉ रवि उल ने बताया कि आदित्य नारायण महाविद्यालय की ओर से अक्सर छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण पर ले जाया जाता है, ताकि उनका कौशल विकास हो। परिभ्रमण से लौटे छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों से उन्हें बहुत ही उपयोगी जानकारियां हासिल हुईं।

Read More»

thumbnail

तिलकामांझी विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में क्षेत्रीय कार्य परंपरा को जारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिलकामांझी विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में क्षेत्रीय कार्य परंपरा को जारी


रखते हुए इस बार पश्चिम बंगाल की आदिम जनजाति लोधा का अध्ययन करेंगे। स्नातकोत्तर एंथ्रोपोलॉजी विषय के पत्र संख्या 15 और 16 का यह भाग है जिसमें विद्यार्थी किसी क्षेत्र का मानव वैज्ञानिक अध्ययन करते हैं। इस वर्ष सत्र 2021 2023 सेमेस्टर 4 के सभी विद्यार्थी पश्चिम बंगाल, खड़गपुर स्थित इसरा विदिशा में रहकर लोधा जनजाति के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, पारंपरिक राजनीतिक व्यवस्था, जनांकिकी, औषधि ज्ञान इत्यादि विषयों पर क्षेत्र कार्य करेंगे यह क्षेत्र कार्य दो सप्ताह का होगा। शिक्षक डॉ अभिषेक कुमार और डॉक्टर सोनल पांडे के पर्यवेक्षण में विद्यार्थी भागलपुर से खड़गपुर के लिए रवाना हुए। विभाग की कोर्स कोआर्डिनेटर डॉक्टर कुमारी सुनीता चौधरी ने शुभकामनाएं देखकर सबको क्षेत्र कार्य के लिए रवाना किया।

Read More»

thumbnail

ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर के जिला अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर के जिला अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद ने जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से मांग की है की जुलूस -ए - मुहम्मदी दिनांक 28 सितंबर 2023 को निकाला जाएगा भागलपुर के विभिन्न महलों से जुलूस निकाल कर खानकाह आलिया शहबाजिया मुल्लाचक शरीफ आएगा इस दौरान हजरत के द्वारा दुआ होगी नगर निगम प्रशासन से निवेदन करते हुए कहना यह है कि जिस प्रकार से भागलपुर में डेंगू महामारी फैला हुआ है इसी कर्म में साफ सफाई की दुरुस्त कराया जाए क्योंकि यह मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है इसलिए का ख्याल रखते हुए साफ सफाई किया जाए खासकर यातायात की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए जिससे कि आने जाने वाले को किसी तरह की परेशानी नहीं हो जुलूस निकालने वाले मोहल्ले के सभी भाइयों से खासकर सदर सेक्रेटरी एवं इमाम से गुजारिश यह है कि 1, जुलूस निकलने से पहले थाना से लिखित रूप में अनुमति ले ले इसका प्रमाण साथ लेकर चले 2, जुलूस मैं चलते समय अमन एवं शांति बनाए रखें इमरजेंसी में एम्बुलेंस इत्यादि के लिए रास्ता ना रोके 3, डी जे भूल से भी ना लाएं मेकिंग लाउडस्पीकर इत्यादि लेकर चले लाउडस्पीकर की आवाज 70-75 के बीच रखें 4, कोई ऐसा नारा न लगाया जाए जिस किसी दूसरे धर्म के लोगों का दिल आहत हो साथ ही हू हल्ला से बच्चे 5, जुलूस निकलने का रूट (रास्ता )जरूर लिखे और बताएं रूट की जानकारी अपने-अपने थानों में जरूर दें 6, यातायात मैं बदलाव किया जाए स्टेशन से तातारपुर एवं पार्वती से तातारपुर आने वाले गाड़ी 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अनुमति नहीं दिया जाए साथ ही साथ जिला प्रशासन से मांग करते हैं की मुल्लाचक शरीफ स्टेशन के निकट पुलिस की व्यवस्था कीजिए.

Read More»

thumbnail

मालदा डिवीजन के भागलपुर-बांका सेक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता :27.09.2023

मालदा डिवीजन के भागलपुर-बांका सेक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान


मिशन "सुधार*" (सेवा उन्नयन, भीड़भाड़ कम करना और सुविधाओं की बहाली के लिए समग्र कार्रवाई) के तहत,

आज दिनांक 27.09.2023 को डीआरएम/एमएलडीटी श्री विकास चैबे के मार्गदर्शन में मालदा मंडल के वाणिज्यिक विभाग द्वारा बस रेड सहित सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए भागलपुर-बांका खंड के बीच यह अभियान चलाया गया। 

इस अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक/भागलपुर श्री रमन कुमार मिश्रा के साथ-साथ वाणिज्य निरीक्षक श्री फूल कुमार शर्मा, आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ आदि ने किया। कुल 339 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनुचित टिकट ले जाते हुए, गंदगी फैलाते हुए, बिना बुक किए गए सामान आदि के साथ पकड़ा गया। 

. रुपये की राशि. 

208135/- जुर्माना वसूला गया।

डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित टिकट के रेलवे में यात्रा न करे, वाणिज्यिक विभाग द्वारा इस तरह का औचक अभियान बार-बार चलाया जाएगा और इससे यात्रा के दौरान टिकट खरीदने की प्रवृत्ति भी बढ़ेगी।

Read More»

thumbnail

कला संस्कृति एवम युवा विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:27.09.23

कला संस्कृति एवम युवा विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन


भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य के युवाओं में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान एवम उनकी प्रतिभा को निखारने एवम विकसित करने के उद्देश्य से सैंडीस कंपाउंड भागलपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा कार्यक्रम (U-15,U-17U19) बालक /बालिका दिनांक 28/092023 से दिनांक 30/09/2023 तक आयोजन कराया जा रहा है। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में 30 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों (बालक/बालिका) के भाग लेने का अनुमान है। उक्त प्रतिभा खोज कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक –सह–सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना श्री पंकज कुमार राज कुमार भा0 पु0 से0 , एवम अन्य के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था।जिसमे लगभग 250 बालक एवम बालिका बैडमिंटन खिलाड़ीयों ने अपना निबंधन कराया गया है। जानकारी मिलने तक पटना, दरभंगा, मोतिहारी, लखीसराय, पूर्णिया सहरसा अररिया मुजफ्फरपुर भागलपुर सुपौल आदि जिले के लगभग 100 खिलाड़ी (बालक/बालिका) पहुंच चुके हैं। बालक खिलाड़ीयो का आवासन स्थल अग्रसेन धर्मशाला भागलपुर तथा बालिका खिलाड़ियों का आवासन स्थल सैंडीस कंपाउंड स्थित खेल भवन–सह– व्यायामशाला भवन को बनाया गया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के ओर से सभी खिलाड़ियों का आवासन एवम भोजन के निःशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में योग्य खिलाड़ियों की प्रतिभा की जांच बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा प्रतिनियुक्त श्री सत्यजीत सहाय सचिव जिला बैडमिंटन संघ भागलपुर, श्रीमती आकांक्षा कुमारी राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी–सह– लिपिक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, मिथिलेश कुमार NIS कोच – सह – शारीरिक शिक्षक हाई स्कूल बभंगावा, संपूर्ण जोशी लिपिक सचिवालय कोषागार पटना जयंतो राज हाई स्कूल गौरीपुर समेत कुल 12 तकनीकी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है।प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवासन समिति एवम भोजन समिति में मो0 नसर आलम, कुंदन कुमार, राजवर्धन कुमार, किरण कुमारी, पूजा कुमारी,ज्योति कुमारी,अभय कुमार मिश्रा सतीश चंद्र मृणाल किशोर एवम अमीर खान इत्यादि के द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक कार्य किया जा रहा है।यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है।

Read More»

thumbnail

नगर निगम भागलपुर। महापौर महोदया द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

महापौर,

नगर निगम भागलपुर। महापौर महोदया द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत


सफाई व्यवस्था हेतु औचक निरीक्षण किया जा रहा है। शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर स्थिति काफी निराशाजनक पाई जा रही है, इसी संदर्भ में आज महापौर महोदया द्वारा NIT के तहत कार्य कर रहे दोनों सफाई एजेंसियों के संचालक को कार्यालय कक्ष में पुनः बुलाया गया एवं फोटो तथा वीडियो के माध्यम से शहर में विभिन्न जगहों पर पसरी गंदगियों से उन्हें अवगत कराया गया । बैठक के दौरान महापौर महोदया द्वारा एजेंसी के संचालक को सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द सुदृढ़ करने हेतु उन्हें कठोर हिदायत देते हुए कहा कि आप अपने काम में जल्द से जल्द सुधार लाएं अन्यथा आपको मिले इस कार्य से निरस्त तो किया ही जाएगा तथा सुदृढ़ कार्य न कर पाने के कारण आपसे पेनल्टी भी ली जाएगी , इसलिए आप अपने सफाई कार्य में जितनी जल्दी हो सके सुधार लाएं ।

Read More»

thumbnail

आज महापौर महोदया द्वारा शहर के वार्ड संख्या 39 एवं 15 में ईद-उल-मिलाद ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

महापौर ,

 नगर निगम भागलपुर ।

 आज महापौर महोदया द्वारा शहर के वार्ड संख्या 39 एवं 15 में ईद-उल-मिलाद


को लेकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसी संदर्भ में पूरे वार्ड में औचक निरीक्षण किया गया , इस दौरान वार्ड में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को संतोषजनक साफ सफाई हेतु महापौर महोदया द्वारा उचित दिशा निर्देश भी दिया गया।


निरीक्षण के दौरान महापौर महोदया के साथ माननीय उपमहापौर महोदय, सम्मानित पार्षदगण शांडिल्य नंदीकेश,पंकज कुमार गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि मो• मिंटो कुरेशी, नगर प्रबंधक, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी, निगम कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

आज समय करीब 12:40 बजे ततारपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर चौक के पास ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


दिनांक- 27.09.2023


बिहार पुलिय


आज समय करीब 12:40 बजे ततारपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर चौक के पास स्थित मो0 इबरार के मार्बल दुकान ( s.s. मार्बल) में 02 अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने की सूचना भागलपुर पुलिस को मिली।


इस मामले में ततारपुर पुलिस त्वरित घटना स्थल पर पहुंची, जहाँ से 01 कारतूस बरामद किया।


उल्लेखनीय है कि मो० इबरार के द्वारा ये दुकान टिंकू अंसारी को एग्रीमेंट किया गया था। घटना के समय टिंकू अंसारी दुकान में ही थे ।


भागलपुर पुलिस के द्वारा सी०सी०टी०भी० फूटेज चेक की जा रही है तथा तकनीकी सेल द्वारा भी जाँच की जा रही है ।


घटना की सूचना मिलने पर शहरी क्षेत्रों में गहन रोको टोको अभियान चलाया गया ।


कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत मे लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। BHA


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

Read More»

thumbnail

पितृपक्ष मेला को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने पिंडदानियों को दी सुविधा, दो स्पेशल ट्रेनों की होगी शुरूआत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पितृपक्ष मेला को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने पिंडदानियों को दी सुविधा, दो स्पेशल ट्रेनों की होगी शुरूआत


गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस बात की जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने मगंलवार को प्रेस दी है।जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल दिनांक 28 सितम्बर,03,08 एवं 13 अक्टूबर,2023 को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं,06.30 बजे सासाराम,06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रूकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन दिनांक 01,06 एवं 11 अक्टूबर,2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड,15.30 बजे डेहरी ऑन सोन,15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.रूकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।इस स्पेशल ट्रेन में 2AC के 02,3AC के 10,स्लीपर क्लास के 04,साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल विदिशा,गंज बसोदा,बीना,सागर,दमोह,कटनी,मैहर,सतना,मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी,मिर्जापुर,पं.दीनदयाल उपाध्याय जं,सासाराम,डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकेगी।जबलपुर-गया-जबलपुर स्पेशल 


वहीं गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल दिनांक 30 सितम्बर, 05 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रूकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल दिनांक 29 सितम्बर, 04, 09 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।


इस स्पेशल में 2AC के 02, 3AC के 10, स्लीपर क्लास के 04, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेंगी।

Read More»

thumbnail

बिहार आएंगे बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी, कटिहार के 50वां स्थापना दिवस में होंगे शामिल...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार आएंगे बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी, कटिहार के 50वां स्थापना दिवस में होंगे शामिल...


कटिहार के 50 वां स्थापना दिवस की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। डीएम रवि प्रकाश ने स्थापना दिवस के लोगों का अनावरण कर जिसकी जानकारी दी है। डीएम ने बताया है कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। दरअसल,इस मौके पर जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने स्थापना से जुड़े 50 साल वाले लोगों का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर आयोजित होने वाली तमाम प्रोग्राम की जानकारी दी है। जानकारी अनुसार बॉलीवुड के जाने माने गायक अंकित तिवारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।जिसे लेकर डीएम ने कटिहारवासियों से अपील करते हुए कहा कि है 50 वां स्थापना दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर के शाम को खास बनाने के लिए बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी शामिल होंगे। उनके द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाए। वहीं डीएम ने कटिहार के 50वां स्थापना दिवस से जुड़ी एक वीडियो को भी रिलीज किया है।

Read More»

thumbnail

आज सलेमपुर पंचायत दुबौली कोमलघोराई गंगा तट पर कर्मा ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज सलेमपुर पंचायत दुबौली कोमलघोराई गंगा तट पर कर्मा


, धर्मा पर्व का विसर्जन करने गंगा घाट पर सलेमपुर पंचायत वार्ड नंबर 3 आश्रम से आए हुए पीता, ब्रह्मदेव मंडल के पुत्री नीतु कुमारी गंगा में स्नान करने के दौरान डुब गई है सुबह 07बजे । तुरंत मौके पर पहुंच कर घटना का जानकारी लीया साथ ही साथ CO पीरपैंती से बात किया और बच्ची को गोताखोरों से लाश को ढुंढने का आग्रह किया। लेकिनCOपीरपैंती बोले कि SDRF teem SDC Bhagalpur ke control me hote hai.मैने सारी घटना को माननीय सांसद भागलपुर श्री अजय कुमार मंडल जी को अवगत कराया और साथ ही साथSDRF teemभेजनें का आग्रह किया।सांसद महोदय द्वारा टीम आकर गोताखोरों द्वारा ढुंढने का काम सुरु है।मौके पर CO pirpainti, veteran's india president Sahibganj VOOLAN DUBEY, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास वार्ड सदस्य मंगलु दुबे , वार्ड सदस्य छोटु मंडल हजारों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail

सीएम नीतीश ने विकास और विश्वेश्वरैया भवन का किया औचक निरीक्षण, गायब मिले कई मंत्री और अधिकारी, फोन करने पर जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सीएम नीतीश ने विकास और विश्वेश्वरैया भवन का किया औचक निरीक्षण, गायब मिले कई मंत्री और अधिकारी, फोन करने पर जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री...


पटना बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे विकास भवन पहुंचे और वहां का औचक निरीक्षण किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे और वहां भी औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने विकास भवन तथा विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के कार्यालय पहुँचे लेकिन वे सभी मंत्री अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं थे। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित थे। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। लेकिन जब मुख्यमंत्री उनके कक्ष में खड़े थे तो उसी समय भवन निर्माण मंत्री अपने कार्यालय पहुंचे और देर से पहुँचने की सफाई दी। मुख्यमंत्री जब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के कार्यालय कक्ष पहुॅचे और वहां वे उपस्थित नहीं थे तो मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को फोन लगवाया और पूछा कि अभी तक कार्यालय क्यों नहीं पहुंचे हैं। सभी को साढ़े नौ बजे तक कार्यालय पहुंचना है। मंत्रियों के समय पर कार्यालय नहीं पहुँचने पर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित समय पर कार्यालय आने के लिये निर्देशित किया। हालाँकि शिक्षा मंत्री ने उधर से कहा की अभी ड्राईवर नहीं आया है। इसलिए देर हो गयी।मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, कृषि एवं परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे। शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव भी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इन सभी की अनुपस्थिति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रिक, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि अपने कार्यालय में उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के0के0 पाठक भी अपने कक्ष में नहीं थे। लेकिन जानकारी मिली कि वे आधिकारिक तौर पर दिल्ली गए हुए है। मुख्यमंत्री ने विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम का भी जायजा लिया।मुख्यमंत्री विश्वेश्वरैया भवन के सातवें तल्ले पर गए और वहां पथ निर्माण विभाग के कंट्रोल एवं कमांड सिस्टम का जायजा लिया। पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुडुक्कलकट्टी ने वहां मुख्यमंत्री को पथों की मॉनीटरिंग सिस्टम की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को निर्देश दिया कि सभी सचिवालय के भवनों पर सोलर प्लेट लगाएं ताकि सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके। मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में साफ-सफाई एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित कर्मियों से बातचीत की और कार्य पद्धति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।निरीक्षण के पश्चात् विश्वेश्वरैया भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पहले से तय कर दिया गया है कि सभी लोगों को कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंच जाना है। उसी सिलसिले में हम सब जगह देख रहे हैं। हम देख रहे हैं कि सब लोग समय पर आते हैं अथवा नहीं, अगर कोई उपस्थित नहीं रहते हैं तो हम उसी समय फोन लगाकर उनसे बात करते हैं। विश्वेश्वरैया भवन को हम बड़ा और बेहतर बनवा रहे हैं। हम चाहते हैं कि सबलोग समय पर आएं और ठीक ढंग से काम करें।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में डेंगू का कहर जारी, बच्चों की संख्या 100 के पार, 6 महीने का बच्चा भी डेंगू पीड़ित, डेंगू से अभी तक दो बच्चे की हो चुकी है मौत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर में डेंगू का कहर जारी, बच्चों की संख्या 100 के पार, 6 महीने का बच्चा भी डेंगू पीड़ित, डेंगू से अभी तक दो बच्चे की हो चुकी है मौत 


भागलपुर में डेंगू का कहर जारी है। अस्पतालों में भारी भीड़ देखी जा रही है। जेएलएनएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए करीब 175 बेड बनाये गए है जहां करीब 130 मरीज भर्ती है। 100 बेड के फेब्रिकेटेड वार्ड में सभी बेड पर मरीज भर्ती है। ज्यादातर मरीज 10 साल से नीचे के हैं , इस बीमारी से ग्रसित होकर कुछ दिन पहले भागलपुर के माउंट असीसी और माउंट कार्मल की एक – एक बच्चियों की मौत हो चुकी है, भागलपुर शहर में डेंगू से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं पूरा डेंगू वार्ड बच्चों से खचाखच भरा हुआ है, 24 घंटे में 19 मरीज मिले है जिसमे से 16 मरीज जेएलएनएमसीएच तो 3 मरीज सदर अस्पताल से मिले है। डेंगू का असर अब ज्यादा छोटे छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। जेएलएनएमसीएच के फेब्रिकेटेड वार्ड में 6 महीने का बच्चा इस्माइल भर्ती है वहीं 6 महीने से 10 साल तक के कई बच्चे भर्ती है।

मौतों की बात करें तो दो बच्चीयों समेत पांच लोगों की मौत की वजह डेंगू पुष्टि हुई है वहीं छह लोग ऐसे संदिग्ध की मौत हुई है। जिनमें डेंगू के लक्षण थे। बीते शनिवार को भीखनपुर निवासी महिला की मौत हुई थी मौत के बाद महिला का एलिजा रिपोर्ट आया एलिजा रिपोर्ट पॉजिटिव है। सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पटना के बाद भागलपुर में मिले हैं अब तक यहाँ करीब 600 मरीज मिले। जेएलएनएमसीएच के आईसीयू में डेंगू से पीड़ित एक जज का ईलाज तो वहीं फेब्रिकेटेड वार्ड में डीपीआरओ की पत्नी का ईलाज चल रहा है। जिलाधिकारी की कड़े होने के बाद शहर में फॉगिंग अब सही तरीके से कराया जा रहा है। शहर में इतने मरीजों के मिलने की बड़ी वजह नगर निगम का उदासीन रवैया रहा जगह जगह जलजमाव होना और फॉगिंग नहीं कराए जाने से डेंगू का प्रकोप बढ़ा।हेमशंकर शर्मा ने कहा अभी 100 से अधिक डेंगू के मरीज मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें ज्यादातर बच्चे हैं ,हमारे यहां जितनी सरकारी अस्पताल में मरीज हैं उनसे तीनगुना निजी क्लीनिक में लोग इलाज करा रहे हैं ,रिकॉर्ड की अनुपलब्धता है अगर निजी लैब से इसकी जानकारी ली जाए तब जाकर आंकड़ा समझ में आ सकेगा, बच्चे बाहर आते-जाते रहते हैं किसी तरह का परहेज नहीं करते हैं इसलिए बच्चों में यह बीमारी ज्यादा हो रहा है जिसके चलते ज्यादातर बच्चे मरिज भागलपुर में देखे जा रहे हैं, पूरे बाँह के कपड़े बच्चे नहीं पहनते हैं जिसके चलते डेंगू मच्छर के काटने से यह रोग बढ़ रहा है, फुल स्लीव्स कपड़े पहने ,ओडोमास लगाए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोए, डेंगू में बुखार जब खत्म हो जाए उसके बाद भी सावधानी बरतनी चाहिए ,लीवर की जांच करानी चाहिए अगर एसजीपीटी तीनगुना बड़ा हो तो सिरोन् फेरिटिन की जांच जरूरी हो जाती है वरना बड़ा खतरा हो सकता है सावधानी ही इसका उपाय है चिकित्सकों को अपना ज्ञान बढ़ाना होगा बेवजह एंटीबायोटिक का प्रयोग ना करें डेंगू से मौत का कारण यह भी हो सकता है, दवा के रूप में ज्यादा से ज्यादा पेरासिटामोल ही उपयोग करें।सबौर की रहने वाली गुलशन परवीन ने कहा हमारे बच्चे को बुखार आया जांच के बाद पता चला कि मेरे बच्चे को डेंगू हो गया है फिर हमलोग अपने बच्चों को मायागंज लेकर आए, इलाज चल रहा है अभी मेरी बच्ची ठीक है व्यवस्था भी यहां की अच्छी है हम लोगों के घर के पास काफी गंदगी है हो सकता है उसी से यह रोग हुआ हो।


तिलकामांझी विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले देव शर्मा ने कहा मेरे बेटे को डेंगू घर में ही हो गया था इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले कर आया, इलाज चल रहा है यहां की व्यवस्था भी अच्छी है मेडिसिन के साथ-साथ खानपान व साफ सफाई भी यहां अच्छी है।


मोहम्मद परवेज ने कहा कि मेरी बेटी डेंगू की मरिज है इसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है रात के 1:00 बजे इसका शरीर थरथराने लगा मेरे बच्चे को सलाइन चढ़ रहा था इसका इंजेक्शन निकल गया ब्लड भी जाने लगा नर्स को बुलाने कई बार गया लेकिन सभी नर्स इसे अनसुना कर दी ना ही बेडशीट चेंज हुआ है ना ही व्यवस्था अच्छी दिख रही है यहां की नर्स कॉर्पोरेट नहीं कर रही है।


हबीबपुर के रहने वाले मोहम्मद नौशाद में बताया मेरे 6 महीने के बच्चे को काफी तेज फीवर आया हमलोगों ने इलाज करने निजी क्लीनिक उन्हें ले गए वहां पता चला कि डेंगू है फिर अपने 6 महीने के बच्चे को मायागंज अस्पताल में इलाज कराने लाया हूं इलाज चल रहा है व्यवस्था भी अच्छी है। मेरे बच्चे में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मायागंज अस्पताल एवं सदा अस्पताल दोनों में डेंगू बीमारी को लेकर बच्चों की संख्या बढ़ रही है लेकिन व्यवस्था भी दुरुस्त है बारिश के चलते यह मच्छर जनित बीमारी लोगों में फैली है लेकिन इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरा प्रयासरत है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top