पूर्णिया बिहार
शैलेंद्र कुमार गुप्ता
पूर्णिया ने हमेशा इतिहास लिखा है। आज रुपौली विधानसभा के भवानीपुर में बरसते पानी के बीच
जिस तरह से लोगों का प्यार और स्नेह मिला है। वह अभूतपूर्व है। बिना एमपी एमएलए रहते भी रुपौली विधानसभा की जनता के साथ मेरा आत्मीय संबंध रहा है और मैं हमेशा सबों के सुख-दुख में शामिल होता रहा हूं। आज रुपौली विधानसभा के भवानीपुर को एक कर्म योगी की जरूरत है जो यहां के लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ सके। अब बताइए ना आज तक भवानीपुर में एक भी इंटर कॉलेज नहीं है। मेरा लक्ष्य यहां इंटर कॉलेज के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के अन्य प्रतिष्ठान को भी स्थापित करना है।
कोई आंगन अपने बेटे को नहीं भूल सकता और कोई बेटा अपने आंगन को नहीं भूल सकता। इसलिए पूर्णिया को उप राजधानी और हाई कोर्ट के बेंच चाहिए। मक्का और मकान का उद्योग चाहिए। पूर्णिया, रुपौली और भवानीपुर को हम रेलवे लाइन से जोड़ेंगे। मेरा संकल्प है कुरसेला से भवानीपुर होते हुए वीरपुर तक रेल लाइन ले जाने का। भवानीपुर की जनता ने जिस तरह से मुझे आशीर्वाद आज दिया है, मैं उनके सामने संकल्पित होता हूं कि भवानीपुर से जल निकासी, कोटा और बिजली की समस्या का हाल निकालकर ही दम लूंगा।


0 comments: