दवाई दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
संवाददाता, मिनहाज आलम
भागलपुर (बिहार।पुलिस ने रंगदारी की मांग करने वाले तीन लोगों को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में सौरभ कुमार शिवनंदन कुमारा और गुलशन मंडल शामिल है। इस बात की जानकारी सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर 2023 को जोगसर थाना क्षेत्र एक दवाई दुकानदार से फोन कर रंगदारी मांगी गई तथा धमकी दी गई कि अगर रंगदारी नहीं दोगे तो अपहरण कर लूंगा और आगर पुलिस का सूचना दोगे तो बम से उड़ा दूंगा। इस संबंध में दवाई दुकानदार के द्वारा लिखित आवेदन पर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया । दवाई दुकानदार को लगातार फोन से धमकी दी जा रही थी। उपरोक्त कांड में सीनियर एसपी भागलपुर आनंद कुमार के द्वारा अभियुक्तों की छापामारी के लिए सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।उक्त टीम द्वारा डीआईयू टीम के सहयोग तकनीकी अनुसंधान से आधार पर तीन व्यक्तियों को धमकी देने वाला मोबाईल साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी जोगसर थाना प्रभारी रंजीत कुमार डीआईयू सेल के मुरलीधर साह , मिथिलेश कुमार चौधरी, राजीव सिंह समेत जोगसर थाना पुलिस बल एवं सीआईएटी के जवान शामिल थे।



0 comments: