छात्रावास अधीक्षक की निगरानी में वेलफेयर हॉस्टल संख्या-तीन के छात्रों के बीच वितरित किया गया खाद्यान।
भागलपुर। बिहार सरकार के वेलफेयर विभाग द्वारा संचालित राजकीय कल्याण छात्रावास संख्या तीन में शनिवार को अधिवासी छात्रों के बीच खाद्यान का वितरण किया गया। छात्रावास अधीक्षक डा दीपक कुमार दिनकर की निगरानी में छात्रावास में रहने वाले अधिवासी छात्रों के बीच गेंहू और चावल का वितरण किया गया। अधीक्षक डा दिनकर ने बताया की पिछले कई महीनों से हॉस्टल के छात्रों को खाद्यान नहीं मिला था। जिला कल्याण कार्यालय से कई बार संपर्क करने के बाद उनकी पहल पर हॉस्टल में खाद्यान उपलब्ध कराया गया।
छात्रावास अधीक्षक ने बताया की बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा अप्रैल से अगस्त तक का पांच महीनों का खाद्यान शुक्रवार को दिया गया। शनिवार को करीब दो दर्जन से अधिक छात्रों को खाद्यान दिया गया। शेष बचे छात्रों को रविवार को भी खाद्यान दिया जाएगा। लंबे समय बाद हॉस्टल में खाद्यान बंटने से छात्रों में खुशी देखी गई। हॉस्टल के छात्रों ने इस पहल के लिए छात्रावास अधीक्षक के प्रति आभार जताया।
इधर छात्रावास अधीक्षक डा दिनकर ने कहा की छात्रों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करने के लिए वे कटिबद्ध हैं। खाद्यान वितरण में हॉस्टल के छात्र नायक राहुल कुमार सहित अन्य छात्रों ने भी सहयोग किया।


0 comments: