भागलपुर पुलिस
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भागलपुर।
दिनांक- 16.09.2023
भागलपुर जिला के कुख्यात टॉप-10 अपराधी मो० हीरू गिरफ्तार
भागलपुर जिला के टॉप-10 में शामिल अपराधी मो० हीरू, पे० - शाहबुद्दीन, सा०- भीखनपुर गुमटी नं0-03, थाना-ईशाकचक, जिला-भागलपुर की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के
निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अलौली थाना के सहयोग से मो० हीरू को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर अलौली थाना जिला - खगड़िया को सुपुर्द किया गया ।
> उल्लेखीय है कि मो० हीरू के द्वारा आज करीब 11:00 बजे खगड़िया मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया तथा भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र और रेलवे स्टेशन के पास स्वर्ण व्यवसायी से लूट की योजना बनाया गया था।
बरामदगी :-
01. देशी कट्टा:- 01
02. देशी पिस्टल - 01
03. कारतूस - 04
> मो० हीरू का अपराधिक इतिहास :-
1. लूट से संबंधित कांडो की संख्या - 12
2. आर्म्स एक्ट से संबंधित कांडो की संख्या - 02
3. हत्या से संबंधित कांडो की संख्या - 01
4. छिनतई से संबंधित कांडो की संख्या - 01
5. चोरी से संबंधित कांडो की संख्या - 01
> पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में छापामारी दल की विवरणी :-
1. पु0अ0नि0, विवेक कुमार जयसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर 2. पु0अ0नि0 राजीव कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०
3. पु०अ०नि० मिथिलश कु० चौधरी, डी०आई०यू०
4. पु०अ०नि० प्रमोद साह, डी०आई०यू० 5. पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार, डी०आई०यू०
6. पु0अ0नि0 मुरलीधर साह, डी0आई0यू0
7. पु०अ०नि० सिकन्दर कुमार, डी0आई0यू0
8. सि० - बच्चन कुमार राम, अभिमन्यु कु० सिंह, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार, डी0आई0यू0
भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

0 comments: