सिद्धेश्वर साहा एडुकेयर एंड फाउंडेशन ऑफ दिनहाटा ने आज चौथा वार्षिक पुलिस दिवस मनाया।
पश्चिम बंगाल: इस दिन दिनहाटा पुलिस स्टेशन कॉन्फ्रेंस हॉल में योग, नृत्य, गायन और उच्चारण के साथ-साथ कराटे प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। हेमराज साहा ने गायन किया. गौरव साहा, सूर्या साहा, रितिका साहा, श्री सुजीत पाल एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा योग प्रस्तुत किया गया। सिद्धेश्वर साहा महाशय ने योग का प्रदर्शन भी किया. सिद्धेश्वर साहा महाशय के पूर्व छात्र विक्रमादित्य बर्मन ने अपनी छात्राओं द्वारा कराटे का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। वर्णाली साहा और उनकी मंडली ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर मेजो बाबू देबाशीष रॉय, दीपक रॉय और दिनहाटा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस पहल के लिए दिनहाटा पुलिस ने उनकी सराहना की.


0 comments: