भगवान मधुसूदन मंदिर में दही कादो के आयोजन पर उमड़ी भीड़
मंदार क्षेत्र के सरकार भगवान मधुसूदन के मंदिर में दही कादो का हुआ कार्यक्रम
आस्थावान श्रद्धालुओं ने सुबह से ही भगवान पर चढ़ाया दही
ऐतिहासिक एवं पौराणिक भगवान मधुसूदन मंदिर में दो दिवसीय जन्माष्टमी का महापर्व एवं दही कादो के साथ गुरूवार
को सपन्न हो गया। दो दिनों तक चलने वाला श्री कृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक आयोजन में आस्थावान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। सुबह से ही भगवान मधुसूदन के दर्शन के लिए उमरी भीड़ श्रद्घालुओं सुबह करीब 9 बजे भगवान के मंदिर का पट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिर के पुजारियों उदय चंद्र झा एवं लक्ष्मण झा ने भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी इसके बाद क्षत्रप के नीचे उन्हें मंदिर के बाहर भोजशाला के पास बने आसन पर लाकर बैठाया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान पर दही चढ़ाना आरंभ किया। श्रद्धालुओं में इतना उत्साह था कि सभी लोग दही की होली खेलने लगे। भगवान मधुसूदन पर चढ़ाया हुआ दोपहर तक चलता रहा। दोपहर बाद भगवान को स्नान कराकर पारंपरिक वस्त्र पहनाने के बाद श्रद्धालुओं ने 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर भोग लगाया जिसे बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित कर दिया गया। शाम में भगवान की पूजा की गयी। इससे पूर्व सोमवार की रात भगवान मधुसूदन मंदिर की छटा देखते ही बन रही थी। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं आयोजन के अवसर पर एसडीएम थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, बीडियो अमित कुमार, सीओ विजय कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कोमल भारती के अलावे डॉ सीताराम घोष, मंटू सिंह, जय कुमार सिंह उदय सिंह, राजू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


0 comments: