thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के विकास, रेलों के ठहराव और नये रेलों के परिचालन के लिए 'आप' करेगी धरना।

______________________



आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिक्रमगंज में बैठक की गई। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर आरा-राँची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन का बिक्रमगंज में ठहराव देने का माँग किया था। परन्तु अभी तक ठहराव नहीं दिया गया है। स्टेशन पर यात्री शेड सहित मूलभूत सुविधाएँ और आधारभूत संरचना के विकास का काम भी नहीं हो सका है। 


मो. सरफ़राज़ ने बताया की बिक्रमगंज से दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों को जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है। 


आप नेता निर्भय कुमार सिंह ने रेल अघिकारियों को फिर से पत्र लिखकर तीन सूत्री माँग भेजा है:-


1. ट्रेन संख्या 18639/18640 आरा – राँची – आरा एक्सप्रेस का बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए।      

2. सभी प्लेटफार्मों पर यात्री सेड, आधारभूत संरचनाओं और यात्री सुविधाओं का विकास किया जाए।

3. देश के महानगरों को जाने वाले नये रेलों का बिक्रमगंज से होकर परिचालन शुरू किया जाए।


माँग पर संतोषजनक कारवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी बिक्रमगंज स्टेशन पर अपनी माँगो को लेकर 19 सितंबर को धरना-प्रदर्शन करेगी। धरना में बिक्रमगंज के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन भी शामिल होंगे। 

निर्भय कुमार सिंह 

पूर्व जिला सचिव, 

आम आदमी पार्टी, 

रोहतास, बिहार।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


नेशन वन इलेक्शेन से पहले देश में वन हेल्थ और वन एजुकेशन लागू हो- पप्पू यादव

• समय से पहले चुनाव कराने की नरेंद्र मोदी में हिम्मत नहीं- पप्पू यादव

• जिस दिन सरकार में मेरी हिस्सेदारी होगी, उस दिन से कोई बेरोजगार नहीं रहेगा, रोजगार के लिए देंगे 50-लाख रुपये- पप्पू यादव

• शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक के अच्छे चीजों का समर्थन और गलत चीजों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे- पप्पू यादव 

• स्कूलों-कॉलेजों में बिना इंफ्रास्ट्रक्टर के बच्चों और शिक्षकों पर दबाव बनाना गलत


पटना। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत अभियान से परेशान हो गये हैं। बीजेपी से ज्यादा जगहों पर कांग्रेस की सरकार हो गई। बीजेपी देख रही है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में सभी भाजपा के बड़े नेताओं में कांग्रेस में जाने की होड़ लगी है। इंडिया गठबंधन का तेजी से विस्तार हो रहा है।


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि साउथ इंडिया में 120 से 130 सीटों पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जीतेगी, यहीं हाल उत्तर भारत में भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय संसद का सत्र आपने जो बुलाया है लेकिन चुनाव कराने में आपकी हिम्मत नहीं है, क्योंकि अटल जी ने भी पहले चुनाव कराया था तो हार गए थे देश में लगातार डेमोक्रेसी को खत्म किया जा रहा है। 


पप्पू यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को सलाह देना देना चाहूंगा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बजाय वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन हेल्थ, वन नेशन इवेरीवन इप्लॉयमेंट की बात करिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आप ये करेंगे तो आपको चुनाव हिंदू- मुस्लिम, गुरुद्वारा – मंदिर, मस्जिद नहीं करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जिस दिन मेरी सरकार में हिस्सेदारी होगी मैं गारंटी देता हूं अगर हर परिवार को नौकरी नहीं दे पाया तो हर परिवार को 50 लख रुपए का रोजगार देने की गारंटी दूंगा ताकि कोई बेरोजगार ना रहे 50 लाख रुपया बिना ब्याज के बिजनेस करने के लिए दूंगा। जिसे मिनीमम 1 साल और मैक्सीमम 3 साल बाद सरकार को लौटाना होगा। जिस दिन मैं सरकार में आऊंगा कोई भी बिना रोजगार के नहीं रहेगा। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो मैं आजीवन राजनीति छोड़ दूंगा। इसके अलावा मैं बिहार भी छोड़ दूंगा।


वहीं, उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के कब पाठक को सलाह देते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि पॉलीटिकल सिस्टम बेईमान है लेकिन आप ईमानदार हैं लेकिन आपको संविधान और कानून के दायरे में काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि आप निश्चित रूप से प्राइवेट कोचिंग संस्थान अंकुश लगाइए । उन्होंने कहा कि आज के समय में कोचिंग शिक्षा का एक आधार बन गया है अगर कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था होगी तो बच्चे कोचिंग संस्थानों में क्यों जायेंगे। कॉलेजों में 1200 बच्चे के ऊपर एक प्रोफेसर है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है। एक कॉलेज में 18000 बच्चों का एडमिशन होता है लेकिन उसे कॉलेज में 4 से 5 हजार बच्चों को पढ़ाने का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होता है।


पप्पू यादव ने कहा कि परीक्षा के दौरान समस्तीपुर में एक बच्चे की मौत हो गई, इसका कौन दोषी है? साथी उन्होंने केके पाठक से कहा कि अगर आप टीचर को मेंटल टार्चर करेगा तो वह कैसे पढ़ायेगा, आप काम कराएगा उसे समय पर पैसा नहीं दीजिएगा।


पप्पू यादव ने कहा कि राज्यों के कॉलेजों में लैब नहीं है। कॉलेज में 10 हजार स्टूडेंट के लिए मात्र 20 कमरे हैं जबकि कम से कम 90 कमरों की जरूरत होती है, सभी महाविद्यालय में स्पोर्ट्स एवं कल्चरल गतिविधि की सुविधा नहीं है। इसके अलावा एक दो कॉलेज को छोड़कर किसी भी महाविद्यालय में हॉस्टल की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से बच्चे महंगी जगह पर किराए पर कमरा लेकर रहते हैं और पढ़ाई करते हैं। शिक्षा विभाग बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के 75 फ़ीसदी उपस्थिति को कैसे अनिवार्य कर सकता है । पप्पू यादव ने कहा कि केके पाठक से अपील करता हूं कि, आप सस्ती लोकप्रियता के पीछे मत भागिये, बड़ी मछलियों को पकड़िए।


पप्पू यादव ने कहा कि केके पाठक जी आप अच्छा काम करिए पप्पू यादव आपके साथ खड़ा है लेकिन कानून में रहकर काम करिए, शिक्षकों पर जबरदस्ती अपना डंडा मत चलाइए। उन्होंने कहा कि वित्त रहित कॉलेजों में पढ़ने वाले प्रोफेसर को पहले परमानेंट कीजिए। कॉलेज और स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर दीजिए तब 75 फ़ीसदी उपस्थिति को अनिवार्य करिए । साथ ही उन्होंने कहा कि बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के आप शिक्षकों और बच्चों पर दबाव बनाएंगे तो पप्पू यादव के के पाठक के खिलाफ सड़क पर उतरेगा । बिना पढ़ाई के 75 उपस्थिति भ्रष्टाचार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केके पाठक के अच्छे चीजों का समर्थन करेंगे और गलत चीजों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

Read More»

thumbnail

बरौली प्रखंड मुख्यालय में एपिड योजना अंतर्गत 168 दिव्यांग जनों के बीच सांसद डॉ 0 आलोक कुमार सुमन.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बरौली प्रखंड मुख्यालय में एपिड योजना अंतर्गत 168 दिव्यांग जनों के बीच सांसद डॉ 0 आलोक कुमार सुमन


। ने किया सहायक उपकरणों का वितरण प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव



गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट।  








गोपालगंज, बरौली प्रखंड मुख्यालय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर दिव्यांगजन हेतु एपिड योजना अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय सांसद सह जद (यू0) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ0 आलोक कुमार सुमन , दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह , प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, राजद जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही,बी ड़ी ओ मुकेश कुमार, राजद प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र राम महान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

समारोह में मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन सहित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, पुष्प माला से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने किया।

वही प्रखंड क्षेत्र के उपस्थित सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन जी को पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने कहा कि बरौली प्रखंड मे आज 163 दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण मेरे द्वारा किया जा रहा है इसके पहले भी बरौली प्रखंड में दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण मेरे द्वारा किया जा चुका है। आज भी जो वंचित रह गए होगे वे रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो आगे भी उन लोगो के बीच इसी तरह शिविर आयोजित कर सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा जिले के विकास के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। मै आप सभी जनता जनार्दन का सेवक हूं। मेरे अथक प्रयास से यह दूसरा आयोजन ऐलिमको कानपुर एवं गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि हम जिले के विकास और जनता की सुरक्षा के लिए लोकसभा सदन में बराबर आवाज उठाते रहते हैं। हमारे नेता और विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी काम की बात करते हैं और हम जिले के विकास का काम करते हैं। जब की देश में कुछ ऐसे नेता हैं जो सता में आने के बाद केवल मन की बात करते हैं। और अडानी अंबानी जैसे लोगों का काम करते हैं। आज जो सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है उसमें व्हीलचेयर, हियरिंग एंड डेजी प्लेयर, ट्राई साइकिल, स्पाइनल सपोर्ट, ब्रेक साथ वाकर, रिलेटेड स्टील के साथ छड़ी, फुट केयर किट, कुशन,सैंडल , सिलिकॉन इन सोल, कमोड सहित व्हीलचेयर एवं अन्य उपकरण है। सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह ने कहा कि जो दिव्यांगजन पिछले शिविर में किसी कारणवश नहीं आ सके थे उनको इस बार विशेष रूप से बुलाकर सहायक उपकरण का वितरण किया गया है। समारोह को समारोह को सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह, पूर्व विधायक मनजीत सिंह, प्रदेश महासचिव सह गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, राजद जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकरशाही, राजद प्रदेश महासचिव सुरेंद्र राम महान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, डॉ सुजीत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, योगेन्द्र राम,ललन माझी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव एवं धनबाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया।

Read More»

thumbnail

भागलपुर नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था के कारण, वार्ड संख्या 13 के कंपनी बाग में, डेंगू का कहर.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था के कारण, वार्ड संख्या 13 के कंपनी बाग में, डेंगू का कहर इस कदर है कि सैकड़ों लोग डेंगू की चपेट में है, पूर्व पार्षद अभिषेक जी डेंगू की चपेट में बूरी तरह से है, मैने पूर्व पार्षद अभिषेक जी से बात की तो, उन्हाैने बताया कि मेरे साथ -साथ सैकड़ाे लाेग कंपनी बाग में डेंगू के कहर के चपेट में आकर कराह रहा है, डेंगू के चपेट में पूर्व पार्षद के साथ -साथ कंपनी बाग के,1. बिजय मंडल, 2.पवन मंडल 3.संजय मंडल 4.मंटू मंडल 5.फंटूश मंडल 6.श्याम मंडल 7.साेनी कुमारी 8.जाेगीन्द्र मंडल सहित कंपनी बाग सैकड़ों लोग डेंगू के चपेट में है, अाैर नगर निगम कुंभकरणी नींद में सोई हुई है!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गरीबी के बीच अपने दो बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए नारायण बर्मन के पास बाउल गीत गाकर पैसे कमाने का एकमात्र जरिया है।

 पश्चिम बंगाल: असहाय और दयनीय स्थिति में, वह अपने दो बेटों और बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के प्रयास में लगातार ट्रेन में रहते हैं, जिससे वह आम लोगों की दया से प्रतिदिन औसतन 300 रुपये कमाते हैं। जो धूपगुड़ी के आम लोगों की एक तरह की आंखें हैं। नारायण बाबू ने बताया कि वह नियमित रूप से लोकल ट्रेन में भिक्षा सामग्री के अनुसार आम लोगों से बाउल गीत गाकर प्रत्येक व्यक्ति से लगभग 300 टका कमाते हैं। फिर, उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि भाद्र का महीना अन्य महीनों की तुलना में कुछ हद तक महत्वपूर्ण आय वाला महीना है। क्योंकि वह हर महीने औसतन 300 रुपये नहीं कमा पाते. एक शब्द में, भाद्र महीने में, उसके पास अपना परिवार चलाने के लिए नमक लाने के लिए पैसे खत्म हो गए। हजारों कठिनाइयों के बीच, वह लगातार अपने दो बच्चों को धूपगुड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाने के प्रयास में लगे रहते हैं, उनका एकमात्र काम शारीरिक प्रशिक्षण है। इसके अलावा, नारायण बाबू कभी भी ट्रेन के आम लोगों से पैसे नहीं वसूलेंगे, उनकी एकमात्र इच्छा चलती ट्रेन के आम लोगों के शारीरिक श्रम से पैसा कमाना है। जैसे ही नारायण बाबू के दोनों बेटे और बेटियां उच्च शिक्षा में शिक्षित हुए, आम लोग उनकी सराहना करने लगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार के उद्योग मंत्री के हाथों हरिमोहन सिंह खेल को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित हुए


     *---------------------------------* 

 *महात्मा बुद्ध अवॉर्ड से समाजसेवा के लिए सम्मानित किए गए* 


 *समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के डायरेक्टर सुमित कुमार ने भी हौसला अफजाई की* 


 *राष्ट्रीय स्तर पर महिला एवं दिव्यांग खेल को बढ़ावा देने के लिए मिला अवॉर्ड* 


 *विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग द्वारा हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला के पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर बनाएं जा चुके हैं* 


      _बिहार एसोसिएशन के पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी, स्पेशल ओलंपिक्स भारत बिहार एवं बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं अन्य के संयुक्त तत्वावधान में स्काडा बिजनेस सेंटर सोन भवन पटना में आयोजित होने वाले 23 वीं बिहार अवॉर्ड सेरोमनी 2023 के दौरान मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के पूर्व दिव्यांगजन विभाग स्टेट कमिश्नर डॉ 0 शिवाजी कुमार एवं पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय यादव, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के डायरेक्टर सुमित कुमार के हाथों संयुक्त रूप से जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर एवं मुंगेर जिला खो-खो एसोसिएशन के सेक्रेट्री अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में समाजसेवा , लड़कियों को स्पोर्ट्स के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए महात्मा बुद्ध अवॉर्ड-2023(सोशल कॉज वॉलंटियर कैटेगरी) में इनके हाथों ही हरिमोहन सिंह को प्रशस्ति पत्र , शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार , सेक्रेट्री सुगंध नारायण सिंह,स्पेशल ओलंपिक्स भारत बिहार के प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा ,बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार आदि मौजूद थे…._ 

        _ज्ञात हो कि हरिमोहन सिंह पिछले आठ वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं । ये वर्तमान में बिहार स्टेट बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन के महासचिव एवं मुंगेर जिला एसोसियेशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट हैं एवं कई संस्थाओं से जुड़कर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से लगातार कार्य कर रहे हैं । विशेष रूप से महिला खेल व दिव्यांग खेल को बढ़ावा देकर इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है , साथ ही बेबस, लाचार , दिव्यांग जनों को सभी सरकारी योजनाओं जैसे दिव्यांग सर्टिफिकेट , यूडी आईडी कार्ड , रेलवे कोंसियेशन , राशन कार्ड , ट्राई साइकिल , वैशाखी , कृत्रिम अंग , दिव्यांग पेंशन आदि दिलवाने में मदद करते हैं । समाजसेवा के लिए पूर्व में भी वो बिहार के मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री,खेलमंत्री , समाज कल्याण मंत्री, स्वस्थ मंत्री, विधि कानून मंत्री , पर्यटन मंत्री , ग्रामीण कार्य मंत्री द्वारा एवं देश के विभिन्न राज्यों में आठ राष्ट्रीय अवॉर्ड (युवा भारत गौरव सम्मान , पतंजलि अवॉर्ड, बेस्ट यूथ ऑफ द ईयर 2022, आज़ाद शत्रु अवॉर्ड, अखिल भारतीय गौरव सम्मान, भीम अवॉर्ड आदि) से सम्मानित किए जा चुके हैं। युवाओं में इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था । वर्तमान में हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट , जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव , एवं स्पेशल ओलंपिक भारत , एवं सेरेब्रल पल्सी के राष्ट्रीय ऑफिशियल एवं टेकनिकल हैं । ये दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने में भी हमेशा मदद करते हैं। अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर हरिमोहन सिंह को पेफ़ी बिहार मुंगेर चैप्टर के पदाधिकारी, मुंगेर जिला के खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक, बुद्धिजीवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।_

Read More»

thumbnail

एकता शिविर और साहसिक शिविर के लिए चयन शिविर आयोजित।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एकता शिविर और साहसिक शिविर के लिए चयन शिविर आयोजित।


राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक में डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय के पत्र के आलोक में दिनांक 1 सितंबर 2023 को 15 पुरुष स्वयंसेवक एवं 15 महिला स्वयंसेवक का चयन तथा दो पुरुष कार्यक्रम पदाधिकारी एवं दो महिला कार्यक्रम पदाधिकारी का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर एवं एडवेंचर शिविर के लिए किया गया। राष्ट्रीय एकता शिविर में उन्हीं स्वयंसेवकों को भेजा जा रहा है जो बिहार की लोक संस्कृति विशेष कर कजरी, ठुमरी और अन्य नृत्य तथा गीत ,संगीत ,भाषण ,संवाद आदि में कुशलता रखते हों। इसी प्रकार एडवेंचर शिविर के लिए शारीरिक रूप से दक्ष तथा स्वस्थ स्वयंसेवकों का ही चयन किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें डॉक्टर सीता भगत ,डॉक्टर अजीत कुमार ,डॉक्टर अरशद अली, डॉ राकेश कुमार, डॉ उषा शर्मा आदि की टीम ने मिलकर कार्यक्रम समन्वय के साथ विभिन्न स्वयंसेवकों का बारी-बारी से संस्कृतिक परीक्षण किया तथा एडवेंचर कैंप के लिए स्वयंसेवक सेविकाओं का शारीरिक दक्षता एवं माप के आधार पर चयन किया । इस प्रतियोगिता में 20 स्वयंसेवक नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के लिए एवं 20 स्वयंसेवक एडवेंचर कैंप के लिए चुने गए चुकी 15 - 15 स्वयंसेवक ही भेजे जाने थे किंतु स्वयंसेवकों के बीच कड़ी टक्कर को देखते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी की टीम ने अन्य पांच-पांच को भी दोनों शिविर के लिए चयनित कर लिया है ,उनके नाम को क्षेत्रीय निदेशालय पटना को भेज दिया गया है । इस अवसर पर डॉक्टर उषा शर्मा एवं डॉ अरशद अली का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए तथा डॉक्टर अजीत कुमार एवं डॉ राकेश कुमार का चयन एडवेंचर कैंप के लिए किया गया।

Read More»

thumbnail

मालदा डिवीजन कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और स्वच्छ और हरित वातावरण प्राप्त करने की दिशा में कई मोर्चों पर विविध प्रयास कर रहा है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा डिवीजन कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और स्वच्छ और हरित वातावरण प्राप्त करने की दिशा में कई मोर्चों पर विविध प्रयास कर रहा है।

प्रदूषण से निपटने के लिए मालदा डिवीजन ने साहिबगंज जिले के बरहरवा, बाकुड़ी, सकरीगली, करमटोला, राजमहल, महाराजपुर, तालझारी, मिर्जाचौकी, तीनपहाड़ और साहेनगंज कुल 10 गुड्स शेड साइडिंग पर आवश्यक कार्रवाई की है। 

मालदा डिवीजन द्वारा साहिबगंज जिले के कुल 10 साइडिंग पर संचालन की सहमति (सीटीओ) देने के संबंध में पहले ही झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आवेदन दिया गया था.

हालाँकि, कुल 10 साइडिंग अर्थात बरहरवा, बाकुडी, सकरीगली, करमटोला, राजमहल, महाराजपुर, तालझारी, मिर्जाचौकी, तीनपहाड़ और साहिबगंज के C.T.O को 30.06.2025 तक की वैधता के साथ अनुमोदित किया गया है।

 इसके साथ ही वाटर मिस्ट फिक्स्ड और मूवेबल स्प्रिंकलर मशीन, 20 फीट ऊंची स्क्रीन दीवार और पीएम 10 जैसे मॉनिटरिंग उपकरण पहले ही चालू कर दिए गए थे और फ्यूजिटिव उत्सर्जन को दबाने और प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न साइडिंग पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। मालदा डिवीजन ने विकास की योजना बनाई है 

साइडिंग्स के चारों ओर हरित पट्टी। 

भविष्य में साहिबगंज जिले में कुल 10 अच्छे शेड होंगे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सिद्धेश्वर साहा एडुकेयर एंड फाउंडेशन ऑफ दिनहाटा ने आज चौथा वार्षिक पुलिस दिवस मनाया।

पश्चिम बंगाल: इस दिन दिनहाटा पुलिस स्टेशन कॉन्फ्रेंस हॉल में योग, नृत्य, गायन और उच्चारण के साथ-साथ कराटे प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। हेमराज साहा ने गायन किया. गौरव साहा, सूर्या साहा, रितिका साहा, श्री सुजीत पाल एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा योग प्रस्तुत किया गया। सिद्धेश्वर साहा महाशय ने योग का प्रदर्शन भी किया. सिद्धेश्वर साहा महाशय के पूर्व छात्र विक्रमादित्य बर्मन ने अपनी छात्राओं द्वारा कराटे का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। वर्णाली साहा और उनकी मंडली ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर मेजो बाबू देबाशीष रॉय, दीपक रॉय और दिनहाटा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस पहल के लिए दिनहाटा पुलिस ने उनकी सराहना की.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मा


लदा डिवीजन कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और स्वच्छ और हरित वातावरण प्राप्त करने की दिशा में कई मोर्चों पर विविध प्रयास कर रहा है।

प्रदूषण से निपटने के लिए मालदा डिवीजन ने साहिबगंज जिले के बरहरवा, बाकुड़ी, सकरीगली, करमटोला, राजमहल, महाराजपुर, तालझारी, मिर्जाचौकी, तीनपहाड़ और साहेनगंज कुल 10 गुड्स शेड साइडिंग पर आवश्यक कार्रवाई की है। 

मालदा डिवीजन द्वारा साहिबगंज जिले के कुल 10 साइडिंग पर संचालन की सहमति (सीटीओ) देने के संबंध में पहले ही झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आवेदन दिया गया था.

हालाँकि, कुल 10 साइडिंग अर्थात बरहरवा, बाकुडी, सकरीगली, करमटोला, राजमहल, महाराजपुर, तालझारी, मिर्जाचौकी, तीनपहाड़ और साहिबगंज के C.T.O को 30.06.2025 तक की वैधता के साथ अनुमोदित किया गया है।

 इसके साथ ही वाटर मिस्ट फिक्स्ड और मूवेबल स्प्रिंकलर मशीन, 20 फीट ऊंची स्क्रीन दीवार और पीएम 10 जैसे मॉनिटरिंग उपकरण पहले ही चालू कर दिए गए थे और फ्यूजिटिव उत्सर्जन को दबाने और प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न साइडिंग पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। मालदा डिवीजन ने विकास की योजना बनाई है 

साइडिंग्स के चारों ओर हरित पट्टी। 

भविष्य में साहिबगंज जिले में कुल 10 अच्छे शेड होंगे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपनी स्थापना काल से अपना उद्देश्य छात्र-छात्राओं के हित के साथ राष्ट्र हित के लिए हर संभव कदम उठते आ रही है और अभाविप द्वारा पहल किए गए अनेकानेक कदम और सपना राष्ट्रीय स्तर पर क्रमबद्ध पूरा हो रहा है चाहे विद्यार्थी परिषद् के द्वारा उठाई गई आवाज धारा 370 हो या कश्मीर चलो या बांग्लादेशी गलियारा का निपटारा हो, या चाहे हो एक राष्ट्र, एक ध्वज,एक संविधान के तहत एक चुनावी प्रक्रिया जो पूरी होने जा रही है । आज भारत सरकार के द्वारा वन इलेक्शन कमिटी गठित की गई हैं और इस कमिटी के अध्यक्ष महामहिम पूर्व राष्ट्रपति महोदय रामनाथ कोविंद जी को मनोनीत किए जाने का हृदय से स्वागत करता हूं ।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रदीप कुमार झा ने ऐसे राष्ट्रहित में किए जाने वाले कार्य जिसमें धन, संपदा और समय की बर्बादी कम होगी और पठन-पाठन के साथ किसी भी परीक्षा वार्षिक हो या प्रतियोगिता परीक्षा में बाधा नहीं पहुंचेगी जिससे भारत आत्मनिर्भर होगा विकास कार्य में बाधा नहीं पहुंचेगी और भारत निकट *भविष्य में विश्व गुरु बन जाएगा* ।

एक राष्ट्र, एक ध्वज, एक संविधान के तहत एक चुनाव का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से अभिनंदन और स्वागत करता हूं।

प्रदीप कुमार झा

शिक्षक सह जिला प्रमुख बांका #अभाविप


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जब कालनागिनी नागिन ने एक घर से सर्प प्रेमी को बचाया तो दिनहाटा में सनसनी फैल गई।

पश्चिम बंगाल: तान्या चक्रवर्ती और ऋत्विक अदक नाम के दो सांप प्रेमियों ने शुक्रवार को दिनहाटा के वार्ड नंबर 3 में दिनहाटा नर्सिंग होम से सटे एक घर से सांप को बचाया।

 मालूम हो कि शुक्रवार की दोपहर दिनहाटा नर्सिंग होम से सटे इलाके के एक घर में उस घर के लोगों ने नागिनी सांप को देखा था. बाद में इसकी खबर दिनहाटा के सर्प प्रेमी तान्या चक्रवर्ती को दी गयी. वे मौके पर पहुंचे और सांप को बचाया। इस सांप को बचाने के बाद सर्प प्रेमी तान्या चक्रवर्ती ने कहा कि यह एक अर्ध-जहरीला सांप है, जिसका मतलब है कि इसके काटने से आमतौर पर लोगों की मौत नहीं होती है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि अगर सांप किसी के घर में घुस जाएं तो आम लोगों को उनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी अनावश्यक कारणों से सांप पर कार्बोलिक एसिड नहीं डालना चाहिए। इसके अलावा, कुछ लोग किसी के घर में सांप देखते ही सांप प्रेमियों को सूचित करने का प्रयास करेंगे। कभी भी अपनी जिम्मेदारी पर किनारे जाने की कोशिश न करें। क्योंकि किसी जहरीले सांप के काटने से आपके साथ दुर्घटना हो सकती है। इसलिए दुर्घटनाओं से सावधान रहें और अगर आपको सांप दिखे तो तुरंत आसपास के सांप प्रेमियों की मदद लें। अथवा पुलिस प्रशासन के माध्यम से वन विभागीय सहयोग वांछनीय है।सांपों को रेस्क्यू करने हेतु क्षेत्र नियंत्रण में आता है। हालाँकि, यह ज्ञात है कि कालनागिनी साँप को दो साँप प्रेमियों की मदद से बचाया गया था।


Read More»

thumbnail

Blue Eye India Private Limited, is an established name in the field of Tourism promotion and branding in India and actively engaged with organizing various Travel and Tourism exhibitions & events since 2000.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Blue Eye India Private Limited, is an established name in the field of Tourism promotion and branding in India and actively engaged with organizing various Travel and Tourism exhibitions & events since 2000.


Tourism Fair 2023, Mumbai has started from 1 to 3 September 2023, at Nehru Centre, Worli. Tourism Fair will showcase a variety of spheres such as beaches, Wildlife, Adventures, Culture and Heritage etc.

The travel mart was inaugurated by Sh. Vinay Kumar Rai, Director, Bihar Tourism as a Chief Guest, Mr. Hanumant K. Hede, Deputy Director, Maharashtra Tourism, in presence of Mr. Rahul Chaudhary from Madhya Pradesh Tourism Board as Guest in Honour, Mr. Uday Swargiary & Purna Deka from Bodoland Tourism as Guest in Honour, Mr. Ravi Shankar Upadhyay & Mr. Rahul Kumar Singh from Bihar Tourism as Guest in Honour, Mr. Rajan Parekh, Gen. Secretary from MTOA as a Guest in Honour and Mr. Subrata Bhowmick, Director, Blue Eye India Private Limited along with travel trade members.

We are organizing this event in different cities across India to boost the idea of Domestic Tourism among the travel enthusiastic and travel trade members. In these three days exhibition, we have Maharashtra Tourism as a Host State, Bihar Tourism as Diamond Sponsor, Madhya Pradesh Tourism Board as Tourism Board Partner and supported by Bodoland Tourism along with Travel Trade

Associations like IATO, ADTOI, IATTE, MTOA and ETAA.

Tourism Fair brings travel, tourism, hospitality, leisure and other related industries under one roof. Here in Tourism Fair the industry will interact with travel trade members, corporate buyers and the tour enthusiastics. The visitor profile is on a B2B &B2C format.

The event offer a range of holiday options before the festive seasons starts, and here one can have a look of exciting destinations on display added tremendous value to the holiday - seeking plans. We expect that tour lovers from al spheres of life wil definitely avail this opportunity and make this event a grand success &memorable too.

We are confident that this three days exhibition wil open up a new business horizon for further improvement of travel trade activities in the region and wil also help al the visitors to the fair, participating travel trade members &others associated with the industry to interact &exchange their views with each other in this unique platform for developing a strong business network amongst them.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top