बरौली विधानसभा स्तरीय माधव उच्च विद्यालय के प्रांगण में जदयू द्वारा कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रमोद कुमार पटेल
संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट
गोपालगंज - बरौली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मांझा प्रखंड मुख्यालय माधव उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विधान सभा स्तरीय जनता दल यूनाइटेड के तत्वाधान में आयोजित जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरविंद निषाद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर भारत रत्न नहीं दे रही है । कार्यक्रम के माध्यम से मांग किया कि अभिलंब जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को केन्द्र सरकार भारत रत्न से विभूषित करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सच्चे उत्तराधिकारी हैं, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के साथ परिवारवाद से परे होकर राजनीति के रास्ते पर चल रहे हैं ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग को राजनीति के मुख्य धारा से जोड़कर आज अति पिछड़ा को पंचायत से लेकर राज्य स्तर पर नेतृत्व पैदा किया है, अति पिछड़ा वर्ग के नौजवानों के लिए बिहार सरकार बिहार के सभी पंचायत में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के माध्यम से राज्य के सभी पंचायत में अति पिछड़ा वर्ग के नौजवानों को अनुदान पर वाहन देने का प्रावधान किया है ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों में अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों की पढ़ाई हेतु सभी जिला मुख्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर बालक छात्रावास संचालित किया है। चर्चा को संबोधित करते हुए श्री निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सभी तरह का काम किया है । उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग को सावधान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में किसी के प्रलोभन नहीं आना है जुमलेबाज लोग आप लोगो को फसाने का काम करेगे नहीं फसना है। उन्हों ने मोदी सरकार से बचने के लिए आगाह किया है, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के सभी 40 उम्मीदवारों को जिताने के लिए संकल्प लेने का आवाहन किया। वही मुख वक्त और आयोग के पूर्व सदस्य अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपने कार्यकाल में अति पिछड़े समाज को आरक्षण देकर समाज में नेतृत्व पैदा किया है जिसका देन हैं की अतिपिचडा का बेटा बेटी मुखिया, सरपंच , जिला परिषद सदस्य,प्रखंड प्रमुख उप प्रमुख, जिला परिषद सदस्य और अध्यक्ष बनकर समाज का नेतृत्व कर रही है।महिला आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ने का काम किया । बिहार सरकार ने अतिपिछड़ा को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री परिवहन योजना , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,बीपीएससी, यूपीएससी प्रोत्साहन योजना, न्यायिक सेवाओं में आरक्षण , देकर अतिपिछड़ा वर्ग को और महिलाओं को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का का किया है।
प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष स्थानीय नेता प्रमोद कुमार पटेल ने कहा की केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार के नेता और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चाय बेचते बेचते आज देश बेच रहे हैं, देश में अतिपिछड़ा वर्ग का कोई विरोधी है, आरक्षण का विरोध है संविधान का विरोधी है गरीबों पिछड़ों अति पिछड़ों अकलियतो और अनुसूचित जाति जनजाति का विरोधी है ? तो वह है भाजपा और केंद्र की सरकार। श्री पटेल ने कहा की 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना है और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को जीतना है। बिहार से 40 का 40 लोकसभा सीट जीतना है और बिहार का बेटा नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनना है। कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम को मुख्य वक्ता अरविंद निषाद, अरुण कुमार वर्मा, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी, राधेश्याम सहनी, राघवेंद्र सिंह,अब्दुल अहद, इबरार खान, दीपू शर्मा, राजू कुशवाहा, बृज किशोर सिंह, सुशील कुमार गुप्ता, प्रखड़ अध्य्क्ष मो0 तौहीद, अर्जुन आजाद,युगेश प्रसाद, रवींद्र शर्मा, नूरजहां खातून, अशोक कुमार,राजन मांझी, राजकुमार प्रसाद, दीपक पटेल, मुकेश पंडित, सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, वदूद खान, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य शंकर शाही और संचालन अमरेन्द्र कुमार बारी ने किया । कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

























