thumbnail

भागलपुर पुलिस जिला के 28 दारोगा प्रोन्नत, बने इंस्पेक्टर.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

भागलपुर पुलिस जिला के 28 दारोगा प्रोन्नत, बने इंस्पेक्टर


दागी सहित कई अन्य को नहीं मिल सका प्रमोशन


राज्यभर के 1168 एसआइ से इंस्पेक्टर में प्रमोशन पानेवाले पदाधिकारियों की जारी की गयी सूची

भागलपुर बिहार

सालों से अपने पदोन्नति का इंतजार कर रहे 2009 बैच के सब इंस्पेक्टरों भी दिखे. को आखिरकार प्रमोशन दे दिया गया. इस बैच के अफसरों को पदोन्नत किये जाने को लेकर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से दूसरी लिस्ट जारी की गयी. बता दें कि इससे पूर्व "इसी बैच के 121 सब इंस्पेक्टरों को

वर्ष 2018 के दिसंबर माह में पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बनाया गया था. इसके बाद शुक्रवार को जारी की गयी सूची में कुल 1168 सब इंस्पेक्टरों का नाम शामिल था. इनमें भागलपुर पुलिस जिला के 28 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. उक्त लिस्ट में कई दागी सहित कुछ अन्य सब इंस्पेक्टरों का नाम नहीं था. इसको लेकर कई पदाधिकारी निराश

पुलिस जिला ये दारोगा हुए इंस्पेक्टर महानंद झा (सुलतानगंज), कृष्ण नंदन कुमार सिंह ( कोतवाली), राजीव कुमार 2 (डीआइयू), महाश्वेता सिन्हा (थानाध्यक्ष, सजौर), मनीष कुमार 2 (अभियोजन), रंजीत कुमार 2 (अभियोजन), मुरलीधर साह, आशुतोष कुमार (थानाध्यक्ष, बरारी), प्रियरंजन (थानाध्यक्ष, अकबरनगर ), संजय कुमार चौधरी (विवि), रूपम कुमारी (साइबर सेल), रीता कुमारी (जोगसर), मिथिलेश कुमार (डीआइयू), रविंद्र महतो ( पुलिस केंद्र), महेश कुमार (थानाध्यक्ष, मधुसूदनपुर), श्रीकांत चौहान (थानाध्यक्ष, तातारपुर), अरविंद सहनी (विवि), अशोक कुमार सिंह (सुल्तानगंज), कुमार (थानाध्यक्ष, ट्रैफिक), मो सेतु टीओपी), धर्मेंद्र अनिल कुमार, देवानंद पासवान (एएसएचओ, कोतवाली), मुकेश महेश राम (पूर्व थानाध्यक्ष, कुमारी, नीता कुमारी (था कुमार (जोगसर), शांता सुमन एससी/एसटी), गौरव कुमार (पूर्व महिला थाना) सहित क (बरारी), रंजीत कुमार रजक

(थानाध्यक्ष, जोगसर), संजय कुमार (एएसएचओ, नाथनगर), र सत्यार्थी (थानाध्यक्ष, गोराडीह), राज कुमार (सन्हौला, थानाध्यक्ष ), रतन (थानाध्यक्ष, बबरगंज), राज कुमार सिंह (पूर्व थानाध्यक्ष, स कुमार प्रसाद (थानाध्यक्ष, पीरपैंती), विवेक जायसवाल (थाना पंकज कुमार झा (थानाध्यक्ष, सबौर), ओम प्रकाश (थाना शाहकुंड), बलराम लाल देव, अमित कुमार (थानाध्यक्ष, जगदीशपुर ).

इम चर्चित सब इंस्पेक्टरों का सूची में नहीं आया नाम नवनीश कुमार विश्वबंधु कुमार (एएलटी (थानाध्यक्ष, कजरैली), चंद्रदीप कुमार (थानाध्यक्ष, घोघा), ब्रजेश विशेष कुमार (प्रभारी, विक्र दिलशाद (थानाध्यक्ष, विवि), (कोतवाली). पंकज कुमार थानाध्यक्ष, बाखरपुर), मो कमाल पदाधिकारी शामिल हैं।

Read More»

thumbnail

छात्रावास अधीक्षक की निगरानी में वेलफेयर हॉस्टल संख्या-तीन के छात्रों के बीच वितरित किया गया खाद्यान।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छात्रावास अधीक्षक की निगरानी में वेलफेयर हॉस्टल संख्या-तीन के छात्रों के बीच वितरित किया गया खाद्यान।




भागलपुर। बिहार सरकार के वेलफेयर विभाग द्वारा संचालित राजकीय कल्याण छात्रावास संख्या तीन में शनिवार को अधिवासी छात्रों के बीच खाद्यान का वितरण किया गया। छात्रावास अधीक्षक डा दीपक कुमार दिनकर की निगरानी में छात्रावास में रहने वाले अधिवासी छात्रों के बीच गेंहू और चावल का वितरण किया गया। अधीक्षक डा दिनकर ने बताया की पिछले कई महीनों से हॉस्टल के छात्रों को खाद्यान नहीं मिला था। जिला कल्याण कार्यालय से कई बार संपर्क करने के बाद उनकी पहल पर हॉस्टल में खाद्यान उपलब्ध कराया गया। 

छात्रावास अधीक्षक ने बताया की बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा अप्रैल से अगस्त तक का पांच महीनों का खाद्यान शुक्रवार को दिया गया। शनिवार को करीब दो दर्जन से अधिक छात्रों को खाद्यान दिया गया। शेष बचे छात्रों को रविवार को भी खाद्यान दिया जाएगा। लंबे समय बाद हॉस्टल में खाद्यान बंटने से छात्रों में खुशी देखी गई। हॉस्टल के छात्रों ने इस पहल के लिए छात्रावास अधीक्षक के प्रति आभार जताया।

इधर छात्रावास अधीक्षक डा दिनकर ने कहा की छात्रों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करने के लिए वे कटिबद्ध हैं। खाद्यान वितरण में हॉस्टल के छात्र नायक राहुल कुमार सहित अन्य छात्रों ने भी सहयोग किया।

Read More»

thumbnail

दीक्षा इंटरनेशनल बिहार स्टेट रैपिड तथा ब्लैड्स शतरंज प्रतियोगिता का आज से आगाज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दीक्षा इंटरनेशनल बिहार स्टेट रैपिड तथा ब्लैड्स शतरंज प्रतियोगिता का आज से आगाज


**********************************************

भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में भागलपुर के दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में आज से दीक्षा इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड तथा ब्लैड्स प्रतियोगिता का आगाज हुआ प्रतियोगिता के प्रारंभ में भागलपुर जिला शतरंज संघ के संस्थापक सचिव जलालुद्दीन अहमद को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी खिलाड़ियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके उद्घाटन में बिहार राज्य शतरंज संघ के संयुक्त सचिव तथा लखीसराय जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष शिव प्रिया भारद्वाज, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक संजय कुमार ,भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार झा , विश्वबंधु उपाध्याय ,सचिन अजय कुमार मिश्रा स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह और संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा आनंद शेखर कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय तथा सह कोषाध्यक्ष निगम मिश्रा उपस्थित रहे।

अपने अधिभशन में स्कूल के निदेशक ने कहा कि शतरंज से बच्चों के बौद्धिक विकास होती है तथा आगे के नियमों को समझने में आसानी होती है जिससे बच्चे अपने जीवन को आसान बनाते हैं।

जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चुने गए विजेता तथा उविजेता को पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय रैपिड तथा ब्लैड्स प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा ।


भागलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया ऐसे आयोजन न सिर्फ खेल के पहलु को बढ़ावा देने का एक माध्यम है बल्कि यह प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच एक मजबूत साथीत्व एवं न्यायप्रियता को भी बढ़ावा देता है।

इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अजय कुमार मिश्रा थे जिन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी खिलाड़ियों तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व्यक्त किया।


इस प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय आर्बिटर शिवप्रिया भारद्वाज थे जिन्होंने आगे होने वाले प्रतियोगिताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की 

आज के आयोजन का मंच संचालन अमर आहूजा ने किया था।

रैपिड वर्ग में आज खेले गए 9 में से 6 चक्र की समाप्ति के पश्चात पटना के सुधीर कुमार कुमार सिंह तथा पटना के ही विवेक शर्मा 6 अंकों के साथ अभवजीत शीर्ष पर चल रहे हैं वही13 खिलाड़ी 5 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर चल रहे हैं। इस प्रतियोगिता में रैपिड वर्ग में राज्य के 29 जिलों से 150 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 26 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड प्रतिभागियों ने भाग लिया है ‌।

- भागलपुर जिला शतरंज संघ

Read More»

thumbnail

पिंकी देवी नाम की एक महिला के कब्जे से देशी महुआ शराब की बोतलें .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 08 नंबर की बरामदगी। 

पिंकी देवी नाम की एक महिला के कब्जे से देशी महुआ शराब की बोतलें।


आज दिनांक 16.09.2023 को एसआईपीएफ/कोमल स्मृति, कांस्टेबल/अभिनंदन कुमार और कांस्टेबल/राज कुमार सभी आरपीएफ/पोस्ट/भागलपुर के साथ ट्रेन द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के संबंध में राउंड एंड ड्राइव कर रहे थे। 

ऐसे ही ड्राइव के दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-03 पर मध्य फुट ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध स्थिति में बैठी थी और उसके झूले से शराब की बदबू आ रही थी। 

उन्हें देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया। 

चेकिंग के दौरान उसके झूला से 08 नग देशी महुआ शराब की बोतलें प्रत्येक मात्रा 01 लीटर तथा प्रत्येक की कीमत-150.00/बरामद की गयी। 

पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान पिंकी देवी पत्नी-उमेश मंडल निवासी-नुरुद्दीनपुर ढोलैया अमरीबिशुनपुर थाना-बिहपुर जिला-भागलपुर बताई और वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी और इस संबंध में कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सकी। 

अतः बरामद शरब को आरपीएफ/पोस्ट/बीजीपी के एसआई/कोमल स्मृति द्वारा उपलब्ध गवाह की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के तहत मौके पर ही जब्त कर लिया गया। 

काफी प्रयास के बाद भी कोई यात्री नहीं आया।

Read More»

thumbnail

कुलपति ने टीएमबीयू के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुलपति ने टीएमबीयू के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण।


भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शनिवार को प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। कुलपति ने सामान्य शाखा ए, आरटीआई, इंजीनियरिंग सेक्शन, आईक्यूएसी सेल आदि का निरीक्षण किए। मौके पर उन्होंने संबंधित सेक्शन ऑफिसर और कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। 

पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की कुलपति के निरीक्षण के दौरान सीसीडीसी डा एसी घोष सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

भागलपुर जिला के कुख्यात टॉप-10 अपराधी मो० हीरू गिरफ्तार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भागलपुर।


दिनांक- 16.09.2023


भागलपुर जिला के कुख्यात टॉप-10 अपराधी मो० हीरू गिरफ्तार


भागलपुर जिला के टॉप-10 में शामिल अपराधी मो० हीरू, पे० - शाहबुद्दीन, सा०- भीखनपुर गुमटी नं0-03, थाना-ईशाकचक, जिला-भागलपुर की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के


निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अलौली थाना के सहयोग से मो० हीरू को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर अलौली थाना जिला - खगड़िया को सुपुर्द किया गया ।


> उल्लेखीय है कि मो० हीरू के द्वारा आज करीब 11:00 बजे खगड़िया मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया तथा भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र और रेलवे स्टेशन के पास स्वर्ण व्यवसायी से लूट की योजना बनाया गया था।


बरामदगी :-


01. देशी कट्टा:- 01


02. देशी पिस्टल - 01


03. कारतूस - 04


> मो० हीरू का अपराधिक इतिहास :-


1. लूट से संबंधित कांडो की संख्या - 12


2. आर्म्स एक्ट से संबंधित कांडो की संख्या - 02


3. हत्या से संबंधित कांडो की संख्या - 01


4. छिनतई से संबंधित कांडो की संख्या - 01


5. चोरी से संबंधित कांडो की संख्या - 01


> पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में छापामारी दल की विवरणी :-


1. पु0अ0नि0, विवेक कुमार जयसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर 2. पु0अ0नि0 राजीव कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०


3. पु०अ०नि० मिथिलश कु० चौधरी, डी०आई०यू०


4. पु०अ०नि० प्रमोद साह, डी०आई०यू० 5. पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार, डी०आई०यू०


6. पु0अ0नि0 मुरलीधर साह, डी0आई0यू0


7. पु०अ०नि० सिकन्दर कुमार, डी0आई0यू0


8. सि० - बच्चन कुमार राम, अभिमन्यु कु० सिंह, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार, डी0आई0यू0


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

लेनिन चौक स्थित प्रशांत होंडा परिवार कि ओर से सेल्स मेजर ने विश्वकर्मा पूजा मनाए जाने को लेकर शुभ संदेश दिया साथ ही सम्मानित ग्राहकों से अपील करते हुए सेवा का मौका मांगे ।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दवाई दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 


संवाददाता, मिनहाज आलम 

भागलपुर (बिहार।पुलिस ने रंगदारी की मांग करने वाले तीन लोगों को  मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में सौरभ कुमार शिवनंदन कुमारा और  गुलशन मंडल शामिल है। इस बात की जानकारी सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर 2023 को जोगसर थाना क्षेत्र एक दवाई दुकानदार से फोन कर रंगदारी मांगी गई तथा धमकी दी गई कि अगर रंगदारी नहीं दोगे तो अपहरण कर लूंगा और आगर पुलिस का सूचना दोगे तो बम से उड़ा दूंगा। इस संबंध में दवाई दुकानदार के द्वारा लिखित आवेदन पर  थाना में मुकदमा दर्ज किया गया । दवाई दुकानदार को लगातार फोन से धमकी दी जा रही थी। उपरोक्त कांड में सीनियर एसपी भागलपुर आनंद कुमार के द्वारा अभियुक्तों की छापामारी के लिए सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।उक्त टीम  द्वारा डीआईयू टीम के सहयोग तकनीकी अनुसंधान से आधार पर तीन व्यक्तियों को धमकी देने वाला  मोबाईल साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी जोगसर थाना प्रभारी रंजीत कुमार डीआईयू सेल के मुरलीधर  साह , मिथिलेश कुमार चौधरी, राजीव सिंह समेत जोगसर थाना पुलिस बल एवं सीआईएटी के जवान शामिल थे।



Read More»

thumbnail

हिन्दी दिवस पर जानिये क्या हैं कलाकारों के पसंदीदा हिन्दी टंग ट्विस्टर्स ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिन्दी दिवस पर जानिये क्या हैं कलाकारों के पसंदीदा हिन्दी टंग ट्विस्टर्स


हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। हिन्दी का अपना एक अलग आकर्षण है एवं यह लाखों दिलों में बसी हुई है और हिन्दी दिवस भाषा को लेकर उनके इसी प्रेम को दर्शाता है। हिन्दी सिर्फ रोजाना इस्तेमाल में आने वाली एक भाषा ही नहीं है, बल्कि इसकी दुनिया बेहद मजेदार एवं अद्भुत है, जो खासतौर से इसके मशहूर टंग ट्विस्टर्स के माध्यम से नजर आती है और इसका एक मजेदार पहलू दिखाती है। एण्डटीवी के कई कलाकारों के लिये हिन्दी टंग ट्विस्टर्स हिन्दी में बातचीत करने, हास्य का आनंद उठाने और कुछ सीखने का एक मजेदार साधन बन गये हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं आयुध भानुशाली (‘दूसरी मां‘ के कृष्णा), हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी)। आयुध भानुशाली ऊर्फ ‘दूसरी मां‘ के कृष्णा का कहना है, ‘‘हिन्दी स्कूल में मेरा पसंदीदा विषय है और मुझे हिन्दी की कहानियां एवं कवितायें पढ़ने में बहुत मजा आ


ता है। मेरी हिन्दी टीचर हमें अक्सर टंग ट्विस्टर्स सिखाती रहती हैं, ताकि हम इस भाषा में और भी निपुण हो सकें। शुरूआत में मुझे बहुत चिढ़ होती थी, क्योंकि मैं उन्हें सही से बोल नहीं पाता था, लेकिन अब मुझे इसमें बहुत मजा आता है। मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा टंग ट्विस्टर है ‘‘पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकड़े पिंकू, पिंकू पकड़े पका पपीता।‘‘ मैं इसे एकदम अच्छे से बोलने की पूरी कोशिश करता हूं, लेकिन मेरा आखिर वाला ‘‘पका पपीता‘‘ अक्सर ‘‘पापा पकीता‘‘ हो जाता है। अपने प्रयासों को देखते हुये मैंने इस टंग ट्विस्टर को बोलने का काम नेहा दीदी (यशोदा) को दिया था और मैं यह देखकर हैरान रह गया कि उन्होंने पहली बार में कितने अच्छे से इसे बोल दिया था। सबसे मजेदार बात यह हुई कि इसके बाद मैंने सेट पर हर किसी को यह टंग ट्विस्टर्स दोहराते हुये देखा। पूरी टीम को इसे अच्छे से बोलने की कोशिश करते देखना बहुत मजेदार अनुभव था।‘‘ 


हिमानी शिवपुरी ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा कहती हैं, ‘‘हिन्दी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। मेरे पिता हिन्दी और संस्कृत के प्रोफेसर थे और इस नाते मेरा इस भाषा के साथ एक गहरा जुड़ाव है। एक कलाकार के रूप में, मुझे उस समय बेहद गर्व महसूस होता है, जब हिन्दी गीतों, गानों और हाइमन्स को विभिन्न मशहूर रैप एवं पाॅप म्यूजिक कलाकारों द्वारा अपनाया एवं इस्तेमाल किया जाता है। मेरी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम‘ में एक मशहूर टंग ट्विस्टर था, ‘‘चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची को, चांदनी-चैक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई।‘‘ यह बहुत मशहूर हुआ था और मुझे याद है कि सभी बच्चे एवं टीनेजर्स इसका इस्तेमाल अपने गेम्स में करते थे और एक-दूसरे को फटाफट इसे बोलने की चुनौती देते थे। इससे एक प्रसिद्ध अलबम भी बनाया गया था, जो काफी हिट हुआ था। हिन्दी वाकई में सीखने योग्य एक अद्भुत भाषा है और आज के बच्चों को अंग्रेजी की तरह ही हिन्दी भी सीखनी चाहिये और उसका आनंद उठाना चाहिये।‘‘ रोहिताश्व गौड़, ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘मेरी हिन्दी बहुत अच्छी है और एक थिएटर आर्टिस्ट होने के नाते, हमें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही धाराप्रवाह बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब डायलाॅग बोलने में मेरी जुबान लड़खड़ा जाती थी। मुझे याद है कि अपने एक ‘प्ले‘ के लिये मुझे एक डायलाॅग बोलना था, जो कुछ इस तरह था- ‘तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला ताले के तले हुये तेल में तला गया।‘ अपने रिहर्सल्स के दौरान, मैंने लगभग 90 से 100 बार इसकी प्रैक्टिस की। उस समय मेरे लिये इस तरह का टंग ट्विस्टर बोलना बेहद मुश्किल काम था। लेकिन समय के साथ मैंने हिन्दी भाषा पर अपनी पकड़ बढ़ाई और आज मैं कोई भी टंग ट्विस्टर्स बिना किसी परेशानी या गलती से फटाफट बोल सकता हूं और वह भी पूरे आत्म विश्वास के साथ। मेरा मानना है कि हमारी हिन्दी भाषा दिलचस्प और बहुत मजेदार है। अपने शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अपने पड़ोसी विभूति मिश्रा (आसिफ शेख) को परेशान करने के लिये मैं ऐसे टंग ट्विस्टर्स बोलता रहता हूं। हमारे एक एपिसोड के लिये हम एक-दूसरे को छेड़ने के लिये इस टंग ट्विस्टर का इस्तेमाल कर रहे थे-‘डाली डाली पे नजर डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली, जिस डाली पे मैंने नजर डाली, वही डाली किसी ने तोड़ डाली। हम एक-दूसरे के किरदारों को परेशान करने और मस्ती करने के लिये हमारे डायलाॅग्स में इन टंग ट्विस्टर्स का इस्तेमाल करते रहते हैं (हंसते हैं)। मेरी तरफ से आप सभी लोगों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।‘‘  


देखिये ‘दूसरी मां‘ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

सिरांय में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सिरांय में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत


 

,बौंसी (बांका):

बुधवार देर रात को बौंसी थाना क्षेत्र के सिरांय वार्ड नंबर 7 में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान स्वर्गीय लाल गोविंद यादव के पुत्र 35 वर्षीय बलराम यादव के तौर पर हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक घर के बाहर सड़क पर घूम रहा था। इसी दौरान ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही तेज गति से एक स्कार्पियो ने युवक को टक्कर मार दिया। इसके बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर चिकित्सा के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक योग के मां-बाप का भी पहले ही निधन हो चुका है युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी। युवक चार भाई बहनों में इकलौता भाई था। युवक की निधन के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

बहन सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। युवक का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर बाद भागलपुर बरारी में की गई।

Read More»

thumbnail

देश में Cast Census को I.N.D.I.A का मुख्य एजेंडा बनाना चाहते थे नीतीश कुमार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देश में Cast Census को I.N.D.I.A का मुख्य एजेंडा बनाना चाहते थे नीतीश कुमार


, पर साथी दलों ने नहीं किया स्वीकार, नीतीश कुमार एक मात्र ऐसे बड़े नेता हैं जो I.N.D.I.A नाम से सहमत नहीं: प्रशांत किशोर*


मुजफ्फरपुर: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को I.N.D.I.A गुट को लेकर कई बड़े खुलासे किए. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस गठबंधन के नाम की चर्चा हुई उसमें भी आपने खबरों में देखा होगा कि सब लोग सहमत थे पर जो नाम नीतीश कुमार ने सजेस्ट किया उस पर कोई सहमत नहीं था। नीतीश कुमार एक मात्र ऐसे बड़े नेता हैं जो I.N.D.I.A नाम से सहमत नहीं हैं, वहां पर भी उनकी नहीं चली। तीसरी बार जब बैठक मुंबई में हुई तो आपको JDU वाले नहीं बताएंगे हम आपको बता रहे हैं कि जो इस बैठक में बैठते हैं वो सीधे तौर पर हमसे जुड़े हुए हैं। तीसरी बैठक में नीतीश कुमार एजेंडा लेकर गए थे कि Cast Census को I.N.D.I.A का मेन एजेंडा बनाया जाए, लेकिन उसको भी I.N.D.I.A के सभी साथी गठबंधनों ने मुख्य मुद्दे के तौर पर नहीं स्वीकार किया। तीनों बैठकों में नीतीश कुमार को जैसी अपेक्षा थी वैसी नहीं मिली। प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A को लेकर जो मैं बताना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआती दिन है। सबसे आसान काम है नेताओं का एक साथ बैठना महत्वपूर्ण है मगर ये आसान है। जब सीट शेयरिंग की बात होगी मुद्दे की बात होगी तब आपको समझ में आएगा। नीतीश कुमार का जहां तक सवाल है और I.N.D.I.A में भागीदारी का सवाल है तो इसको बिल्कुल ऑन रिकॉर्ड आप लिख लीजिए कि I.N.D.I.A की जो तीन बैठकें हुई जिसमें पहली बैठक पटना में हुई जिसमें नीतीश कुमार की ऐसी अपेक्षा थी कि वो इसके सूत्रधार के रूप में उभरेंगे। इसके संयोजक बना दिए जाएंगे जो पटना में हुआ नहीं। नीतीश कुमार की अपेक्षा थी कि बंगलुरु में ये हो जाएगा पर वहां भी संयोजक की कोई चर्चा नहीं हुई। 


*सबसे आसान काम है नेताओं का एक साथ बैठना महत्वपूर्ण है मगर ये आसान है: प्रशांत किशोर*


मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि I.N.D.I.A. को लेकर जो मैं बताना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआती दिन है। सबसे आसान काम है नेताओं का एक साथ बैठना महत्वपूर्ण है मगर ये आसान है। जब सीट शेयरिंग की बात होगी मुद्दे की बात होगी तब आपको समझ में आएगा। नीतीश कुमार का जहां तक सवाल है और I.N.D.I.A में भागीदारी का सवाल है तो इसको बिल्कुल ऑन रिकॉर्ड आप लिख लीजिए I.N.D.I.A गठबंधन की जो अब तीन बैठकें हुई जिसमें पहली बैठक पटना में हुई जिसमें नीतीश कुमार की ऐसी अपेक्षा थी कि वो इसके सूत्रधार के रूप में उभरेंगे। इसके संयोजक बना दिए जाएंगे जो पटना में हुआ नहीं। नीतीश कुमार की अपेक्षा थी कि बंगलुरु में ये हो जाएगा पर वहां भी संयोजक की कोई चर्चा नहीं हुई।

Read More»

thumbnail

मालदा डिवीजन के आरपीएफ ने छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन



मालदा डिवीजन के आरपीएफ ने छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया


बुधवार (13.09.2023) को मालदा डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने फरक्का जेवियर्स स्कूल में ट्रेनों में अतिक्रमण, पथराव और रेलवे अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में फरक्का जेवियर्स स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए. 

आरपीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने छात्रों को लेवल क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं से बचने के बारे में बताया। छात्रों को चलती ट्रेन पर पथराव, रेलवे ट्रैक पार करने में लापरवाही और बंद लेवल क्रॉसिंग, अलार्म चेन पुलिंग के परिणामों और दंडात्मक धाराओं के बारे में भी शिक्षित किया गया। 

नशीली दवाओं के तस्करों आदि के प्रति सचेत रहना।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने मायागंज,सदर अस्पताल का निरीक्षण किया एवम ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक:14.09.23 को जिलाधिकारी ने मायागंज,सदर अस्पताल का निरीक्षण किया एवम


निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल,मायागंज निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने डेंगू से प्रभावित व्यक्तियों हेतु चिकित्सीय प्रबंधन का जायजा लिया।मायागंज हॉस्पिटल एवं सदर अस्पताल भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने प्रभावित व्यक्तियों से बातचीत की एवं अधीक्षक,मायागंज/सिविल सर्जन को निर्देश दिया की डेंगू/मौसम जनित अन्य रोगों से प्रभावित व्यक्तियो को सभी आवश्यक चिकित्सीय सेवा ससमय उपलब्ध कराई जाए एवं प्रति नियुक्त चिकित्सक दल द्वारा इलाज में पूर्ण तत्परता बरती जाए।इलाज में किसी प्रकार की कोताही न हो इसे सुनिश्चित करना अस्पताल प्रबंधन के लिए अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा।लापरवाही की स्थिति में कठोर कारवाई की जाएगी।जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल,मायागंज निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने निरीक्षण क्रम में उपस्थित कार्यपालक अभियंता(भवन प्रमंडल) को आईसीयू संबंधित शेष निर्धारित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज से कल तक अनिवार्यत: पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। शेष कार्य पूर्ण होने के पश्चात संदर्भित आईसीयू में 30 बेड की व्यवस्था प्रस्तावित है,इस हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश अधीक्षक मायागंज अस्पताल को दिया गया है।जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल,मायागंज संपूर्ण परिसर भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवम सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।डेंगू/मौसम जनित अन्य रोगों से बचाव प्रयोजनार्थ जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो,फॉगिंग नियमित रूप से हो एवम अन्य सुरक्षात्मक मानकों का पालन हो,इस हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है।सदर अस्पताल भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने डेंगू से प्रभावित व्यक्तियो के चिकित्सा/देखरेख हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई तैयारियों का अवलोकन किया,प्रभावित व्यक्तियो से बातचीत की,अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ के संबंध में जानकारी ली।सदर अस्पताल प्रबधन द्वारा डेंगू/मौसम जनित अन्य रोगों से प्रभावित व्यक्तियो के इलाज हेतु उतरदाईं चिकिस्तको को निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है।कतिपय बिंदुओं पर निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के फलस्वरूप सिविल सर्जन, cdo(भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी),सदर अस्पताल,moic सदर अस्पताल एवं अस्पताल प्रबंधक,सदर अस्पताल के विरुद्ध कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन,सदर अस्पताल को नवगछिया/कहलगांव से समन्वय स्थापित करते हुए समेकित रूप से 60 बेड प्राप्त करते हुए इसे मायागंज अस्पताल को आज उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। वर्तमान में सदर अस्पताल में 60 एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल,मायागंज में 175 बेड डेंगू से प्रभावित व्यक्तियो हेतु आरक्षित है।निरीक्षण क्रम में नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी(सदर),कार्यपालक अभियंता(भवन प्रमंडल),कार्यपालक अभियंता(विद्युत),अधीक्षक,मायागंज हॉस्पिटल,सिविल सर्जन,सदर अस्पताल सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top