टीएमबीयू : छात्र दरबार में कुलपति के हाथों छात्रों को मिली डिग्री।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में शनिवार को 9 वां छात्र दरबार का आयोजन कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। पूर्व की भांति विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में तय समय पर छात्र दरबार लगा।
पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की नौवें छात्र दरबार में कुल 182 मामले आए। जिनमें से डिग्री सर्टिफिकेट के 128, पीजी रिजल्ट के 31, यूजी के पेंडिंग रिजल्ट के 12 मामले, एडमिट कार्ड से जुड़े 5 मामले, उत्तरपुस्तिका के 2 और 4 मार्क्स शीट से संबंधित मामले थे। सभी मामलों का निष्पादन शत-प्रतिशत किया गया। हालांकि छात्र दरबार में कई छात्र अनुपस्थित भी रहे। डिग्री लेने वाले छात्रों के नाम बार-बार पुकारे जा रहे थे। करीब एक दर्जन से अधिक छात्र जो विलंब से पहुंचे थे उन्हें छात्र दरबार में इंट्री नहीं दी गई। कुलपति ने कहा की हजारों डिग्रियां बनी हुई है फिर भी छात्र डिग्री लेने के लिए नही आ रहे हैं। जो दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बात है।
टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की छात्र दरबार नियमित आयोजन से छात्रों को तुरंत न्याय मिल रहा है। छात्र हित में यह कदम काफी सफल और प्रभावी साबित हो रहा है। छात्रों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो रहा है।
छात्र दरबार में अंक पत्र भी वितरित किए गए। टीएनबी कॉलेज के पीजी फिजिक्स के एक छात्र का इंटरनल एसेसमेंट का मार्क्स पीजी विभाग ने भेजा ही नहीं इसलिए उसका रिजल्ट नहीं बना। लेकिन छात्र का कहना था की डिपार्टमेंट ने विश्वविद्यालय को भेजा था। कुलपति ने उक्त छात्र को तुरंत अपने कॉलेज के विभाग से संपर्क करने को कहा।
एक छात्र ने अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी की मांग की थी। लेकिन छात्र नहीं आए। वहीं नाम करेक्शन के लिए भी कई छात्रों ने छात्र दरबार में आवेदन किए थे। पंजीयन सुधार को लेकर भी कई छात्रों के मामले निष्पादित किए गए। परीक्षा नियंत्रक ने बताया की 2015 की कॉपी बिक गई हैं। वीसी ने छात्र हित को देखते हुए दूसरे विकल्प की जानकारी ली। उनके रेकर्ड को मार्क्स फाइल से चेक किया जाएगा। फिर मार्क्स सुधार होगा। वीसी ने कहा की यदि छात्र का मामला नियम संगत रहा तो उन्हें हर हाल में डिग्री मिलनी चाहिए। उक्त छात्र से सभी कागजात परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया।
अंडरग्रेजुएट में जिनका मार्क्स किसी कारण से नहीं बन पाया था और मामला पेंडिंग था उन्हें भी अंक पत्र दिए गए।
छात्र दरबार में कुलपति के अलावे विश्वविद्यालय के लोकपाल डा योगेंद्र, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय कुमार झा और परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा आदि उपस्थित थे।


0 comments: