सिरांय में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
,बौंसी (बांका):
बुधवार देर रात को बौंसी थाना क्षेत्र के सिरांय वार्ड नंबर 7 में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान स्वर्गीय लाल गोविंद यादव के पुत्र 35 वर्षीय बलराम यादव के तौर पर हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक घर के बाहर सड़क पर घूम रहा था। इसी दौरान ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही तेज गति से एक स्कार्पियो ने युवक को टक्कर मार दिया। इसके बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर चिकित्सा के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक योग के मां-बाप का भी पहले ही निधन हो चुका है युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी। युवक चार भाई बहनों में इकलौता भाई था। युवक की निधन के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
बहन सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। युवक का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर बाद भागलपुर बरारी में की गई।


0 comments: