15वीं बिहार राज्य बॉक्सिंग जूनियर सब जूनियर चैंपियनशिप 2023-24 का आयोज
न 21 से 23 सितंबर तक जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन भागलपुर तत्वाधान में आयोजन किया गया था तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं भागलपुर बॉक्सिंग संगठन की देखरेख में आयोजन सफलता पूर्ण सफल हुआ। यह टूर्नामेंट भागलपुर खेल भवन सैनडिस्क कंपाउंड में आयोजित हो रही थी। जिसमें की बिहार राज्य के 21 जिला से लगभग 200 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया था जिसमें की भागलपुर के खिलाड़ी पूरे बिहार में अपना दबदबा कायम किया। समापन प्रतियोगिता तक भागलपुर 32 अंकों के साथ प्रथम स्थान के साथ बाजी मारी और भागलपुर के नाम पूरा बिहार में रोशन किया। समापन समारोह में माननीय मुख्य अतिथि के रूप में बॉक्सिंग बिहार एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह एवं गौतम कुमार, विक्रम कुमार जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, भागलपुर बॉक्सिंग संघ सचिव मोहम्मद फरमूद अंसारी उपस्थित रहे। और मौके पर आकर बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह खिलाड़ियों को ट्रॉफी, बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान किये। भागलपुर बॉक्सिंग संघ के सभी कार्यकर्ता एवं संगठन. सचिव मोहम्मद फरमूद अंसारी शामिल रहे। जिन बच्चों ने भागलपुर से पदक जीते उनका नाम भागलपुर के बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले विद्या सिंह, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया भारती ,सना हसन, नारायणी कुमारी,कुमारी सृष्टि, बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले का नाम सौरभ कुमार, अंशु कुमार,
रजत पदक बालक वर्ग मोहम्मद शान, आदित्य कुमार ,राजकुमार नीरज कुमार, अनिकेत कुमार , इमाम हसन मुर्तजा, मोहम्मद अरमां, बालिका वर्ग में कांस्य पदक तनुजा कुमारी, बालक वर्ग में कांस्य पदक- फरहान खान, मोहम्मद मेहरान, अर्पित आनंद समीर बिसरा, गुलशन यादव, दयाशंकर राज ,भागलपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार रंजन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।


0 comments: