thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भगवान मधुसूदन मंदिर में दही कादो के आयोजन पर उमड़ी भीड़

मंदार क्षेत्र के सरकार भगवान मधुसूदन के मंदिर में दही कादो का हुआ कार्यक्रम

आस्थावान श्रद्धालुओं ने सुबह से ही भगवान पर चढ़ाया दही

ऐतिहासिक एवं पौराणिक भगवान मधुसूदन मंदिर में दो दिवसीय जन्माष्टमी का महापर्व एवं दही कादो के साथ गुरूवार

को सपन्न हो गया। दो दिनों तक चलने वाला श्री कृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक आयोजन में आस्थावान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। सुबह से ही भगवान मधुसूदन के दर्शन के लिए उमरी भीड़ श्रद्घालुओं सुबह करीब 9 बजे भगवान के मंदिर का पट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिर के पुजारियों उदय चंद्र झा एवं लक्ष्मण झा ने भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी इसके बाद क्षत्रप के नीचे उन्हें मंदिर के बाहर भोजशाला के पास बने आसन पर लाकर बैठाया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान पर दही चढ़ाना आरंभ किया। श्रद्धालुओं में इतना उत्साह था कि सभी लोग दही की होली खेलने लगे। भगवान मधुसूदन पर चढ़ाया हुआ दोपहर तक चलता रहा। दोपहर बाद भगवान को स्नान कराकर पारंपरिक वस्त्र पहनाने के बाद श्रद्धालुओं ने 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर भोग लगाया जिसे बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित कर दिया गया। शाम में भगवान की पूजा की गयी। इससे पूर्व सोमवार की रात भगवान मधुसूदन मंदिर की छटा देखते ही बन रही थी। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं आयोजन के अवसर पर एसडीएम थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, बीडियो अमित कुमार, सीओ विजय कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कोमल भारती के अलावे डॉ सीताराम घोष, मंटू सिंह, जय कुमार सिंह उदय सिंह, राजू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्र


जापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भागलपुर शाखा के सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर भागलपुर शाखा की संचालिका राजयोगिनी अनीता दीदी जी ने श्री कृष्ण जयंती के आध्यात्मिक रहस्य को बताई - श्री कृष्ण जयंती आज के युग में सिर्फ मना लेना पर्याप्त नहीं बल्कि उनके द्वारा किए गए महान कर्मों के बारे में गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता है। उनके बाल लीलाओं तथा प्रत्येक कर्मों की आध्यात्मिक व्याख्या मनुष्य के लिए एक संदेश है । श्री कृष्ण का जन्म केवल एक साधारण मनुष्य जन्म के समान नहीं है , उनकी मानवी कल्याणकारी संदेशों का प्रेरणा मिलता है। कहा जाता है जब श्री कृष्ण का जन्म होते ही अंधकार में प्रकाश फैल गया था , सभी तले बंद पड़े हुए थे , वह भी ताले खुल गया । यमुना नदी में जल का स्तर में उफान हो रहा था लेकिन वह भी श्री कृष्ण के चरण स्पर्श से ही शांत हो गया । अगर चिंतन करें तो सबका आध्यात्मिक रहस्य है । इसका तात्पर्य है कि जब मानव को आत्म की स्मृति आती है तो मन के अंधकार समाप्त हो जाती है , ताले खुल गया इसका आध्यात्मिक रहस्य है कि हम लोगों के संस्कारों में जो बंधन है , विचारों में एक दूसरे के प्रति जो गांठ पड़े हुए हैं ,वह संस्कारों के बंधन खुल जाय । यमुना नदी के जल स्तर का रहस्य है कि परमात्मा की ज्ञान के संपर्क में आने पर आत्मा की मन में जो डर, भय, मन की अशांति, द्वेष , विचारों में द्वंद आदि जो हैं , वह सभी समाप्त हो जाते हैं । मनुष्य के अंदर व्याप्त काम ,क्रोध , लोभ , मोह , अहंकार सब समाप्त हो जाते हैं । जब आत्मज्ञान व परमात्मा का सत्य पहचान हो जाता है । श्री कृष्ण जयंती पर यही ईश्वरी संदेश है कि श्री कृष्ण के अंदर जो मूल्य और विशेषताएं हैं उनको अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए और गीता में वर्णित मनुष्य के अंदर छिपे शत्रुओं का नाश करें । तभी छोटी-मोटी बातों के लिए जो मन के नकारात्मक आपसी द्वेष , नफरत को समाप्त कर सकेंगे । तभी श्री कृष्ण जन्म का पर्व सार्थक हो जाएगा । 

इस अवसर पर बी के मनोज भाई ने श्री कृष्ण के गुणों का वर्णन करते हुए बताई कि श्री कृष्ण सर्वगुण संपन्न, 16 कला संपूर्ण, संपूर्ण निर्विकार , मर्यादा पुरुषोत्तम , अहिंसा परमो धर्म थे । वह जो पावन है , जो मनभावन है , जो सबका मनमोहन है  

जन्माष्टमी श्री कृष्ण के अवतरण दिवस पर आप सबको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई है ।

सभी लोग श्रीकृष्ण को जिस रूप में देखना चाहते हैं , उसे उस रूप में ही प्राप्ति होती है । अगर शाखा के रूप में कहें तो वह भी एक अद्भुत सखा है जो कि श्री कृष्ण और सुदामा जी का सखा रूप उदाहरण है। वह कुशल 

शासक है, वह युद्ध में एक कुशल संचालक भी है। उनके जीवन के प्रत्येक लीला मानव को प्रेरणा देने का कार्य करता है । इसीलिए हर मानव यह चाहता है पुत्र हो तो कृष्ण के जैसा , शाखा हो तो कृष्ण के जैसा , पति हो तो कृष्ण के जैसा , राजा हो तो कृष्ण के जैसा , तात्पर्य है मानव जीवन में विषम परिस्थिति में भी वह प्रेरणा का श्रोत है। अपनी मनमोहक , अपनी आकर्षक , अपने दिव्यता , पवित्रता , अलौकिक शक्ति के कारण वह कलयुग में भी सबका प्रिय है और सतयुग का प्रथम राजकुमार है।

झांकी में प्राची, एंजेल, मुकुल , राधिका ने अपनी भूमिका निभाई।

लीलादत्ता के द्वारा बाल लीलाओं को दृश्य प्रस्तुत किया गया।

मंच का संचालन बी के रूपाली ने किया।

इस अवसर पर बी के प्रवीण भाई ने मधुर संगीत प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर बी के मनीषा, बी के अनिल, राजेंद्र, संतोष , महेश, गोपाल अनेकों भाई बहन शामिल हुए।

  ओम शांति।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंतिम फुटबॉल टूर्नामेंट दिनहाटा सॉलिडेरिटी मैदान में आयोजित किया गया था।

पश्चिम बंगाल: एक महीने तक चलने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर खेल की शुरुआत की. खेल में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, नगरपालिका चेयरमैन गौरी शंकर माहेश्वरी, वाइस चेयरमैन साबिर साहा चौधरी, प्रमुख परोपकारी विशुधर, जिला परिषद सदस्य नूर आलम हुसैन, आईसी सुरोज थापा, अस्पताल अधीक्षक रंजीत मंडल और अन्य उपस्थित थे। टूर्नामेंट का आयोजन 10 जुलाई को दिनहाटा डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से किया गया था. आख़िरकार 7 सितंबर को टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच हुआ. इस खेल में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से पंद्रह टीमें शामिल हुईं। हालांकि, विभिन्न क्लबों के खिलाड़ियों के हार जाने के कारण जमादार बॉस इलेवन और निगमानंद इलेवन ने फाइनल मैच में हिस्सा लिया। हालांकि, आज जब फाइनल गेम हुआ तो जमादार बॉस ने निगमानंद इलेवन को दो गोल से हरा दिया. जैसे ही फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का ताज जमादार बॉस इलेवन के सिर सजा, वे खुशी से झूम उठे। दिनहाटा महाकुमा स्पोर्ट्स एसोसिएशन फुटबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी समिति द्वारा जमादार बॉस इलेवन को चैंपियन के रूप में सौंपी गई।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 1.रोहित कुमार उम्र 23 वर्ष पिता तारिणी राम ग्राम राखबानी बाघ नोचा थाना दुमका जिला दुमका मोबाइल 

2 . ऋषि कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पिता बीरबल ग्राम रामराखबानी बाघ नोचा थाना दुमका जिला दुमका

3. विवेक कुमार उम्र 19 वर्ष पिता रामाशीष पंडित ग्राम दुधानी टावर चौक नेशनल स्कूल के पीछे थाना एवं जिला दुमका को

1- McDowell NO 1 reservation whisky original 750ml -36 Bottle (3 cartoon) total 27 Litre

2- 375 ML - 432 BOTTLE (cartoon) = 162 liter 

Batch No 067/11 dated 15/05/23 Total 189 litre विदेशी शराब और एक स्कार्पियो _up 33AJ4464 , एक टाटा अल्ट्रॉज़ कार JH04Y4628 के साथ गिराफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाई की जा रही है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्र


जापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भागलपुर शाखा के सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर भागलपुर शाखा की संचालिका राजयोगिनी अनीता दीदी जी ने श्री कृष्ण जयंती के आध्यात्मिक रहस्य को बताई - श्री कृष्ण जयंती आज के युग में सिर्फ मना लेना पर्याप्त नहीं बल्कि उनके द्वारा किए गए महान कर्मों के बारे में गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता है। उनके बाल लीलाओं तथा प्रत्येक कर्मों की आध्यात्मिक व्याख्या मनुष्य के लिए एक संदेश है । श्री कृष्ण का जन्म केवल एक साधारण मनुष्य जन्म के समान नहीं है , उनकी मानवी कल्याणकारी संदेशों का प्रेरणा मिलता है। कहा जाता है जब श्री कृष्ण का जन्म होते ही अंधकार में प्रकाश फैल गया था , सभी तले बंद पड़े हुए थे , वह भी ताले खुल गया । यमुना नदी में जल का स्तर में उफान हो रहा था लेकिन वह भी श्री कृष्ण के चरण स्पर्श से ही शांत हो गया । अगर चिंतन करें तो सबका आध्यात्मिक रहस्य है । इसका तात्पर्य है कि जब मानव को आत्म की स्मृति आती है तो मन के अंधकार समाप्त हो जाती है , ताले खुल गया इसका आध्यात्मिक रहस्य है कि हम लोगों के संस्कारों में जो बंधन है , विचारों में एक दूसरे के प्रति जो गांठ पड़े हुए हैं ,वह संस्कारों के बंधन खुल जाय । यमुना नदी के जल स्तर का रहस्य है कि परमात्मा की ज्ञान के संपर्क में आने पर आत्मा की मन में जो डर, भय, मन की अशांति, द्वेष , विचारों में द्वंद आदि जो हैं , वह सभी समाप्त हो जाते हैं । मनुष्य के अंदर व्याप्त काम ,क्रोध , लोभ , मोह , अहंकार सब समाप्त हो जाते हैं । जब आत्मज्ञान व परमात्मा का सत्य पहचान हो जाता है । श्री कृष्ण जयंती पर यही ईश्वरी संदेश है कि श्री कृष्ण के अंदर जो मूल्य और विशेषताएं हैं उनको अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए और गीता में वर्णित मनुष्य के अंदर छिपे शत्रुओं का नाश करें । तभी छोटी-मोटी बातों के लिए जो मन के नकारात्मक आपसी द्वेष , नफरत को समाप्त कर सकेंगे । तभी श्री कृष्ण जन्म का पर्व सार्थक हो जाएगा । 

इस अवसर पर बी के मनोज भाई ने श्री कृष्ण के गुणों का वर्णन करते हुए बताई कि श्री कृष्ण सर्वगुण संपन्न, 16 कला संपूर्ण, संपूर्ण निर्विकार , मर्यादा पुरुषोत्तम , अहिंसा परमो धर्म थे । वह जो पावन है , जो मनभावन है , जो सबका मनमोहन है  

जन्माष्टमी श्री कृष्ण के अवतरण दिवस पर आप सबको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई है ।

सभी लोग श्रीकृष्ण को जिस रूप में देखना चाहते हैं , उसे उस रूप में ही प्राप्ति होती है । अगर शाखा के रूप में कहें तो वह भी एक अद्भुत सखा है जो कि श्री कृष्ण और सुदामा जी का सखा रूप उदाहरण है। वह कुशल 

शासक है, वह युद्ध में एक कुशल संचालक भी है। उनके जीवन के प्रत्येक लीला मानव को प्रेरणा देने का कार्य करता है । इसीलिए हर मानव यह चाहता है पुत्र हो तो कृष्ण के जैसा , शाखा हो तो कृष्ण के जैसा , पति हो तो कृष्ण के जैसा , राजा हो तो कृष्ण के जैसा , तात्पर्य है मानव जीवन में विषम परिस्थिति में भी वह प्रेरणा का श्रोत है। अपनी मनमोहक , अपनी आकर्षक , अपने दिव्यता , पवित्रता , अलौकिक शक्ति के कारण वह कलयुग में भी सबका प्रिय है और सतयुग का प्रथम राजकुमार है।

झांकी में प्राची, एंजेल, मुकुल , राधिका ने अपनी भूमिका निभाई।

लीलादत्ता के द्वारा बाल लीलाओं को दृश्य प्रस्तुत किया गया।

मंच का संचालन बी के रूपाली ने किया।

इस अवसर पर बी के प्रवीण भाई ने मधुर संगीत प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर बी के मनीषा, बी के अनिल, राजेंद्र, संतोष , महेश, गोपाल अनेकों भाई बहन शामिल हुए।

  ओम शांति।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रा


हुल गांधी जी के द्वारा पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4081 किलोमीटर 12 राज्यों एवं कई लोकसभा क्षेत्र होते हुए भारत जोड़ो यात्रा निकाला गया था इस यात्रा को आज एक वर्ष से पुण्य होने पर आज दिनांक 07/09/2023 को भागलपुर के स्टेशन चौक पर भागलपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल कुमार के अध्यक्षता में मोहब्बत की दुकान खोलकर आम लोगों के बीच मिठाई बांट वह बधाई देकर खुशी जाहिर क्या गया

 मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि बिहार प्रदेश कांग्रेस मोहम्मद शारिक खान, प्रदेश महासचिव पिछला प्रकोष्ठ राजेश रंजन जी, सुनंदा रक्षित, उषा रानी, सोनी कुमारी भागलपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ पारीक, विवेक जैन, कहलगांव विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद साजिद हुसैन, भागलपुर युवा कांग्रेस सचिव दानिश निजाम, सनहौला प्रखंड महासचिव अल्पसंख्यक विभाग मोहम्मद सद्दाम हुसैन, सानोहला प्रखंड उपाध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद रिजवान, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद राज एवं सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

 विशाल कुमार

 जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भागलपुर

Read More»

thumbnail

हावड़ा डिवीजन के रामपुरहाट से चतरा स्टेशन तक तीसरी लाइन खोलने के लिए सीआरएस की मंजूरी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हावड़ा डिवीजन के रामपुरहाट से चतरा स्टेशन तक तीसरी लाइन खोलने के लिए सीआरएस की मंजूरी

कोलकाता, 7 सितंबर 2023

श्री सुवोमोय मित्रा, आयुक्त रेलवे सुरक्षा (सीआरएस)/पूर्वी सर्कल ने हावड़ा डिवीजन के रामपुरहाट और चतरा स्टेशनों (22.64 किमी) के बीच 06.09.23 को नई बिछाई गई तीसरी लाइन का 127 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ वैधानिक निरीक्षण और गति परीक्षण किया, जो आगे पूरा हो गया। 

शेड्यूल का. 

श्री पी.के. 

शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)/पूर्वी रेलवे, श्री संजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक/हावड़ा और पूर्वी रेलवे मुख्यालय और हावड़ा मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस निरीक्षण के दौरान श्री मित्रा के साथ थे।

रामपुरहाट और चतरा के बीच तीसरी लाइन के चालू होने में न केवल ट्रैक बिछाना शामिल है, बल्कि आवश्यक सिग्नलिंग संशोधन, ओवरहेड वायर उपकरण में संशोधन, बिजली वितरण की पुनर्व्यवस्था, लेवल क्रॉसिंग गेटों की शिफ्टिंग आदि के लिए विभिन्न विभागों का एक ठोस प्रयास भी शामिल है। 04 हैं 

3 नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ क्रॉसिंग स्टेशन, 1 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का केबिन संशोधन, इस खंड में 3 प्रमुख पुलों के लिए पुल का काम। 

दो जंक्शन स्टेशनों पर 3 का प्रावधान है

Read More»

thumbnail

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र सेमरा लाक्षपुर तकिया वारी में। नौ सितंबर को होगा ऐतिहासिक कपूरी चर्चा अमरेंद्र कुमार पांडेय विधायक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र सेमरा लाक्षपुर तकिया वारी में। नौ सितंबर को होगा ऐतिहासिक कपूरी चर्चा अमरेंद्र कुमार पांडेय विधायक



गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट



गोपालगंज, हथुआ राज पेट्रोलियम विधायक आवास पर आगामी 9 सितंबर को कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में सेमरा से दक्षिण लाक्षपुर तकिया वारी खेल मैदान में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र स्तरीय जनता दल यूनाइटेड का कर्पूरी चर्चा ( आमसभा ) को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सह प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से कहा कि अभी तक कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का जो भी कार्यक्रम हुआ है वह ऐतिहासिक हुआ है । आगामी 9 सितंबर को पार्टी द्वारा कर्पूरी चर्चा का आयोजन भी अब तक के सभी कार्यक्रम के रिकॉर्ड को तोड़कर ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है। प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा का स्वागत अभिनंदन भी भव्य रूप से करना है। वही प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि अति पिछड़ा समाज को संगठित रहने , सतर्क रहने , एवं किसी के बहकावे में नहीं आने देना है ।राज्य सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा अति पिछड़ा वर्गों के लिए के हित के लिए किए गए एवं किये जा रहे विकास एवं जन कल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया जा रहा है । जो जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों का बिहार नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बना है और दिन दुन्ना रात चौगुन बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है। आज अति पिछड़ा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं कमजोर वर्गों को जो आरक्षण देकर मान सम्मान नीतीश कुमार ने दिया है। सच में गांधी, अंबेडकर, कर्पूरी, जयप्रकाश नारायण, सरदार पटेल का सपना साकार हो रहा है। कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम की सफलता के लिए 

तैयारी बैठक को विधायक सह प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार पांडेय, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय , प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवजी कुशवाहा , अनुग्रह नारायण दुबे , मोहम्मद तौहीद, अशोक गुप्ता , जितेंद्र सिंह मुखिया ,धर्मेंद्र चौबे , अखिलेश सिंह ,श्याम बिहारी पांडे, लालसा देवी , द्रोपती देवी, मुन्ना साहनी ,दुर्गा प्रसाद सिंह, मुखिया वीरेंद्र मद्धेशिया,राज किशोर ठाकुर , अखिलेश्वर तिवारी, राघव मद्धेशिया, अशोक कुमार ,अशोक पांडे ,राजेंद्र दुबे ,श्री कांति देवी ,कृष्ण कुमार पटेल , राजन मिश्र, धर्मेन्द्र मिश्र, अमीर पटेल, अतुल तिवारी, रोहित तिवारी, विकाश कुमार पप्पू, प्रमोद कुमार यादव सहित सैकड़ो लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा एवं संचालन अरविंद कुमार पटेल ने किया।

Read More»

thumbnail

सारण जिले में वज्रपात से 03 लोगों की हुयी मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

सारण जिले में वज्रपात से 03 लोगों की हुयी मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की



मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश


पटना, 06 सितम्बर 2023 :- वज्रपात से सारण जिले में 03 लोगों की हुयी मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें ।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम के अवसर पर मैदान - ए - कर्बला .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम के अवसर पर मैदान - ए - कर्बला


06/09/2023 के शहीदों को नमन किया और हजरत इमाम हुसैन तथा मैदान-ए-कर्बला के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि


पटना, 06 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चेहल्लुम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के तमाम शहीदों को याद करते हुये उन्हें अपनी श्रद्धांजलि पेश की और कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है। हम सबको इससे प्रेरणा लेकर नफरत के विरूद्ध इंसाफ, सच्चाई, भलाई और हक के परचम को बुलंद रखने का संकल्प लेना चाहिये। यही हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के तमाम शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।


मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सद्भाव, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की प्रदेश एवं देशवासियों से अपील की।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


युवाओं के विकास से ही होगा देश का विकास : राजू दानवीर*


*कहा - राजनीतिक लोगों के स्वार्थ साधने का साधन ना बनें युवा*


*भागलपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ पांचवां जन अधिकार युवा संवाद*


भागलपुर, 6 सितंबर 2023 : जन अधिकार युवा परिषद का राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ''जन अधिकार युवा संवाद'' आज भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर में तिलकामांझी स्थित वृंदावन हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को उनके हक और अधिकार से अवगत कराते हुए उनमें जोश भरा और कहा कि युवाओं के विकास के बिना देश या प्रदेश का विकास संभव नहीं है। चिर काल से ही युवा बदलाव के संवाहक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिल्क नगरी भागलपुर के युवाओं में भी असीम क्षमताएं और संभावनाएं हैं लेकिन नेताओं और राजनीतिक दलों ने उनकी ऊर्जा का इस्तेमाल सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए किया है जिससे आज युवाओं को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब भागलपुर के युवाओं को अपने हक और अधिकार के लिए सजग होकर अपने हक और अधिकार के प्रति सजग होना होगा। 


 राजू दानवीर ने युवा संवाद के तहत भागलपुर और बांका जिले से आए हजारों की संख्या में युवाओं से संवाद के दौरान कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। सिल्क सिटी भागलपुर समेत प्रदेश के युवाओं को भी इस बात को समझना होगा और अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना होगा। आने वाला वक्त युवाओं के लिए बेहद उपयुक्त है जहां युवा अपनी भागीदारी और हक के लिए मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़े।


दानवीर ने कहा कि देश के लिए 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है इसमें युवाओं की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री युवाओं के सामने गोल मटोल बातें करते हैं। केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने में अव्वल है और वह युवाओं को जाति, धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर नफरत फैलाने का काम कर रही है। आज युवाओं को देश के नाम पर भी गुमराह कर रहे हैं। यह हम युवाओं को समझना होगा कि भारत का संविधान यानी कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया में कोई भेदभाव नहीं है फिर भी एक राजनीतिक गठबंधन को नीचा दिखाने के लिए देश के प्रधानमंत्री समेत उनके दल के सभी नेता संविधान में वर्णित इंडिया यानी भारत को दुनिया भर में शर्मसार कर रहे हैं। हम युवाओं को इस चीज को समझना होगा कि किस तरह मौजूदा सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है जो युवाओं को उनके हक और अधिकार के प्रति मजबूती प्रदान करती है।


आज तक देश की तमाम सरकारों और नेताओं ने युवाओं के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा ही किया है। युवाओं को सब्जबाग दिखाकर उनके साथ छल किया और उनका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया लेकिन जन अधिकार पार्टी और श्री पप्पू यादव जी ने युवाओं में विश्वास जताते हुए युवाओं के साथ मिलकर संघर्ष की राह को चुना है क्योंकि युवा ही है जो हर क्रांति और हर बदलाव के वाहक होते हैं। दानवीर ने कहा कि पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव जी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने हमेशा युवाओं को तरजीह दी है। उन्होंने कहा है कि युवा ही देश के भविष्य हैं और बदलाव भी वही ला सकते हैं। 


आपको बता दें कि जन अधिकार युवा संवाद के दौरान राजू दानवीर ने पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होता जा रहा है। बता दें कि मगध, मुंगेर, पूर्णिया और कोसी प्रमंडल में युवा संवाद की सफलता के बाद भागलपुर प्रमंडल इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर ओम प्रकाश यादव, मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा, नीरज यादव, राजनीति यादव, जय प्रकाश यादव, अमित कुमार, गौरव कुमार, अजीत कुमार गौतम कुमार, श्री कांत कुमार, सिकंदर् यादव, एवं सैकड़ों पार्टी के साथी मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोदी सरकार संविधान से इंडिया नाम हटाने की प्रयास को कांग्रेस इंटक ने किया विरोध

______________________

इंडिया नहीं,भारत के राष्ट्रपति 

 सरकार ने बदल डाला देश का नाम: ओम प्रकाश

__________________

कांग्रेस इंटक के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय पार्क में मोदी सरकार संविधान से इंडिया नाम हटाने का जोरदार विरोध किया। कांग्रेसियों ने कहा- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान भारत के संविधान का अपमान कतई देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा- यह सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर से इतना क्यों नफरत करती है?बाबा साहब द्वारा तैयार किए गए संविधान के मुताबिक INDIA, that is Bharat.लेकिन बीजेपी सरकार और आरएसएस संविधान बदलना चाहती है। मालूम हो राष्ट्रपति भवन की ओर से जी-20 डिनर के आमंत्रण में मेजबान के तौर पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। आर्टिकल वन में लिखा है इंडिया यानी भारत राज्यों का समूह है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संविधान से इंडिया शब्द हटाना चाहती है। देश की आजादी के आंदोलन में बीजेपी वालों ने एक नाखून तक नहीं कटाया।अब वे बाबा साहब के द्वारा बनाए संविधान को हटाना चाहते हैं। बीजेपी आरएसएस चाहे जितनी कोशिश कर ले,वे सफल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- क्या इंडिया नाम हटाने की आड मे मोदी जी एक और नोटबंदी करना चाहते हैं,क्योंकि हमारे नोटों में तो रिजर्व बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ है।ISRO, IIT, IIM, SBI, IPS, IAS, किस-किस को नाम हटाएंगे।सारा खेल आरएसएस का शुरू किया हुआ है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना चाहते हुए कांग्रेस नेता ने कहा- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी पहले कह चुके हैं इंडिया नाम पूरी तरह से हटना चाहिए।मोदी जी चाहे जितनी भी मर्जी कोशिश कर ले, देश की जनता बाबा साहब के लिखे इंडिया नाम से मोहब्बत करती थी,करती है,करती रहेगी। मोदी सरकार को देश की आर्थिक स्थिति,महंगाई, युवाओं के रोजगार, सरकारी नौकरी किसने की आई शिक्षा,सुरक्षा,स्वास्थ्य आदि पर ध्यान देनी चाहिए। मोदी सरकार जनहित मुद्दों से आम जनता को गुमराह कर रही है।

 प्रदर्शन कार्यक्रम में महामंत्री मंटू यादव,दिलीप कुमार, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव,समाजसेवी किशोरी जी,महामंत्री उपेंद्र नारायण राम, मीडिया प्रभारी सिकंदर चौधरी, कामेश्वर मंडल,अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा,गुड्डू यादव, विकास कुमार बादल कुमार मृत्युंजय कुमार, पंकज चौधरी जवाहर बाबू, जगदीश शर्मा ,पूर्व सैनिक जगदीश झा, रविंद्रनाथ यादव, दिनेश शर्मा आदि दर्जनो का कार्यकर्ता मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 देशी दवाखाना के प्रांगण में महामारी रूप में फैले वायरल फीवर डेंगू के उपर वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त की अध्यक्षता में नेचुरोपैथी दृष्टि से डेंगू विषयक गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डॉ सुबलचंद्र पाठक तथा विशिष्ट अतिथि डॉ रतन लाल मिश्रा मंचासीन थे। मंच संचालन डॉ जयंत ने किया।

                       विषय प्रवेश अंतर्गत डॉ जयंत ने बताया कि वायरल फीवर डेंगू मादा मच्छर के काटने पर होता है। इसे प्राकृतिक चिकित्सक हड्डी तोड़ बुखार का नाम देते हैं। क्योंकि इस बुखार में रोगी का अंग प्रत्यंग टूटता दर्द की असहनीय पीड़ा से ग्रसित रहता है। मुख्य अतिथि डॉ सुबलचंद्र पाठक ने लक्षणों पर चर्चा करते बताया कि इसमें तेज बुखार, जी मिचलाना, नजर धुंधलापन, चक्कर आना, भूख की कमी,थकान ,सर एवं पेट में दर्द आदि लगता है।विशिष्ट अतिथि डॉ रतन लाल मिश्रा ने कहा कि इस बुखार में पूरे आराम एवं अधिक से अधिक जल सेवन आवश्यक है।जल को उबालकर ठंडा करके सेवन करना चाहिए।अध्यक्षीय संबोधन में वैद्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने कहा की डेंगू के फैलाव को रोकने हेतु जल का जमाव , नमी का विस्तार होने पर रोक लगाने की जरूरत है। मच्छरदानी का प्रयोग जरूरी है। खान-पान में फलों का रस,हरी शाक सब्जियों का सूप, तुलसी पत्ता,नीम पत्ती का काढ़ा, गिलोय का काढ़ा ,पपीता पत्ते के रस का सेवन आदि आवश्यक है। उन्होंने शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत किए जाने पर बल दिया।अपने अनुभव एवं प्रयोग के आधार पर गोविंद सिंह ने कहा की हरसिंगार के पत्ते का रस व काढ़ा का सेवन भी परम उपयोगी हैं।

    डॉ महेंद्र शर्मा ने वैद्य परामर्श के आधार पर त्रिभुवन कृति रस, स्फटिक भस्म , तालिशादि चूर्ण के सेवन की सलाह दी। डॉ लाल बहादुर शर्मा एवं डॉ दिलबहार राय ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश ने किया। मौके पर सुरेंद्र सिंह,अरविंद, वैद्य श्री मती लीला गुप्ता एवं अन्य की उपस्थिति रही।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top