08 नंबर की बरामदगी।
पिंकी देवी नाम की एक महिला के कब्जे से देशी महुआ शराब की बोतलें।
आज दिनांक 16.09.2023 को एसआईपीएफ/कोमल स्मृति, कांस्टेबल/अभिनंदन कुमार और कांस्टेबल/राज कुमार सभी आरपीएफ/पोस्ट/भागलपुर के साथ ट्रेन द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के संबंध में राउंड एंड ड्राइव कर रहे थे।
ऐसे ही ड्राइव के दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-03 पर मध्य फुट ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध स्थिति में बैठी थी और उसके झूले से शराब की बदबू आ रही थी।
उन्हें देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया।
चेकिंग के दौरान उसके झूला से 08 नग देशी महुआ शराब की बोतलें प्रत्येक मात्रा 01 लीटर तथा प्रत्येक की कीमत-150.00/बरामद की गयी।
पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान पिंकी देवी पत्नी-उमेश मंडल निवासी-नुरुद्दीनपुर ढोलैया अमरीबिशुनपुर थाना-बिहपुर जिला-भागलपुर बताई और वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी और इस संबंध में कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सकी।
अतः बरामद शरब को आरपीएफ/पोस्ट/बीजीपी के एसआई/कोमल स्मृति द्वारा उपलब्ध गवाह की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के तहत मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
काफी प्रयास के बाद भी कोई यात्री नहीं आया।


0 comments: